CBSE Board Exam 2024 : 10वीं, 12वीं के प्राइवेट फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू, जानें कब होगी परीक्षा

1 minute read
CBSE Board Exam 2024
CBSE Board Exam 2024

CBSE 10th Exam Date 2024 : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) क्लास 10th और 12th के प्राइवेट (Private) अभ्यर्थियों के लिए सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू है। आवेदन प्रक्रिया को अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से पूरा कर सकते हैं। इच्छुक स्टूडेंट्स जो परीक्षा की तैयारी लगे हुए हैं, और कर रहे हैं परीक्षा की तिथियों का बेसब्री से इंतजार। उनके लिए यहां सारी जानकारी उपलब्ध है। इस ब्लॉग को अभ्यर्थी पूरा पढ़ कर CBSE 10th 12th Exam Date 2024 की सम्पूर्ण जानकारी लें। 

कब तक कर सकते हैं शुल्क का भुगतान

स्टूडेंट्स 11 अक्तूबर तक बिना विलंब शुल्क के अपने परीक्षा फॉर्म को भर सकते हैं। इसके आलावा अभ्यर्थी 12 से 19 अक्तूबर के बीच तक भी आवेदन पत्र को जमा कर सकते हैं, परन्तु इसके लिए अभ्यर्थियों को विलंब शुल्क के रूप में 2,000 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा। CBSE के अनुसार रजिस्ट्रेशन के लिए खुली विंडो को 19 अक्तूबर, 2023 तक बंद कर दिया जाएगा।

फरवरी में होनी है परीक्षा

स्टूडेंट्स की सीबीएसई मुख्य बोर्ड परीक्षा 2024 के साथ ही फरवरी से अप्रैल माह में प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए भी Board Exam को आयोजित करने की संभावना है। सभी छात्रों के लिए ध्यान देने की बात यह है, कि स्टूडेंट्स समय रहते परीक्षा फॉर्म भरकर सबमिट कर दें। बता दें कि भारत और नेपाल के स्टूडेंट्स के लिए 5 सब्जेक्ट के 5,000 रुपये तथा बाकी के लिए 10,000 परीक्षा शुल्क के रूप में जमा करने होंगे। एक से ज्यादा विषयों के लिए भारतीय छात्रों को प्रति सब्जेक्ट 300 और नेपाली स्टूडेंट्स को 1,000  तथा अन्य छात्रों को 2,000 रुपये प्रति विषय के अनुसार शुल्क देने होंगे। 

उम्मीद है आप सभी को CBSE 10th Exam Date 2024 से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*