आँखों में खून उतर आना मुहावरे का अर्थ (Ankhon Me Khun Utar Aana Muhavare Ka Arth) होता है। जब कोई व्यक्ति किसी बात से बहुत क्रोधित होता है, तो उसके लिए आँखों में खून उतर आना मुहावरे का प्रयोग करते हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से आँखों में खून उतर आना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
आँखों में खून उतर आना मुहावरे का अर्थ क्या है?
आँखों में खून उतर आना मुहावरे का अर्थ (Ankhon Me Khun Utar Aana Muhavare Ka Arth) होता है- अत्यधिक क्रोध आदि।
आँखों में खून उतर आना पर व्याख्या
- इस मुहावरे में “आँखों में खून उतर आना मुहावरे का अर्थ” चोरों को देख कर पुलिस की आँखों में खून उतर आया था।
आँखों में खून उतर आना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
आँखों में खून उतर आना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;
- सूरज की गलती को देखकर बॉस के आँखों में खून उतर आया।
- गरीब के साथ हो रहे अन्याय देखकर, मेरे भाई की आँखों में खून उतर आया।
- दूसरी टीम को जीतते देख खिलाड़ियों के आँखों में खून उतर आया।
- लड़ाई के वक्त बुरा भला कहने पर मेरी आँखों में खून उतर आया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आँखों में खून उतर आना- मुहावरे का अर्थ (Ankhon Me Khun Utar Aana Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।