प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे IIM संभलपुर के परमानेंट कैंपस का उद्घाटन

1 minute read
aaj pradhanmantri narendra modi karenge iim sambhalpur ka udghatan

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 3 फरवरी 2024 को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) संबलपुर के परमानेंट कैंपस का उद्घाटन दोपहर 1:40 से 2:40 के बीच करेंगे। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इस उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित रहेंगे।

शिक्षा मंत्रालय ने X पर साझा की जानकारी

शिक्षा मंत्रालय ने अपने X हैंडल (पूर्व Twitter) अकाउंट पर इस खबर की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘माननीय प्रधान मंत्री, @NarendraModi, 3 फरवरी 2024 को बसंतपुर में @iim_sambalpur के परमानेंट कैंपस का उद्घाटन करेंगे। नए बने कैंपस, अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस – जैसे Auditorium, Library, Sports Field, इन्क्यूबेशन सेंटर एंड हॉस्टल – एडमिनिस्ट्रेटिव, फैकल्टी और शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सावधानीपूर्वक डिज़ाइन किया गया है, और स्थिरता पर जोर देता है। केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री @dpradhanbjp कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे।’

जानकारी के अनुसार, IIM संबलपुर के परमानेंट कैंपस के उद्घाटन समारोह में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ मेंबर्स, छात्रों और अन्य सम्मानित अतिथियों सहित लगभग चार हजार लोग शामिल होंगे।

आईआईएम संबलपुर के बारे में

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट संबलपुर (अनौपचारिक रूप से आईआईएम संबलपुर के रूप में जाना जाता है; संक्षिप्त रूप में आईआईएम-एस संबलपुर, ओडिशा, भारत में स्थित एक पब्लिक बिजनेस स्कूल है। IIM संबलपुर की स्थापना अगस्त 2015 में इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ़ मैनेजमेंट्स में से एक के रूप में की गई थी। यह मुख्य रूप से चार कोर्स प्रदान करता है, Post-Graduate Programme (PGP) in Management, Executive Post Graduate Program (EPGP), PhD और Executive PhD Programme in Management। आईआईएम संबलपुर मैनेजमेंट में विभिन्न पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा प्रदान करता है। यहां एडमिशन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कॉमन एंट्रेंस एग्जाम और आईआईएम संबलपुर द्वारा आयोजित विभिन्न अन्य प्रक्रियाओं पर आधारित है।

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*