सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री विनय क्वात्रा की जगह अगले विदेश सचिव का पद संभालेंगे। शुक्रवार को जारी कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया, “कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 15 जुलाई से विदेश सचिव के पद पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में डिप्टी एनएसए मिस्री की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।”
कौन हैं विक्रम मिस्त्री?
1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी (IFS), विक्रम मिस्री ने तीन प्रधानमंत्रियों: नरेंद्र मोदी, मनमोहन सिंह और इंद्र कुमार गुजराल के निजी सचिव के रूप में कार्य किया है।
यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 29 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)
चीनी मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं विक्रम मिस्त्री
विक्रम मिस्त्री चीनी मामलों के विशेषज्ञ भी माने जाते हैंI भारतीय राजदूत के रूप में उनकी आख़िरी पोस्टिंग 2019 से लेकर 2021 के बीच चीन के बीजिंग में थीI उन्होंने गलवान मुद्दे पर भारत का पक्ष बहुत ही अच्छे से प्रस्तुत किया थाI मिस्त्री इस समय भारत के सबसे अनुभवी चीनी मामलों के आईएफएस अधिकारी माने जाते हैंI
यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (30 June) : स्कूल असेंबली के लिए 30 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां
दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं विक्रम मिस्त्री
वर्ष 1967 में कश्मीर में जन्मे विक्रम मिस्त्री ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज से इतिहास में ग्रेजुएशन किया हैI इसके बाद उन्होंने जमशेदपुर के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल XLRI से एमबीए की डिग्री प्राप्त कीI
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।