अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Apne Muh Miyan Mitthu Banna Muhavare Ka Arth) ‘स्वयं अपनी प्रशंसा करना’ होता है। जब कोई व्यक्ति अपनी ही तारीफ करता है तब अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना मुहावरे का अर्थ’ (Apne Muh Miyan Mitthu Banna Muhavare Ka Arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना मुहावरे का अर्थ क्या है?
अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना मुहावरे का अर्थ (Apne Muh Miyan Mitthu Banna Muhavare Ka Arth) ‘स्वयं अपनी प्रशंसा करना’ होता है।
अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- रोहन हमेशा अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनता है।
- वियोम को स्वयं की प्रशंसा करने की आदत हो गई है।
- शिक्षक ने अंशुल को समझाया कि अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना अच्छी बात नहीं होती।
- वह नृत्य प्रतियोगिता में स्वयं के प्रदर्शन की तारीफ करने लगा।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना मुहावरे का अर्थ (Apne Muh Miyan Mitthu Banna Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।