Bihar STET Admit Card 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार सेकंड्री टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बिहार STET 2024 पेपर 2 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड BSEB की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार STET 2024 एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को पासवर्ड के रूप में अपनी जन्मतिथि को दर्ज करना अनिवार्य होगा, साथ ही उम्मीदवारों को यूज़र आईडी के रूप में अपने एप्लीकेशन नंबर का उपयोग करना होगा।
यह भी पढ़ें : स्कूल असेंबली के लिए 6 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां
क्या है BSEB की एडवाइजरी?
BSEB की एडवाइजरी के अनुसार, “इंटरनेट का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की क्षमता कई कारकों पर निर्भर करती है, जिसमें इंटरनेट की गति और एक ही समय में कार्ड डाउनलोड करने का प्रयास करने वाले आवेदकों की संख्या शामिल है। परिणामस्वरूप, यदि आप तुरंत एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ हैं, तो पांच मिनट में या दिन के उस समय पुनः प्रयास करें जब ट्रैफ़िक कम हो।
Bihar STET Admit Card 2024: ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार Bihar STET Admit Card 2024 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं;
- सबसे पहले BSEB की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
- फिर होमपेज पर ‘Bihar STET Admit Card 2024’ का यूआरएल ढूंढकर उस पर क्लिक करें।
- अब अपनी जन्मतिथि और एप्लीकेशन नंबर सहित अपनी लॉगिन इंफॉर्मेशन को दर्ज करें।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर Bihar STET Admit Card 2024 दिखाई देगा।
- अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, फिर अपने रिकॉर्ड के लिए इसका प्रिंट आउट करवा लें।
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड लाना आवश्यक है। एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी, गौरतलब है कि एडमिट कार्ड का उद्देश्य उम्मीदवार की पहचान की पुष्टि करना और यह गारंटी देना है कि वे ही परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 06 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)
इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।