चादर तानकर सोना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Chadar taan kar sona muhavare ka arth) ‘निश्चिंत होकर सोना’ या ‘बेपरवाह होकर सोना’ होता है। जब कोई व्यक्ति बहुत निश्चिंत होकर सो जाता है और उसे आसपास की किसी भी गतिविधि की खबर नहीं रहती तब चादर तानकर सोना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘चादर तानकर सोना मुहावरे का अर्थ’ (Chadar taan kar sona muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
चादर तानकर सोना मुहावरे का अर्थ क्या है?
चादर तानकर सोना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Chadar taan kar sona muhavare ka arth) ‘निश्चिंत होकर सोना’ या ‘बेपरवाह होकर सोना’ होता है।
चादर तानकर सोना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
चादर तानकर सोना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- सोहन रोजाना कार्यालय से आने के बाद चादर तानकर सो जाता है।
- परीक्षा समाप्त होने के बाद वह चादर तानकर सो गया।
- राजेश अपना वादा पूरा करने के बाद चादर तानकर सो गया।
- अंशुल अपनी ट्रेनिंग कंप्लीट करने के बाद चादर तानकर सो जाता है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, चादर तानकर सोना मुहावरे का अर्थ (Chadar taan kar sona muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।