Behaviour Psychology Facts in Hindi : व्यवहार मनोविज्ञान से जुड़े कुछ अनोखे तथ्य

1 minute read
Behaviour Psychology Facts in Hindi
व्यवहार मनोविज्ञान से जुड़े कुछ अनोखे तथ्य

क्या आप जानते है मनोविज्ञान के अनुसार खुश लोगों के बीच रहना आपको और अधिक खुश बनाता है। व्यवहार मनोविज्ञान एक ऐसा मनोविज्ञान है जिसमें व्यक्ति के व्यवहार को पढ़ा और समझा जाता है। मनोविज्ञान में स्टूडेंट्स, मानव व्यवहार आनुवंशिक कारणों, संस्कृति और व्यक्तिगत मूल्यों और दृष्टिकोण जैसे कई कारकों के बारे में पढ़ते हैं। व्यवहार मनोविज्ञान (Behaviour Psychology) से जुड़े तथ्य प्रतियोगी या मनोविज्ञान से जुड़ी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इस ब्लॉग में आप व्यवहार मनोविज्ञान यानि Behaviour Psychology Facts in Hindi के बारे में जानेंगे।

स्टूडेंट्स के लिए Behaviour Psychology Facts in Hindi

व्यवहार से जुड़े कुछ अनोखे तथ्य इस प्रकार है :

  1. एक औसत व्यक्ति का दिमाग 30% समय भटकता रहता है। 
  2. मरने से पहले 7 मिनट की गतिविधि के दौरान, मनुष्य अपनी यादों को सपने की तरह देखता है। 
  3. मनुष्य का दिमाग एक नकारात्मत सोच को खत्म करने के लिए पांच सकारात्मक सोच को सोचता है। 
  4. जब कुछ गलत होता है तो ज्यादातर लोग उसके लिए किसी और को जिम्मेदार मानता है। 
  5. दुनिया में 18 से 33 वर्ष की आयु के लोगों में अवसाद का प्रतिशत सबसे अधिक है। 
  6. एक नकारात्मक बात सभी सकारात्मक सोच को खत्म कर देती है। 
  7. अगर मनुष्य सो रहा हो और उसे कोई घूरे तो उसका दिमाग यह पढ़ सकता है। 
  8. मुस्कुराना हमारे शरीर का तनाव कम करता है। 
  9. कुछ लोग अपना जीवन ऐसे जीते है जैसे की वो किसी रियलिटी टेलीविज़न शो में हो। 
  10. खुश लोगो के बीच रहना आपको और अधिक खुश बनाता है। 
  11. अकेलापन आपकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। 
  12. लोग अक्सर अपने बनाए गए भोजन की तुलना में दूसरे के बनाए गए भोजन को अधिक स्वादिष्ट मानते है। 
  13. अस्वीकृति मनुष्य के मस्तिष्क को पीड़ा पहुँचती है। 
  14. जब व्यक्ति एक दूसरे को गले लगाता है तो उसे आराम और तरोताज़ा महसूस होता है। 
  15. दूसरे की उपस्तिथि व्यक्ति के प्रदर्शन को सकारात्मक या नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। 
  16. व्यक्ति का ड्रेसिंग सेंस उसके आत्मविश्वास पर असर डालता है। 
  17. जब व्यक्ति को किसी आपने की याद आती है तो उसका मन आपने आप उदास हो जाता है। 
  18. रेस्टोरेंट्स अपनी ब्रांडिंग में लाल, नारंगी और पीले रंग का इस्तेमाल करते है क्योंकि ये रंग व्यक्ति की भूख बढ़ता है। 
  19. आदतन व्यवहार को नियंत्रित किया जाता है, जो मस्तिष्क का एक क्षेत्र है और यह दिनचर्या के लिए भी जिम्मेदार है।
  20. इंसान की याददाश्त कमजोर होती है, हममें समय के साथ जानकारी भूलने और यादों को विकृत (distorting) करने की प्रवृत्ति होती है।

संबंधित आर्टिकल्स 

Facts About Snake in HindiMahatma Gandhi Facts in Hindi 
Facts in Hindi About SpaceFacts About Cricket in Hindi 
Facts About Taj Mahal in HindiAnimal Facts in Hindi
Kailash Parvat Facts in HindiFacts About Israel in Hindi 
Facts About Rajasthan in HindiFacts About Gujarat in Hindi
Mahabharat Facts in HindiRamayan Facts in Hindi 

उम्मीद है की आपको Behaviour Psychology Facts in Hindi का हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य फैक्ट्स से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*