Central Bank of India Syllabus 2024 : सेंट्रल बैंक अपरेंटिस सिलेबस 2024 और परीक्षा पैटर्न 

1 minute read
Central Bank of India Syllabus

Central Bank of India Syllabus 2024 : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 3000 उम्मीदवारों की भर्ती की नोटिफिकेशन के साथ सेंट्रल बैंक अपरेंटिस सिलेबस 2024 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार सेंट्रल बैंक अपरेंटिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस परीक्षा के सिलेबस की जानकारी होनी चाहिए। ताकि परीक्षा तिथि से पहले सभी उम्मीदवार सेंट्रल बैंक अपरेंटिस सिलेबस 2024 की तैयारी पूरी तरह से कर लें। 

इस ब्लॉग में उम्मीदवारों के लिए सेंट्रल बैंक अपरेंटिस सिलेबस 2024 (Central Bank Of India Apprentice Syllabus 2024) और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी दी गई है। इसलिए ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। 

संचालन निकायसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 
परीक्षा का लेवलराष्ट्रीय स्तर
पोस्ट का नामअप्रेंटिस
परीक्षा का माध्यमऑनलाइन
परीक्षा का समय120 मिनट (अनुमानित)
कुल वैकेंसी3000 (अस्थायी)
योग्यताकिसी भी विषय में ग्रेजुएशन
मासिक स्टाइपेंड₹15,000
ऑफिशियल वेबसाइटwww.centralbankofindia.co.in

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस परीक्षा क्या है?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपरेंटिस पदों पर कुल 3000 उम्मीदवारों की भर्ती करने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी किया है। वहीं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस परीक्षा विभिन्न शाखाओं में अपरेंटिस की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। ध्यान दें कि योग्य उम्मीदवारों के पास बैचलर की डिग्री होनी अनिवार्य है।

इस परीक्षा की चयन प्रक्रिया में रीजनिंग, अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और बैंकिंग रिलेटेड विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा के बाद में स्थानीय लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी वेरिफिकेशन होता है। सफल उम्मीदवारों को ₹15,000 के मासिक स्टाइपेंड के साथ 12 महीने के लिए नियुक्त किया जाता है। यह पहल बैंकिंग के क्षेत्र में युवाओं को बैंकिंग संचालन में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें- DSSSB Assistant Teacher Nursery Syllabus 2024 : डीएसएसएसबी सहायक शिक्षक पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस विषयवार सिलेबस – Central Bank Of India Apprentice Syllabus 2024

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस विषयवार सिलेबस नीचे दिया गया है:-

Central Bank of India Syllabus 2024 : क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 

  • नंबर सीरीज 
  • टाइम, स्पीड एंड डिस्टेंस 
  • डाटा इंटरप्रेटेशन 
  • एवरेज
  • सिंपल इंट्रेस्ट एंड कंपाउंड इंटरेस्ट 
  • वॉल्यूम एंड सर्फेस एरिया
  • परसेंटेज
  • रेश्यो 
  • परम्यूटेशन एंड कांबिनेशन
  • हाइट एंड डिस्टेंस
  • अलजेब्रा
  • ट्रिग्नोमेट्री
  • प्रोबेबिलिटी
  • प्रॉफिट एंड लॉस 
  • मेंसुरेशन

Central Bank of India Syllabus 2024 : जनरल इंग्लिश

  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Spotting Errors
  • Sentence Improvement
  • Sentence Correction
  • Para Jumbles
  • Fill in the Blanks
  • Para/ Sentence Completion
  • Phrasal Verbs
  • Synonyms & antonyms
  • One-word substitution
  • Idioms and phrases

Central Bank of India Syllabus 2024 : रीजनिंग एबिलिटी  

  • लॉजिकल रीजनिंग
  • कोडिंग एंड डिकोडिंग
  • ब्लड रिलेशन 
  • अल्फान्यूमेरिक सीरीज
  • अल्फाबैटिक सीरीज
  • ऑर्डर एंड रैंकिंग
  • डाटा सफिशिएंसी 
  • कोडेड इनेक्वालिटीज
  • डायरेक्शन सेंस टेस्ट
  • सीटिंग अरेंजमेंट 
  • पज़्जल 
  • टेबुलेशन
  • सिलोज़िज्म 
  • इनपुट-आउटपुट 

