14 जुलाई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

1 minute read

क्या आप जानते हैं, कि 14 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है? अगर नहीं, तो यह लेख आपके लिए है, क्योंकि आज हम 14 जुलाई को मनाये जाने वाले दिवस के बारे में जानेंगे। बता दें कि तारीखों से जुड़े सामान्य ज्ञान से परिचित रहना बहुत जरूरी है क्योंकि कई कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं में इससे संबंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। ऐसे में आईये जानते हैं कि 14 जुलाई को कौन सा दिवस मनाते हैं?

14 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

हर साल 14 जुलाई को बैस्टिल डे (Bastille Day) जिसे फ्रांस में ला फेटे नेश्नले भी कहा जाता है, मनाया जाता हैI यह दिवस फ्रांसीसी क्रान्ति का प्रतीक हैI इस दिन फ्रांस के लोगों ने बैस्टिल नामक एक किले पर हमला कर दिया था जो कि राजशाही तानाशाही की निशानी के तौर पर देखा जाता थाI आपको बता दें कि बैस्टिल पेरिस में एक किला और जेल था, जिसका इस्तेमाल राजा द्वारा अपने राजनीतिक विरोधियों को कैद करने के लिए किया जाता था। 14 जुलाई, 1789 को, क्रांतिकरियों ने बैस्टिल पर धावा बोल दिया और इसे जमीन पर गिरा दिया।

बैस्टिल डे का इतिहास

बैस्टिल डे का इतिहास इस प्रकार से है :

  • 18वीं शताब्दी के अंत में फ्रांस में राजशाही शासन था।
  • राजा का शासन अत्यंत दमनकारी था। लोगों को भारी करों का बोझ उठाना पड़ता था।
  • उस दौरान फ्रांस आर्थिक संकट और सामाजिक अशांति से जूझ रहा था। ऐसे में लोग राजशाही के खिलाफ गुस्से में थे और स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे की मांग कर रहे थे।
  • दूसरी ओर बैस्टिल पेरिस में स्थित मध्य कालीन एक किले और जेल का नाम हैI प्रारम्भ में यह एक किला हुआ करता था लेकिन 17वीं और 18वीं सदी में इस किले का उपयोग राजा के विरोधियों को कैद करने के लिए जाने लगा।
  • राजा के अत्याचारों से तंग आकर क्रांतिकारियों की भीड़ ने 14 जुलाई 1789 को जेल पर हमला करके अपने साथियों को छुड़ा लियाI 
  • यह घटना फ्रांसीसी क्रांति की शुरुआत थी, जिसने फ्रांस और पूरे यूरोप में राजनीतिक और सामाजिक बदलाव लाए।
  • बैस्टिल के पतन ने राजशाही के दमनकारी शासन के अंत का प्रतीक माना जाता है और यह स्वतंत्रता और समानता की जीत का प्रतीक बन गया।

बैस्टिल डे कैसे मनाया जाता है? 

बैस्टिल डे के दिन कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं: 

  • इस दिन पेरिस में चैम्प्स एलिसीज़ पर एक भव्य सैन्य परेड होती है। इसमें तीनों सेनाओं यानी थल सेना, वायु सेना और थल सेना के जवान शामिल होते हैं। 
  • वहीं शाम को पेरिस के एफिल टावर से शानदार आतिशबाज़ी होती है।
  • इसके अलावा इस अवसर पर पूरे देश में नृत्य आदि अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। 

संबंधित आर्टिकल्स

1 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?2 जुलाई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
3 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?4 जुलाई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
5 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?6 जुलाई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
7 जुलाई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?8 जुलाई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
9 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?10 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
11 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?12 जुलाई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
13 जुलाई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

आशा करते हैं कि आपको इस ब्लाॅग में 14 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है, के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*