Bihar Board Exam 2024 : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), पटना ने क्लास 10वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई है और परीक्षा केंद्र को लेकर एक घोषणा की गई है। जो छात्र परीक्षा केंद्र पर जबरदस्ती एवं अवैध रूप से प्रवेश करेगा, उसे दो साल के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।
बीएसईबी द्वारा छात्रों को देर से परीक्षा केंद्र में पहुंचने और जबरदस्ती के साथ घुसने की कोशिश करने पर या दीवारों से कूदने समेत गंभीर परिणामों के बारे में चेतावनी दी गई है। BSEB ने साफ कहा है कि इस तरह के व्यवहार को आपराधिक माना जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप निलंबन और प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की जाएगी।
बोर्ड द्वारा इसकी सूचना सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर दी गई है।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) क्लास 10वीं परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जा रही है। ये एग्जाम सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं। छात्रों को यह सुनिश्चित किया जाता है की वह परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचें।
बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा पहली पाली में 09:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली में 02:00 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को पहली पाली के लिए छात्र सुबह 09:00 बजे से और दूसरी पाली के स्टूडेंट्स दोपहर 01:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर पाएंगे। निर्धारित समय के इसके पश्चात् आनेवाले परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर में एंट्री करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
छात्रों बीएसईबी दिशानिर्देश के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें :
उम्मीद है आपको Bihar Board Exam 2024 से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही लेटेस्ट बोर्ड एग्जाम अपडेट की जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहे।