चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के बीएड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं। छात्र चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट ccsuniversity.ac.in पर जाकर रिज़ल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
यूनिवर्सिटी ने कुछ कॉलेजों का रिज़ल्ट रोका
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने बीएड के लगभग 35 हज़ार छात्रों का रिज़ल्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने फिलहाल 51 कॉलेजों का बीएड का रिज़ल्ट रोक दिया है। इसमें बीएड द्वितीय वर्ष कॉलेज कोड- 141, 203, 252,258,364, 368, 419, 435, 438, 441, 446, 469, 513, 517, 521, 522, 534, 535, 539, 540, 545, 555, 556, 577, 589, 597, 598, 702, 705, 725, 785, 786, 811,813, 877, 913, 915, 975, 975, 983, 1019, 1027, 1050, 1061, 1065, 1098, 1099, 1141, 1186 के आंतरिक व प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक प्राप्त नहीं होने के कारण परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए जा रहे हैं।”
ऐसे करें रिज़ल्ट डाउनलोड
- सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर जाएं।
- अब एग्जाम सेक्शन में जाएं।
- अब रिज़ल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
- वहां उपलब्ध “सम/सम सेमेस्टर परिणाम 2021 और 2022” विकल्प पर क्लिक करें।
- रोल नंबर दर्ज करें और रिज़ल्ट पर क्लिक करें।
- अब रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले होने लगेगा।
- छात्र चाहे तो भविष्य के लिए रिज़ल्ट को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकलकर रख सकते हैं।
ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।