यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम में क्यों पढ़ें?

1 minute read
university of stockholm in hindi

स्टॉकहोम स्वीडन की राजधानी और सबसे बड़ा शहर होने के साथ-साथ स्कैंडिनेविया का सबसे बड़ा शहरी क्षेत्र है। यह शहर 14 द्वीपों में फैला हुआ है जहां झील मैलारेन बाल्टिक सागर में बहती है। स्टॉकहोम स्वीडन का सांस्कृतिक, मीडिया, राजनीतिक और आर्थिक केंद्र है। यह शहर यूरोप के शीर्ष रैंकिंग विश्वविद्यालयों का घर है, जैसे स्टॉकहोम स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, करोलिंस्का इंस्टीट्यूट, केटीएच रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और स्टॉकहोम यूनिवर्सिटी। इन्हीं में से एक स्टॉकहोम यूनिवर्सिटी के बारे में आज हम इस ब्लॉग में चर्चा करेंगे। 

यूनिवर्सिटी का नामस्टॉकहोम यूनिवर्सिटी
स्थापनायूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम एक पब्लिक अनुसंधान यूनिवर्सिटी है जो की 1878 में कॉलेज के रूप में स्थापित की गई तथा 1960 से इसे विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त है।
वर्ल्ड रैंकिंग QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में 148
टाइम्स हायर की वर्ल्ड युनिवर्सिटी रेंकिंग के अनुसार 176 
Us न्यूज यूनिवर्सिटी रेंकिंग के अनुसार 123
कुल विद्यार्थियों की संख्या स्टॉकहोम विश्वविद्यालय में लगभग 30,500 छात्र फुल टाइम समकक्ष हैं। 1400 डॉक्टरेट छात्र हैं।
अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थीस्टॉकहोम विश्वविद्यालय को हर साल 3,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय छात्र अध्ययन के लिए चुनते हैं।
छात्रवृत्ति-(SISGP) Swedish Institute Scholarships for Global Professionals
-Scholarships in Arbitration Law
-Study A Master in Europe Scholarship
-Jake & Jones Scholarship
-Open Society Foundation and Scholarship
-Rotary International District and Global Grant
-Scrintle 2021 Scholarship Program
-The Global Sustainable Electricity Partnership Scholarship
-The World Bank Scholarship and Fellowship Program
-UNESCO Fellowship

यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम क्यों चुनें?

यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम को क्यों चुनें इसके महत्वपूर्ण कारण नीचे दिए गए हैं-

  • स्टॉकहोम यूनिवर्सिटी रिसर्च के साथ निकट संपर्क में शिक्षा की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है।
  • “प्रमुख शोधकर्ताओं द्वारा पढ़ाया जाना, नोबेल की उपस्थिति में अध्ययन करना, भविष्य के लिए अपने आप को तैयार करना ये स्टॉकहोम यूनिवर्सिटी के कुछ आदर्श वाक्य है।”
  • स्टॉकहोम यूनिवर्सिटी छात्रों को स्वीडन की संस्कृति को करीब से अनुभव करने का अवसर भी प्रदान करती है।
  • स्टॉकहोम यूनिवर्सिटी यूरोप की टॉप 50 यूनिवर्सिटीज में भी शुमार है।

यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम की रैंकिंग

अगर विश्व स्तर पर रैंकिंग की बात की जाए तो, स्टॉकहॉम युनिवर्सिटी की QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के अनुसार 148, टाइम्स हायर की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के अनुसार 176 तथा US न्यूज़ यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के अनुसार 123 है।

यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम में स्वीकृति दर

स्टॉकहोम विश्वविद्यालय स्वीडन के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक है जो अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए उच्चतम स्वीकृति दर प्रदान करता है। स्टॉकहोम विश्वविद्यालय की औसत स्वीकृति दर 24% है। जिसका मतलब है कि 100 में से यहां 24 छात्रों का सिलेक्शन होता है।

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम की महत्वपूर्ण तिथियां 

विश्वविद्यालय प्रवेश के माध्यम से आवेदन करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए बैचलर्स और मास्टर स्तर पर कोर्सेज और प्रोग्राम्स के लिए आवेदन तिथियां इस प्रकार हैं:

  • शरद ऋतु सेमेस्टर – 18 अक्टूबर 2021 से 17 जनवरी 2022
  • ग्रीष्मकालीन सेमेस्टर – 18 फरवरी 2022 से 15 मार्च 2022
  • वसंत सेमेस्टर – 1 जून 2022 से 16 अगस्त 2022

यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम के टॉप कोर्सेस और ट्यूशन फ़ीस

यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम के टॉप कोर्सेस और ट्यूशन फ़ीस इस प्रकार है:

  • इस यूनिवर्सिटी में फॉर्म आवेदन फीस 900 SEK (INR 7,024) है। 
  • ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंसेज, लॉ की पढ़ाई के लिए ट्यूशन फीस 90,000 SEK (INR 7.02 लाख) है तथा कुछ विशिष्ट विषयों के लिए 90,000-140,000 SEK (INR 7.02-10.92 लाख) तक है।

आप हमारे AI course finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम में रहने का ख़र्च

स्वीडन में रहने का खर्च छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

  • स्वीडन में छात्रों के पास अपने जीवन-यापन की सभी लागतों को कवर करने के लिए प्रति माह कम से कम 8568 SEK (INR 66,875) का बजट होना चाहिए। स्वीडन में विधार्थियों को रहने के लिए सबसे अधिक खर्च करना होता है जो लगभग 4170-6500 SEK (INR 32,548-50,734) है। विद्यार्थी किराए पर रहने के लिए कितना भुगतान करते हैं ये उस जगह पर भी निर्भर करता है। 
  • एक एवरेज विद्यार्थी का प्रतिमाह  खाने का खर्च 2000 SEK (INR 15,610) है।
  • एकोमोडेशन का खर्च 4170 SEK (INR 32,548) है।
  • लोकल ट्रेवलिंग का खर्च 550 SEK (INR 4,292) है तथा फोन एवं इंटरनेट का खर्च 300 SEK (INR 2,341) है,अन्य विविध खर्च 1550 SEK (INR 12,098) है।
  • किसी भी एवरेज विद्यार्थी का प्रतिमाह का खर्च लगभग 8550 SEK (INR 66,735) है। 

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम में एडमिशन के लिए योग्यता

यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम में पढ़ने के लिए नीचे योग्यता दी गई है-

बैचलर डिग्री के लिए

  • भारतीय विद्यार्थियों को बैचलर डिग्री में प्रवेश लेने के लिए अपर सेकेंडरी एजुकेशन यानी 12वी कक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, PTE के अंक अनिवार्य हैं।

मास्टर डिग्री के लिए

  • भारतीय विद्यार्थियों को मास्टर डिग्री में प्रवेश लेने के लिए कम से कम चार वर्ष की बैचलर डिग्री का पूरा होना आवश्यक है। 
  • उन विद्यार्थियों को  भी प्रवेश मिल सकता है, जिन्होंने ऑनर्स के साथ 3 साल की बैचलर्स की डिग्री प्राप्त की है।
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, PTE के अंक अनिवार्य हैं।
  • GRE/GMAT के अंक अनिवार्य हैं।

क्या आपको IELTS या TOEFL की तैयारी में दिक्कत आ रही है? तो आज ही Leverage Live पर register करें और अच्छे score प्राप्त करें।

यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम के लिए आवेदन प्रक्रिया

यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम में पढ़ने के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • चरण 1 – यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी को सबसे अपने अपने लिए एक कोर्स को चुनना जरूरी है। 
  • चरण 2 – जांचें कि आप प्रवेश आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।
  • चरण 3 – यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए अपनी एक प्रोफाइल बना कर स्वीडिश एप्लिकेशन साइट पर ऑनलाइन अप्लाई कीजिए। 
  • चरण 4 – अपनी पात्रता का दस्तावेजीकरण करने के लिए आपको अपनी पिछली अध्ययन जानकारी की प्रतियों के साथ स्वीडन में विश्वविद्यालय में प्रदान करना होगा और अपनी अंग्रेजी दक्षता का दस्तावेजीकरण करना होगा। सभी दस्तावेजों को सेंट्रल स्वीडिश सिस्टम में सबमिट होना चाहिए। 
  • चरण 5 – अगर आप युनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के पात्र है तो आपका सलेक्शन हो जाएगा। 
  • चरण 6 – आप कुछ समय बाद सलेक्शन से संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप बिना किसी परेशानी के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं तो Leverage Edu एक्सपर्ट्स की सहायता लें।

यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए दस्तावेजों की लिस्ट इस प्रकार है:

  • विद्यार्थी के पास बैचलर्स डिग्री में प्रवेश लेने के लिए किसी भी भारतीय विद्यालय से उसकी बारहवीं कक्षा से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 
  • मास्टर्स डिग्री में प्रवेश लेने के लिए किसी भी हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट से बैचलर्स की डिग्री हासिल होना जरूरी है। 
  • विद्यार्थियों को इंग्लिश में इंटरनेशनली अप्रूव्ड लैंग्वेज टेस्ट देना भी जरूरी होता है तथा उसका प्रमाण पत्र दिखाना होता है।
  • आधिकारिक शैक्षणिक टेप
  • पासपोर्ट की स्कैन की गई कॉपी
  • सीवी/रिज्यूमे
  • LOR
  • अंग्रेजी भाषा प्रवीणता परीक्षा स्कोर जैसे IELTS, TOEFL के स्कोर
  • SOP
  • पूर्व डिग्री प्रमाणपत्र

यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम के लिए स्कॉलरशिप और वित्तीय सहायता

यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम द्वारा प्रदान की जाने वाली स्कॉलरशिप और वित्तीय सहायता इस प्रकार है:

  • (SISGP) स्वीडिश इंस्टीट्यूट  
  • Scholarships for Global Professionals
  • Swedish Institute, a government agency
  • Scholarships in Arbitration Law
  • Study A Master in Europe Scholarship
  • Study A Master in Europe Scholarship
  • Jake & Jones Scholarship
  • Open Society Foundation and Scholarship
  • Rotary International District and Global Grant
  • Scrintle 2021 Scholarship Program
  • The Global Sustainable Electricity Partnership Scholarship
  • The World Bank Scholarship and Fellowship Program
  • UNESCO Fellowship

यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम से प्लेसमेंट

यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम स्वीडन की जानी मानी यूनिवर्सिटी है जो की विश्व की 200 सबसे अच्छी युनिवर्सिटीज में से एक है ,यूरोप की 100 सबसे अच्छी यूनीवर्सिटीज में से एक है यहां के विद्यार्थीयों को विश्व की बड़ी कंपनियों में आसानी से जॉब मिल जाती है, कई विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी में ही प्री प्लेसमेंट ऑफर (PPO) भी प्राप्त होते हैं। 

उल्लेखनीय पूर्व-छात्र

यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम के कुछ उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम इस प्रकार हैं:

उल्लेखनीय पूर्व छात्रप्रोफेशन
इंगमार बर्गमैनस्वीडिश फिल्म डायरेक्टर
ओलोफ पाल्मेस्वीडिश राजनेता
डैग हम्मार्स्कजॉल्डीस्वीडिश इकोनॉमिस्ट
प्रिंसेस मेडेलीन, डचेस ऑफ हल्सिंगलैंड और गैस्ट्रिकलैंडडचेस ऑफ हल्सिंगलैंड और गैस्ट्रिकलैंड
स्वंते अगस्त अरहेनियसस्वीडिश साइंटिस्ट
ग्रेग पोहलरअमेरिकी अभिनेता
लीफ जी. डब्ल्यू. पर्सनस्वीडिश क्रिमिनोलॉजिस्ट
सोफिया कोवालेवस्कायारशियन मैथेमैटिशन
पेट्रा मेडीस्वीडिश कॉमेडियन
कार्ल बिल्ड्टपूर्व स्वीडिश प्रधानमंत्री

आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम के बारे में जानकारी मिली होगी। यदि आप यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम में पढ़ना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*