क्या आप जानते हैं, कि 27 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है? अगर नहीं, तो यह लेख आपके लिए है, क्योंकि आज हम 27 जून मई को मनाये जाने वाले दिवस के बारे में जानेंगे। बता दें कि तारीखों से जुड़े सामान्य ज्ञान से परिचित रहना बहुत जरूरी है क्योंकि कई कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं में इससे संबंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। ऐसे में आईये जानते हैं कि 27 जून को कौन सा दिवस मनाते हैं?
27 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
हर साल 27 जून को दुनियाभर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग दिवस (MSME डे) मनाया जाता है। इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य है सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) द्वारा वैश्विक आर्थिक विकास में किये गए महत्वपूर्ण योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस दिवस को 2017 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा स्थापित किया गया था। ऐसे में अब हर साल इस दिवस को मनाने के लिए दुनियाभर में सरकारें, एजेंसियां, एनजीओ आदि द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
एमएसएमई दिवस का इतिहास क्या है?
इस दिवस को मनाने की शुरुआत 2017 में हुई थी। दुनियाभर में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के महत्व को मान्यता देने के लिए अप्रैल 2017 में संयुक्त राष्ट्र (United Nation) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक प्रस्ताव पारित किया जिसके माध्यम से हर साल 27 जून को एमएसएमई दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी। तब से लेकर हर साल यह दिवस दुनियाभर के विभिन्न देशों में मनाया जा रहा है।
एमएसएमई दिवस का महत्व क्या है?
आपको बता दें कि दुनियाभर के साथ साथ भारत में भी MSME ने बेहद अहम भूमिका निभाई है। वर्तमान में भारत में 6 करोड़ से भी ज्यादा MSME सक्रिय है। यह देश की प्रगति में योगदान महत्वपूर्ण दे रहे हैं। ऐसे में एमएसएमई दिवस को मनाये जाने के महत्व यहाँ दिए गए हैं :
- यह दिवस एमएसएमई की भूमिका और योगदान को उजागर करने का अवसर प्रदान करता है। सक्रिय रूप से देश की प्रगति में योगदान दे रहे हैं।
- यह दिवस एमएसएमई के बीच नेटवर्किंग और सहयोग को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करते हैं।
एमएसएमई दिवस कैसे मनाएं?
विश्व एमएसएमई दिवस को दुनियाभर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जाता है जिनमें वेबिनार, सेमीनार, कार्यशालाएं, सम्मेलन, पुरस्कार समारोह आदि शामिल है। भारत देश की बात करें तो, इस विशेष अवसर पर सरकार एमएसएमई को बढ़ावा देने और उनका समर्थन करने के लिए विभिन्न पहलों की घोषणा करती है। इसके अलावा आप सोशल मीडिया पर #MSMEDAY का यूज़ करके जागरूकता फैला सकते हैं।
संबंधित आर्टिकल
आशा करते हैं कि आपको इस ब्लाॅग में 27 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है, के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।