12th Ke Baad Best Course : अगर आप 12वीं के स्टूडेंट हैं और लोगों के 12वीं के बाद क्या करना है या आगे किस कोर्स में एडमीशन लेना है, इन जैसे सवालों से तंग आ गए हैं। और यह डिसीजन नहीं ले पा रहे हैं कि 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें जो आपके भविष्य को बेहतर कर सके। इस ब्लॉग में हम आपको 12वीं के बाद कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं उनकी जानकारी दे रहे हैं। इन कोर्स में से आप अपनी पसंद के कोर्स के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
This Blog Includes:
12th Ke Baad Best Course
जो स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड की परीक्षा को दे चुके हैं, या देने जा रहे हैं वे नीचे दिए गए करियर ऑप्शन लिस्ट को देख सकते है।
आर्किटेक्ट (Architect) एक्टर (Actor) एनिमेटर (Animator) आर्मी-ऑफिसर (Army-Officer) एस्ट्रोनॉट (Astronaut) बैंकर (Banker) शेफ (Chef) डांसर (Dancer) डॉक्टर (Doctor) इंजीनियर (Engineer) फैशन-डिज़ाइनर (Fashion-Designer) जर्नलिस्ट (Journalist) लॉयर (Lawyer) एमबीए (MBA) पायलट (Pilot) क्रिमिनोलॉजिस्ट (Criminologist) मीडिया (Media) जर्नलिज्म (Journalism) टीचर (Teacher) साइंटिस्ट (Scientist) स्पोर्ट्स (Sports) वेटेरिनारियन (Veterinarian) राइटर (Writer) |
12वीं के बाद हमनीटीएस में करियर ऑप्शन लिस्ट
हमनीटीएस या आर्ट उन स्टूडेंट्स के लिए एक आइडियल चॉइस है, जो सोशल साइंस की दुनिया में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं। स्कूल एजुकेशन पूरी करने के बाद आपके पास करियर ऑप्शन की एक लिस्ट होगी। 12वीं आर्ट्स के बाद कुछ उभरते करियर विकल्प नीचे दिए गए हैं।
- फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing)
- होटल मैनेजमेंट (Hotel Management)
- प्रोडक्ट डिज़ाइन (Product Design)
- शू डिजाइनिंग (Shoe Designing)
- एथनोग्राफी (Ethnography)
- डिप्रेशन काउंसलिंग (Depression Counselling)
- बेकरी कन्फेक्शनरी (Bakery and Confectionery)
- लैदर डिजाइनिंग (Leather Designing)
- ग्राफोलोजी (Graphology)
पॉपुलर करियर ऑप्शन
12वीं आर्ट्स के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन यहां दिए गए हैं।
जनसंचार एवं पत्रकारिता (Mass Communication and Journalism)
यह आधुनिक समय के सबसे आकर्षक करियर ऑप्शन में से एक है। कई यूनिवर्सिटी 12वीं के बाद प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, रेडियो पत्रकारिता, विज्ञापन, एनीमेशन, वेब डिजाइनिंग, मीडिया रिसर्च, डिजिटल मीडिया और कई अन्य विषय के कोर्स करते हैं। इसके अतिरिक्त कई विभिन्न प्रकार के मास कम्युनिकेशन माध्यम हैं। पिछले कुछ वर्षों में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र ने भारत में बड़े पैमाने पर लोकप्रियता हासिल की है। करीब हर घर में समाचार पत्र या टेलीविजन चैनल हैं जो इनफार्मेशन डिसेमिनाशन का वास्तविक स्रोत हैं। मास कम्युनिकेशन ने इंटरनेट के आगमन के साथ, डिजिटल मीडिया ने काफी लोकप्रियता हासिल की है। यह देश में नौकरी भर्ती के लिए एक प्रमुख उद्योग बन गया है। इस क्षेत्र में नौकरी के कुछ आकर्षक अवसर शामिल हैं:
- एंकर (Anchor)
