Chhattisgarh Board Result : पिछले 5 सालों में कैसा रहा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

1 minute read
Chhattisgarh Board Result

Chhattisgarh Board Result : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 9 मई, 2024 को CGBSE 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा करेगा। क्लास 10वीं, 12वीं के लिए छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट आज दोपहर 12.30 बजे घोषित किए जाएंगे। जो स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in के माध्यम से अपने रिजल्ट को देख सकते हैं। 10वीं, 12वीं के नतीजे results.cg.nic.in और cg.results.nic.in पर भी चेक किए जा सकते हैं।

आपको बता दें की, हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट एग्जाम 1 मार्च से 23 मार्च 2024 तक राज्य भर के विभिन्न एग्जाम सेंटर पर आयोजित की गई थी। क्लास 10वीं या हाई स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम 2 मार्च से 21 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह 9:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की गई थी। इस बार राज्य भर में लगभग 8 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए हैं। 

रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स 2019 से लेकर 2023 तक कब जारी हुए एग्जाम और कितना रहा पास प्रतिशत सभी की जानकारी इस ब्लॉग में देख सकेंगे। 

CGBSE Board 5 सालों में कब जारी हुए रिजल्ट

स्टूडेंट्स नीचे दी गई टेबल से 10वीं के 5 वर्षों के रिजल्ट को चेक कर सकते हैं-

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी होने का समय 
202309 मई 2024
202310 मई, 2023
202214 मई, 2022 
202125 जुलाई, 2021
202023 जून 2020
201910 मई 2019

CGBSE Chhattisgarh 10वीं, 12वीं का पास प्रतिशत

छात्र 2019 से 2023 तक के पास प्रतिशत को नीचे दी गई टेबल से चेक कर सकते है-

10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा पास प्रतिशत 
202375 प्रतिशत (10वीं) / 75.9 प्रतिशत (12वीं)
202298.67 प्रतिशत (10वीं) / 79.30 प्रतिशत (12वीं)
2021— (10वीं) / 97.43 प्रतिशत (12वीं)
202073.62 प्रतिशत (10वीं) / 78.59 प्रतिशत (12वीं)
201968.20 प्रतिशत (10वीं)/ 78.43 प्रतिशत (12वीं)

CGBSE रिजल्ट चेक करने की ऑफिशियल वेबसाइट 

स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट को छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट नीचे दी गईं वेबसाइट्स पर जाकर डायरेक्ट देखें।

  • cgbse.nic.in
  • results.cg.nic.in
  • education. Indianexpress.com

ये भी पढ़ें :

उम्मीद है आप सभी को CG Board 10th 12th Result 2024 Link से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*