जानें भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान कौन थे?

1 minute read
जानें भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान कौन थे?
जानें भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान कौन थे?

हर वो खिलाड़ी जो क्रिकेट को अपने देश के लिए खेलता है उसके लिए मैच में जीत हासिल करना गर्व की बात होती है, लेकिन भारतीय टीम में कई खिलाड़ी हैं, जिनको हम आज भी याद करते हैं। कई वर्षों के बाद भी इन खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट का हीरो माना जाता है। वनडे वर्ल्ड कप में कपिल देव ने पहली बार ट्राफी उठाई और दूसरी बार महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम को विजेता बनाया था, लेकिन अगर इतिहास की बात करें तो हमें सबसे पहले टेस्ट का कप्तान मिला था। इसलिए इस ब्लाॅग में भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान जानेंगे। 

भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान कौन थे?

कोट्टारी कनकैया नायडू, जिन्हें सीके के नाम से भी जाना जाता है, टेस्ट मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्तान थे। नायडू ने इंग्लैंड के साथ अपने पहले टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की थी। यह 1932 में लॉर्ड्स में हुआ था, जब क्षेत्ररक्षण के दौरान हाथ में लगी दर्दनाक चोट के बावजूद, नायडू ने पहली पारी में 40 रन का बड़ा स्कोर बनाया था।

सीके नायडू ने 1958 तक हमेशा से फर्स्ट- क्लास का क्रिकेट खेला और 1963 में 68 साल की आयु में उन्होंने अंतिम बार वापसी की थी। 1923 में होल्कर के रूलर ने नायडू को इंदौर में बुलाया और होल्कर की सेना में कर्नल का सम्मान देते हुए उन्हें अपनी सेना में कैप्टन बना दिया था।

भारतीय टेस्ट टीम क्रिकेट के कप्तान

भारतीय टेस्ट क्रिकेट में 22 अगस्त 2016 के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक 499 टेस्ट मैच खेले हैं,  जिसमें कुल 32 कप्तान रह चुके है। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तानों की लिस्ट इस प्रकार हैः

कप्तान के नाम वर्ष
सी॰ के॰ नायडू1932- 1933/4
महाराजकुमार विजयनगरम1936 
इफ्तिखार अली ख़ान पटौदी1946
लाला अमरनाथ1947/8, 1948/9, 1952/3
विजय हजारे1951/2, 1952, 1952/3
विनू मांकड1954/5, 1958/9
दत्ता गायकवाड़1959
गुलाबराय रामचंद1959/60
मंसूर अली ख़ान पटौदी1961/2, 1963/4, 1964/5, 1964/5, 1966/7, 1967, 1967/8, 1967/8, 1969/70, 1969/70, 1974/5
अजीत वाडेकर1970/1, 1971, 1972/3, 1974
बिशन सिंह बेदी1975/6, 1975/6, 1976/7, 1976/7, 1977/8, 1978/9
कपिल देव1982/3, 1983/4, 1983/4,1985, 1985/6, 1986, 1986/7, 1986/7, 1986/7
दिलीप वेंगसरकर1987/8, 1988/9, 1988/9
कृष्णमाचारी श्रीकांत 1989/90
मोहम्मद अजहरुद्दीन1989/90, 1990, 1990/1, 1991/2, 1992/3,1992/3, 1992/3, 1992/3, 1993, 1993/4, 1993/4, 1994/5, 1995/6, 1996, 1997/8, 1998/9, 1998/9, 1998/9, 1998/9, 1998/9
सचिन तेंदुलकर1996/7, 1996/7, 1996/7, 1996/7, 1997, 1997/8, 1999/2000, 1999/2000, 1999/2000
अनिल कुंबले2007, 2007/8, 2008

संबंधित आर्टिकल्स

2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?भारतीय क्रिकेट टीम का नया कप्तान कौन है?
2023 वर्ल्ड कप टीम लिस्ट में शामिल है
10 कप्तानों का स्क्वाड
बीसीसीआई का पूरा नाम क्या है?
ऑस्ट्रेलिया कितनी बार वर्ल्ड कप जीता है?2024 विश्व कप कब शुरू होगा?
2024 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?2023 World Cup: भारत ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?
इंग्लैंड ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?ODI वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों की लिस्ट 

FAQ 

भारत का प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान कौन था?

सी. के. नायडू थे। 

भारत का पहला क्रिकेट खिलाड़ी कौन है?

अमर सिंह भारत का पहला क्रिकेट खिलाड़ी है?

भारत का सबसे बड़ा क्रिकेटर कौन था?

सचिन रमेश तेंडुलकर 

T20 क्रिकेट प्रारूप में भारत के प्रथम कप्तान कौन थे?

वीरेंद्र सहवाग 

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान कौन थे? के बारे में जानकारी हो गई होगी। इसी तरह के स्पोर्ट्स जीके से जुड़े अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*