- न्यूज़ रिपोर्टर (News Reporter)
- प्रोफेसर (Professor)
- राइटर (Writer)
- वीडियो एडिटर (Video Editor)
- टीवी प्रोडूसर (TV Producer)
- रेडियो प्रोडूसर (Radio Producer)
- फोटोजोउर्नलिस्ट (Photojournalist)
मेडिसिन (Medicine)
एमबीबीएस उन स्टूडेंट्स द्वारा चुना जाने वाला एक बेस्ट कोर्स में से एक है, जो बायोलॉजी में स्टडी करना पसंद करते हैं। इस कोर्स को करने के लिए 12वीं क्लास में बायोलॉजी विषय का होना अनिवार्य है। MBBS के कोर्स में 5 वर्ष का समय होता है, जिसमें अकादमिक और हॉस्पिटल ट्रेनिंग के साथ-साथ इंटर्नशिप भी शामिल है। आप MD करने के लिए विदेश में स्टडी के लिए कई ऑप्शन भी तलाश सकते हैं।
इंजीनियरिंग (Engineering)
इंजीनियरिंग भारतीय छात्रों के बीच हमेशा से एक लोकप्रिय कोर्स रहा है। 12वीं के बाद छात्र इंजीनियरिंग के विभिन्न कोर्स में प्रवेश लेते हैं। 12वीं कक्षा के बाद इंजीनियरिंग सबसे आशाजनक करियर विकल्पों में से एक बन गया है। कुछ लोकप्रिय इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम हैं:
- सिविल इंजीनियर (Civil Engineers)
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineers)
- एयरोस्पेस इंजीनियर (Aerospace Engineers)
- ऑटोमोबाइल इंजीनियर (Automobile Engineers)
- कंप्यूटर इंजीनियर (Computer Engineers)
- नुक्लेअर इंजीनियर (Nuclear engineers)
लॉ (Law)
12वीं के बाद लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स लॉ में भी अपना करियर ऑप्शन बनाते हैं। दुनिया भर के लीडिंग यूनिवर्सिटी और कॉलेजों पर आधारित बेस्ट लेवल के लॉ कोर्स उपलब्ध हैं।इसमें स्टूडेंट्स के लिए चुनने के लिए लॅबोर लॉ, कमर्शियल लॉ, बिज़नेस लॉ, कॉर्पोरेट लॉ, क्रिमिनल लॉ, साइबर लॉ और एनवायरनमेंट लॉ जैसी विभिन्न स्पेशल्टी उपलब्ध हैं। इस डिसिप्लिन में एक प्रोफेशनल डिग्री आपके करियर को अगले लेवल पर ले जा सकती है। लॉ में कुछ मुख्य जॉब प्रोफाइल में शामिल हैं:
- जज (Judges)
- लिटीगेटर्स (Litigators)
- कॉर्पोरेट लॉयर्स (Corporate Lawyers)
- कंप्लायंस एनालिस्ट (Compliance Analyst)
- आर्बिट्रेटर (Arbitrator)
- लॉयर (Lawyer)
- लॉ रिसर्चर (Law Researcher)
- प्रोफेसर (Professor)
साइंस में 12वीं के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन
12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम सबसे टफ स्ट्रीम मानी जाती है। यह MBBS जैसे कई करियर ऑप्शन के साथ स्टडी का एक बहुत समझने वाला क्षेत्र है। इंजीनियरिंग,डेंटिस्ट, आर्किटेक्चर, साइंस और टैकनोलजी के क्षेत्र ने काफी लोकप्रियता हासिल की है क्योंकि आप 12वीं विज्ञान के बाद हाई सैलरी वाले कोर्स प्राप्त कर सकते हैं। आइए साइंस स्ट्रीम में 12वीं के बाद कुछ करियर ऑप्शन पर डालें एक नजर-
ओसेनोग्राफी (Oceanography) | साउंड इंजीनियरिंग (Sound Engineering) | बायोकेमिस्ट्री (Biochemistry) |
बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) | सेल थेरेपी (Cell Therapy) | गेनेटिस इंजीनियरिंग (Genetic Engineering) |
फॉरेंसिक साइंस (Forensic Science) | करियर इन एवीएशन (Career in Aviation) | पैडिएट्रिक्स (Paediatrics) |
