CBSE Special Facilities For CwSN Student: सीबीएसई 2025 बोर्ड परीक्षा में मिलेगी विशेष सुविधा, इन छात्रों को होगा फायदा

1 minute read
CBSE Special Facilities For CwSN Student (1)

CBSE Special Facilities For CwSN Student: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। उम्मीद है कि इस बार 40 लाख से अधिक छात्र बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। परीक्षा में कई सीडब्ल्यूएसएन (Children with Special Needs) स्टूडेंट्स भी शामिल होंगे और इन स्टूडेंट्स के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एक अधिसूचना जारी की है।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, 2025 में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) के लिए विशेष प्रावधानों के बारे में बोर्ड की ओर से बताया गया है कि स्कूल अब पात्र छात्रों की ओर से सीबीएसई के वेब पोर्टल के माध्यम से ऐसी सुविधाओं के लिए अनुरोध प्रस्तुत कर सकते हैं, जैसा कि पिछले वर्षों में किया गया था। 

स्कूलों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके परीक्षा संगम पोर्टल में लॉग इन करना होगा, जहाँ वे LOC डेटा में दर्ज CWSN छात्रों की सूची तक पहुँच सकते हैं। पोर्टल पर प्रत्येक छात्र के लिए उनकी विशिष्ट विकलांगता (specific disabilities) के आधार पर उपलब्ध सुविधाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। 

CBSE Special Facilities For CwSN Student Notification

स्कूलों को करना होगा आवेदन

बता दें कि इसके लिए स्कूल को आवेदन करना होगा, ताकि CwSN छात्रों को सुविधाएं मिल सकती है। स्कूल आवश्यक सुविधाओं का चयन कर सकते हैं, जिसका उल्लेख छात्रों के एडमिट कार्ड पर किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि परीक्षा केंद्र बिना किसी असुविधा के आवश्यक व्यवस्थाएं प्रदान कर सकें। स्कूलों को समय-सीमा का पालन करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि किसी भी परिस्थिति में कार्यक्रम को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare: 2025 बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनने के लिए ऐसे करें तैयारी

18 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 तक ओपन है सबमिशन विंडो (CBSE Special Facilities For CwSN Student)

इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए, स्कूलों को पोर्टल पर आवश्यक विवरण और दस्तावेज अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। CBSE Special Facilities For CwSN Student के लिए सबमिशन विंडो 18 दिसंबर से 28 दिसंबर, 2024 तक ओपन है। सीबीएसई को सीधे किए गए किसी भी पूर्व ऑफ़लाइन अनुरोध या सबमिशन को भी इस समय सीमा के दौरान अपलोड किया जाना चाहिए, क्योंकि सीबीएसई ऑफ़लाइन या देर से किए गए सबमिशन को स्वीकार नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री संग परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस दिन से पहले करना होगा आवेदन

CBSE Special Facilities For CwSN Students क्या है?

CBSE Special Facilities For CwSN Students: सीबीएसई विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्लूएसएन) के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान करता है, जिसमें परीक्षा के लिए अतिरिक्त समय, परीक्षा लिखने के लिए एक लेखक, सहायक उपकरण और संशोधित प्रश्न पत्र शामिल हैं। स्कूल समावेशी शिक्षण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए ब्रेल सामग्री, सांकेतिक भाषा दुभाषिए और एक शांत कमरे जैसी सहायता भी प्रदान कर सकते हैं।

संबंधित ब्लाॅग्स

CBSE Board Time Table 2025 Class 12: सीबीएसई बोर्ड 12th एग्जाम की डेटशीट देखें यहां एक क्लिक मेंCBSE Board Time Table 2025 Class 10: सीबीएसई बोर्ड 10th एग्जाम डेटशीट का पूरा शेड्यूल जारी, यहां देखे
UP Board Exam 2024 : 55 लाख से अधिक छात्रों ने किया 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन, जानें किस माह में होगी परीक्षाCBSE Board Exam 2024 : 10वीं, 12वीं के प्राइवेट फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू, जानें कब होगी परीक्षा
UP Board Exam 2024 Date : 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का टाइम टेबल कब होगा जारी, एक क्लीक में लें UP Board एग्जाम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी Bihar Board 10th Exam Form 2024 Online Update STM : लाखों छात्रों का इंतजार खत्म, बिहार बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं परीक्षा फॉर्म
JAC Jharkhand Class 10th Date Sheet : जारी हुई झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कक्षा 10वीं की डेटशीट, यहां लें पूरी अपडेRajasthan RBSE Class 10th and 12th Exam Date : बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं की तारीखें, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
MP Board 10th Exam 2024 : मध्य प्रदेश दसवीं बोर्ड एग्जाम 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न(English Subject)CBSE Board Practical : बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम की डेटशीट, यहां लें पूरी अपडेट

उम्मीद है कि आप सभी को CBSE Special Facilities For CwSN Student से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*