AICTE PG स्काॅलरशिप के लिए स्टूडेंट्स ऐसे करें अप्लाई तो मिलेगा फायदा, यहां जानें कितनी मिलेगी धनराशि? 

1 minute read
AICTE ne PG scholarship ke liye applications invite kiye hain

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने पोस्टग्रेजुएशन PG स्काॅलरशिप योजना 2023-24 के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। GATE और CEED के कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट pgscholarship.aicte-india.org के माध्यम से स्काॅलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

AICTE PG Scholarship 2023-24 के लिए नोटिफिकेशन 17 सितंबर, 2023 को जारी किया गया था, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर, 2023 से शुरू की गई है, जिसमें आप 30 नवंबर, 2023 (ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि) तक आवेदन कर सकते हैं। 

इंस्टिट्यूट द्वारा वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। इसके बाद किसी भी कैंडिडेट का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। कैंडिडेट्स को आवेदन निर्धारित फॉर्मेट में ही फिल करना होगा और गलत फिल किया हुआ फाॅर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

स्काॅलरशिप में प्रति माह इतनी मिलती है धनराशि

AICTE इस स्काॅलरशिप के तहत AICTE-मान्यता प्राप्त संस्थानों में पढ़ने वाले GATE और CEED छात्रों को प्रति माह INR 12,400 की स्काॅलरशिप देता है।

AICTE ne PG scholarship ke liye applications invite kiye hain

AICTE PG Scholarship 2023-24 स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया

AICTE PG Scholarship 2023-24 स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार हैः

  • सबसे पहले कैंडिडेट को अपने संस्थान से अपनी आईडी लेनी होगी। 
  • इसके बाद AICTE की ऑफिशियल वेबसाइट pgscholarship.aicte-india.org पर लॉग इन करना होगा।
  • अब रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करके फॉर्म भरना होगा।
  • स्कैन किए गए डाक्यूटमेंट्स आधार कार्ड, GATE/CEED स्कोर कार्ड की काॅपी, कैटेगरी सर्टिफिकेट सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।
  • अब फॉर्म सबमिट करना होगा और काॅपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

AICTE के बारे में

तकनीकी शिक्षा के लिए उपलब्ध सुविधाओं पर सर्वेक्षण करने और देश में विकास को बढ़ावा देने के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) की स्थापना नवंबर 1945 में एक नेशनल लेवल की टॉप कंसल्टेंसी संस्था के रूप में की गई थी। AICTE PG स्काॅलरशिप 2023 का उद्देश्य भारत में तकनीकी शिक्षा को आगे बढ़ाना है। 

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*