कॉमर्स में 12वीं के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन
कॉमर्स क्के स्टूडेंट्स यूजी लेवल पर बीबीए, बीकॉम और बीए इकोनॉमिक्स से लेकर पीजी लेवल पर एमबीए, एमआईएम, एमआईएस और पीजीडीएम तक के कोर्स होते हैं। बी.कॉम या बीबीए से लेकर इंटीग्रेटेड लॉ प्रोग्राम जैसे बहु-विषयक कोर्सों को कॉमर्स छात्रों के लिए सबसे अधिक सैलरी वाली नौकरियां माना जाता है। आइए उन बेस्ट करियर ऑप्शन पर एक नज़र डालें जिनकी आप कॉमर्स स्ट्रीम में उम्मीद कर सकते हैं।
- Corporate Entrepreneurship
- फिनान्सिअल मार्केट्स (Financial Markets)
- ओर्गनीसटीओन बिहेवियर (Organisational Behaviour)
- मैनेजरियल एकनॉमिस (Managerial Economics)
- कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन (Corporate Communication)
- मैटेरियल मैनेजमेंट (Material Management)
- स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट (Strategic Management)
- इंजीनियरिंग मैनेजमेंट (Engineering Management)
- फाइनेंसियल मैनेजमेंट (Financial Management)
बैंकिंग (Banking)
बैंक में जॉब एक बेहतरीन करियर की ओर ले जाती है। बैंकरों की मार्केट में काफी मांग है, कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए 12वीं के बाद बैंकिंग एक बेस्ट करियर ऑप्शन बन गया है। देश में मल्टीनेशनल बैंकों और अन्य इंटरनेशनल बैंकों की स्थापना के साथ बिजनेस, जॉब्स कंट्रीब्यूटर में से एक बन गया है।
एकाउंटेंसी (Accountancy)
12वीं के बाद स्टूडेंट्स करियर ऑप्शन के रूप में अकाउंटेंसी के क्षेत्र को भी चुन सकते हैं। प्रत्येक आर्गेनाइजेशन, निजी या सरकारी को अपने एकाउंट्स को संभालने के लिए पेशेवरों की आवश्यकता होती है। इस प्रकार यह करियर मार्ग कभी भी अपना आकर्षण नहीं खोने वाला है। इस क्षेत्र में सीए, सीएफए, आईसीडब्ल्यूए आदि जैसे उन्नत सर्टिफिकेट कोर्स हैं जो आपके करियर को ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं!
- चार्टर्ड अकाउंटेंसी (Chartered accountancy)
- कंपनी सेक्रेट्री (Company Secretary)
- सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंसी (सीपीए) (Certified Public Accountant (CPA)
- सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी (सीएमए) (Certified Management Accountant (CMA)
- डिजिटल मैनेजर (Digital Marketer)
- प्रोडक्ट मैनेजर (Product Manager)
फ्रेशर्स के लिए पाठ्यक्रम की अवधि और वेतन के साथ नीचे सारणीबद्ध जानकारी दी गई है:
कोर्स का नाम | समय | फ्रेशर्स के लिए सैलरी (लगभग) |
लॉ कोर्स | 3 वर्ष/5 वर्ष | 5 – 7 लाख |
एनिमेशन और मल्टीमीडिया | 1 वर्ष/3 वर्ष | 2 – 3 लाख |
फैशन टेक्नोलॉजी | 1/2/3 वर्ष | 2 – 3 लाख |
विसुअल आर्ट | 1/2/3 वर्ष | 2 – 3 लाख |
लिटरेरी आर्ट | 1/2/3 वर्ष | 2 – 3 लाख |
परफार्मिंग आर्ट | 1/2/3 वर्ष | 2 – 3 लाख |
एविएशन एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट | 1 वर्ष/3 वर्ष | 2 – 5 लाख |
होटल प्रबंधन एवं खानपान | 1 वर्ष/3 वर्ष | 2 – 5 लाख |
फ़िल्म मास कॉम | 1 वर्ष/3 वर्ष | 2 – 4 लाख |
कला स्नातक | 3 वर्ष | 2 – 4 लाख |
उम्मीद है आप सभी को 12th ke baad best course से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।