आँख बंद कर लेना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Aankh Band Kar Lena Muhavare Ka Arth) किसी काम के प्रति लापरवाही बरतना या ध्यान न देना होता है। जब कोई व्यक्ति किसी गलत कार्य को होते हुए देखकर भी उसे अनदेखा कर देता है फलत: उसे रोकने का प्रयास नहीं करता तब आँख बंद कर लेना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘आँख बंद कर लेना मुहावरे का अर्थ’ (Aankh Band Kar Lena Muhavare Ka Arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
आँख बंद कर लेना मुहावरे का अर्थ क्या है?
आँख बंद कर लेना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Aankh Band Kar Lena Muhavare Ka Arth) किसी काम के प्रति लापरवाही बरतना या ध्यान न देना होता है।
आँख बंद कर लेना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
आँख बंद कर लेना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- अपने बड़े भाई पर हाथ उठाने पर भी पिताजी ने आँख बंद कर ली।
- जब मैंने रिश्वत दी तो उच्च अधिकारी ने अपनी आँख बंद कर ली।
- मोहन ने कहा हर समस्या पर आँख बंद कर लेना अच्छी बात नहीं होती।
- जब सुनील किशोरावस्था में अनैतिक कार्यो की ओर बढ़ा तो परिवार ने आँख बंद कर ली।
- लगता है पुलिस ने इस इलाके से अपनी आँख बंद कर ली है तभी यहाँ हिंसा बहुत बढ़ गई है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, आँख बंद कर लेना मुहावरे का अर्थ (Aankh Band Kar Lena muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।