8th Class Result 2024 Punjab Board Roll Number: रोल नंबर के माध्यम से करें रिजल्ट चेक

1 minute read
8th Class Result 2024 Punjab Board Roll Number

8th Class Result 2024 Punjab Board Roll Number के द्वारा pseb.ac.in पर चेक कर सकते हैं। कल यानि 30 अप्रैल को पंजाब बोर्ड ने कक्षा 8 का रिजल्ट जारी कर दिया है। PSEB बोर्ड ने क्लास 8th के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.31 प्रतिशत दर्ज किया।

PSEB 8th Result 2024 ये रहे राज्य के टॉपर्स

  • रैंक 1- बठिंडा से हरनूरप्रीत कौर और भाई रूपा
  • रैंक 2- अमृतसर से गुरलीन कौर
  • रैंक 3- संगरूर से अरमानदीप सिंह

यह भी पढ़ें: www pseb ac in 8th Class Result : 8वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, पर इस समय एक्टिव होगा लिंक

जिला लेवल पर टॉप परफॉरमेंस

इस वर्ष 8वीं में जिला पठानकोट में 99.68 प्रतिशत के साथ सबसे ज्यादा पास प्रतिशत रहा जबकि मोगा में सबसे कम 97.14 प्रतिशत रहा। पीएसईबी पंजाब परीक्षा में कुल 2,91,917 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 2,86,987 ने पंजाब बोर्ड परीक्षा पास की। वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 98.83 रहा और लड़कों का पास प्रतिशत 97.84 प्रतिशत रहा।

क्लास 8वीं राज्य के दूसरे टॉपर

न्यू फ्लावर्स पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अमृतसर की गुरलीन कौर 99.67 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में दूसरे स्थान पर रहीं।

क्लास 8वीं राज्य के तीसरे टॉपर 

सरकारी प्राथमिक विद्यालय, रतोके, संगरूर के अरमानदीप सिंह पीएसईबी कक्षा 8वीं परीक्षा में 99.5 % अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। 

यह भी पढ़ें: 12th PSEB 8th Result 2024 Merit List : क्लास 8वीं और 12वीं की मेरिट लिस्ट यहां देखें

PSEB Class 8th Result 2024: Steps to Check

पीएसईबी कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स से देख सकेंगे-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
  • होम पर ‘रिजल्ट’ ऑप्शन पर जाएँ।
  • अब पंजाब बोर्ड कक्षा 8वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • जरुरी क्रेडेंशियल, जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि का दर्ज करके लॉगिन करें।
  • पीएसईबी कक्षा 8वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर होगा।
  • ‘रिजल्ट’ को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।

उम्मीद है आप सभी को 8th Class Result 2024 Punjab Board Roll Number से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*