10वीं-12वीं परीक्षा के टाॅप 120 स्टूडेंट्स को सम्मानित करेगी बिहार बोर्ड परीक्षा समिति, जानें कितना मिलेगा कैश प्राइज?

1 minute read
Bihar Board Examination Committee 10th-12th exam ke top 120 students ko sammanit karegi

बिहार बोर्ड परीक्षा समिति (BSEB) ने भारत के पहले राष्ट्रपति डाॅ. राजेंद्र प्रसाद की जयंति के अवसर पर मेधा दिवस का आयोजन करने का फैसला किया है। इस दिन की शुरुआत बिहार बोर्ड में 2023 की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में टाॅप 120 स्टूडेंट्स को सम्मानित करने के लिए की गई है। 

इस दिन सम्मानित होने वाले स्टूडेंट्स को सब्जेक्ट और कैटेगरी के हिसाब से डिवाइड किया गया है। 12वीं के 3 सबजेक्ट्स में टॉप 6 स्टूडेंट्स को और 10 के टॉप-10 में 90 स्टूडेंट्स, 12वीं साइंस में टॉप 6 में 9, कॉमर्स में टॉप 6 में 13 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाएगा।

वार्षिक मैट्रिक और इंटर (काॅमर्स, आर्ट्स और साइंस) एग्जाम में प्रथम आने वाले छात्रों को INR 1 लाख का इनाम मिलेगा, जबकि दूसरे स्थान पर आने वाले प्रत्येक छात्र को INR 75,000 मिलेंगे, जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रत्येक विजेता को INR 50,000 मिलेंगे। 

इसके अलावा प्रत्येक विजेता को एक लैपटॉप, किंडल ई-रीडर, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Bihar Board Exam Date 2024: 19 फ़रवरी से शुरू हो रहे हैं 10वीं और 12वीं के एग्जाम, जानें पूरा मॉर्निंग और इवनिंग शिफ्ट का टाइमटेबल

चौथे और छठे स्थान पर आने वाले छात्र भी होंगे सम्मानित

इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में चौथे और छठे स्थान पर आने वाले छात्रों को INR 15,000, एक लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र (citation) और मेडल मिलेगा। इसी तरह मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 में 4-10 स्थान लाने वाले छात्रों को INR 10,000, एक लैपटॉप व प्रशस्ति पत्र और मेडल मिलेगा।

परीक्षा के सफल आयोजन पर होगा सम्मान

इसके अलावा 2023 में इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले राज्य भर के जिला अधिकारियों और जिला शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन भी 2024 में फरवरी से मार्च के बीच होने वाला है। 

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*