CBSE Revaluation 2024 Class 12 Link : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 13 मई को सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद कंपार्टमेंट परीक्षा के फॉर्म 17 मई को जारी किया गया था। इस बार इस साल 14,26,420 स्टूडेंट्स ने 87.98% के साथ एग्जाम को पास किया है। वहीं 1,22,170 छात्रों को कंपार्टमेंट में रखा गया है।
वहीं क्लास 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए वेरिफिकेशन विंडो 20 मई से 24 मई तक ओपन रहेंगी। छात्रों को आवेदन करने से पहले हर सब्जेक्ट के लिए 500 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक कंपार्टमेंट परीक्षा के फॉर्म को सबमिट नहीं किया है, वे 21 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक इस बार CBSE Board Exam में भारत और विदेशों के 26 देशों के 82 सब्जेक्ट के लिए 25,726 स्कूलों के 22,81,225 स्टूडेंट्स ने CBSE 10th Exam के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और इन छात्रों द्वारा पेश किए गए विषयों के अनुसार, लगभग 1,48,27,963 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था।” सीबीएसई द्वारा जारी आधिकारिक सूचना।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- मार्क्स वेरिफिकेशन: 17 मई से 21 मई (प्रति विषय 500 रुपये)
- मूल्यांकित आंसर शीट की फोटोकॉपी प्राप्त करना : 1 जून से 2 जून (प्रति विषय 700 रुपये)
- रेवलुएशन आंसर : 6 जून से 7 जून (प्रति प्रश्न 100 रुपये)
- कंपार्टमेंट परीक्षा : जुलाई (संभावित)
CBSE 12 Result Verification 2024 Click Here
CBSE 12 Result Verification 2024 Notification Pdf
सीबीएसई कक्षा 12 के लिए पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कैसे करें
- चरण 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं ।
- चरण 2: ‘एग्जाम/स्टूडेंट्स’ ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर ‘पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करें’ विकल्प चुनें।
- चरण 3: आवेदन पत्र एक नई विंडो में दिखाई देगा, मांगी गई जरुरी जानकारी भरें।
- चरण 4: दिए गए निर्देशों के अनुसार फॉर्म पूरा करें।
- चरण 5: ‘सबमिट’ पर क्लिक करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- चरण 6: आगे की प्रक्रिया के लिए एक प्रिंट डाउनलोड कर लें।
ये भी पढ़ें :
- CBSE Class 12 Result Verification : कम नंबर से न हो परेशान जल्द भरें ये फॉर्म
- CBSE Board : 5 साल में कैसा रहे 10वीं, 12वीं के नतीजे, यहां देखें
- CBSE Full Form in Hindi : सीबीएसई का फुल फॉर्म क्या है?
- CBSE Board Result 2024 : 10वीं-12वीं के रिजल्ट इस दिन हो सकते हैं जारी
- CBSE English Sample Paper Class 10 Pre Board : सीबीएसई क्लास 10th इंग्लिश प्री बोर्ड एग्जाम की क्वेश्चन पेपर देखें यहां
- CBSE 10th, 12th Compartment Exam 2024 : सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा कब होगी जानें यहां
उम्मीद है आप सभी को CBSE Revaluation 2024 Class 12 Link से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।