बातें लगाना मुहावरे का अर्थ (Baaten Lagana Muhavare Ka Arth) बुरा-भला कहना, किसी के खिलाफ चुगली करना या किसी के मन में दूसरे के प्रति गलतफहमी पैदा करना होता है। जब कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से चुगली करता है या दो लोगों के बीच ग़लतफ़हमी लाने की कोशिश करता है, तब इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में आप बातें लगाना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
बातें लगाना मुहावरे का अर्थ क्या है?
बातें लगाना मुहावरे का अर्थ (Baaten Lagana Muhavare Ka Arth) बुरा-भला कहना, किसी के खिलाफ चुगली करना या किसी के मन में दूसरे के प्रति गलतफहमी पैदा करना होता है।
बातें लगाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
बातें लगाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार है-
- अध्यापक ने कक्षा में विद्यार्थियों से बातें लगाना मुहावरे अर्थ पूछा।
- शिल्पा ने रीता से लीला के बारे में बातें की और शिल्पा ने लीला से जाकर बातें लगा दी।
- बातें लगाना अच्छी बात नहीं होती है।
- जब रोहित अध्यापक के पास अपने मित्र की चुगली करने आया तब अध्यापक ने उसे कहा ऐसे बातें नहीं लगाते हैं।
- जब मैंने माँ से कहा कि अक्सर ऑफिस में लोग मेरे बारे में बातें लगाते हैं, माँ ने कहा इस पर ध्यान मत दो और अपना काम करो।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको बातें लगाना मुहावरे का अर्थ (Baaten Lagana Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।