Central Bank of India Syllabus 2024 : कंप्यूटर नॉलेज 

  • हिस्ट्री ऑफ कंप्यूटर्स 
  • फंडामेंटल्स ऑफ कंप्यूटर 
  • कंप्यूटर नेटवर्क
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 
  • इनपुट एंड आउटपुट डिवाइसेज 
  • कंपोनेंट्स ऑफ कंप्यूटर
  • कंप्यूटर स्टोरेज डिवाइसेज
  • इंटरनेट
  • ओएसआई मॉडल

Central Bank of India Syllabus 2024 : बेसिक इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स 

  • बेसिक रिटेल लायबिलिटी प्रोडक्ट्स
  • बेसिक रिटेल एसेट प्रोडक्ट्स
  • बेसिक इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स
  • बेसिक इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस एग्जाम पैटर्न

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है:

सब्जेक्टएग्जाम ड्यूरेशन
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश, रीजनिंग एप्टीट्यूड, कंप्यूटर नॉलेज एडमिट कार्ड के साथ जारी किया जाएगा
बेसिक रिटेल लायबिलिटी प्रोडक्ट्स
बेसिक रिटेल एसेट प्रोडक्ट्स
बेसिक इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स
बेसिक इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस तैयारी के लिए कुछ बेस्ट बुक्स 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ बेस्ट बुक्स की सूची यहां दी गई हैं:- 

बुक का नामराइटरयहां से खरीदें
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड ओसवाल एडिटोरियल बोर्डयहां से खरीदें
मैजिकल बुक ऑन क्विकर मैथ्सएम टायर, के कुंदनयहां से खरीदें
ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश एस पी बक्शी यहां से खरीदें
एनालिटिकल रीजनिंगएमके पांडेयहां से खरीदें
कंप्यूटर नॉलेज शिक्षा अग्रवालयहां से खरीदें

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस परीक्षा की तैयारी के लिए यहाँ कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दी गई है:-

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस परीक्षा के सिलेबस का पूरी तरह से रिव्यूर करें और उन विषयों को प्राथमिकता दें जो अधिक महत्वपूर्ण हैं।  
  • नियमित पढ़ाई के लिए अपना एक स्टडी प्लान बनाएं और उसका रोजना पालन करें। 
  • जब भी आप चुनौतीपूर्ण अवधारणाओं का सामना करते हैं तो शिक्षकों या साथियों से मदद लेने में संकोच न करें। 
  • सिलेबस कवर होने के बाद रिविजन करें। 
  • उन क्षेत्रों का पता लगाएं जिनमें आप कमजोर हैं तथा उनकी अच्छे से तैयारी करें। 
  • अपनी परीक्षा की तैयारी के दौरान आत्मविश्वासी बने रहें, विशेषकर अंतिम दिनों में तथा परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी तैयारी पर भरोसा रखें।

संबंधित आर्टिकल 

UTET Syllabus 2024 : उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सिलेबस और पैटर्नRPSC RAS Syllabus : राज्य सिविल सेवा परीक्षा का पूर्ण सिलेबस
LIC ADO Exam Syllabus: अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर परीक्षा का संपूर्ण सिलेबस Bihar Police Constable Syllabus : बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का संपूर्ण सिलेबस
REET परीक्षा की पूरी जानकारी लें यहां

FAQs 

सेंट्रल बैंक अपरेंटिस सिलेबस 2024 क्या है?

सीबीआई अपरेंटिस परीक्षा पाठ्यक्रम में मात्रात्मक योग्यता, सामान्य अंग्रेजी, तर्क क्षमता और कंप्यूटर ज्ञान जैसे विषय शामिल हैं।

आशा हैं कि आपको इस ब्लाॅग में सेंट्रल बैंक अपरेंटिस सिलेबस 2024 (Cbi Syllabus in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*