अंतिम घड़ी आना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Antim ghadi aana muhavare ka arth) ‘मृत्यु निकट आना’ होता है। जब किसी व्यक्ति की मौत का समय निकट आने लगता है तब अंतिम घड़ी आना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘अंतिम घड़ी आना मुहावरे का अर्थ’ (Antim ghadi aana muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
अंतिम घड़ी आना मुहावरे का अर्थ क्या है?
अंतिम घड़ी आना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Antim ghadi aana muhavare ka arth) ‘मृत्यु निकट आना’ होता है।
अंतिम घड़ी आना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
अंतिम घड़ी आना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- डॉक्टर ने भी अब कह दिया है कि इनकी अंतिम घड़ी आ गई है।
- गंभीर बीमारी के कारण दादाजी को आभास हुआ कि अब उनकी अंतिम घड़ी आ गई है।
- राजेश के नानाजी की अंतिम घड़ी आ गई है क्योंकि वे कई महीनों से बिस्तर पर मूर्छित अवस्था में हैं।
- मोहन ने कहा, मनुष्य के जीवन में अंतिम घड़ी आना स्वाभाविक घटना है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, अंतिम घड़ी आना मुहावरे का अर्थ (Akl Chakrana muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।