यूनिवर्सिटी ऑफ गोथेनबर्ग में कैसे पढ़ें?

1 minute read
यूनिवर्सिटी ऑफ गोथेनबर्ग

गोथेनबर्ग विश्वविद्यालय एक सार्वजनिक संस्थान है, जो विविध ज्ञान और प्रभावशाली रिसर्च के साथ सामाजिक चुनौतियों का सामना करते हुए उच्च शिक्षा प्रदान करता है। यहां, आपको भविष्य में शिक्षक, डिजाइनर, वित्तीय विशेषज्ञ, उद्यमी और बहुत कुछ बनने के लिए उचित मार्गदर्शन प्राप्त होता है। गोथेनबर्ग विश्वविद्यालय स्वीडन में कोर्सेज और कार्यक्रमों की सबसे व्यापक पेशकश करता है, उनमें से कुछ विश्व स्तर पर अनोखे कोर्सेज हैं। आज हम इस ब्लॉग में यूनिवर्सिटी ऑफ गोथेनबर्ग के बारे में विस्तार से जानेंगे।

विश्वविद्यालय का नाम यूनिवर्सिटी ऑफ गोथेनबर्ग
यूनिवर्सिटी का प्रकार पब्लिक
कोर्स के प्रकार फुल टाइम, पार्ट टाइम, डिस्टेंस लर्निंग 
स्वीकृत परीक्षाएंIELTSTOEFL, PTE 
फाइनेंस एडलोन, स्कॉलरशिप, ग्रांट
रहने के लिए अनुमति की आवश्यकता चाहिए हां

यूनिवर्सिटी ऑफ गोथेनबर्ग क्यों चुनें?

छात्र यूनिवर्सिटी ऑफ गोथेनबर्ग का चुनाव क्यों करें इससे जुड़ी कुछ बातें नीचे दी गई है-

  • विश्वविद्यालय अपने कुछ कार्यक्रमों को चल्मर्स यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी और सहलगेन्स्का यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के साथ मिलकर प्रदान करता है। इसका अर्थ है कि विद्यालय अपने छात्रों को सर्वोत्तम कोर्सेज प्रदान करता है
  • गोथेनबर्ग विश्वविद्यालय अपने छात्रों को उत्कृष्ट छात्रवृत्ति प्रदान करता है। जिसकी सहायता से छात्र अपने अध्ययन के खर्च को आसानी से चुका सकते हैं।
  • यह विश्वविद्यालय छात्रों को उनका करियर बनाने के लिए उन्हें बेहतरीन कोर्सेज के साथ बेहतरीन फैकल्टी और रहन सहन की बेहतरीन व्यवस्था प्रदान करता है।

यूनिवर्सिटी ऑफ गोथेनबर्ग की रैंकिंग 

यूनिवर्सिटी ऑफ गोथेनबर्ग की रैंकिंग कुछ इस प्रकार है:

  • टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के अनुसार ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में यूनिवर्सिटी ऑफ़ गोथेनबर्ग को 185वें स्थान पर रखा गया है।
  • टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के अनुसार स्वीडेन में यूनिवर्सिटी ऑफ़ गोथेनबर्ग को 3वें स्थान पर रखा गया है।
  • क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के अनुसार ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में यूनिवर्सिटी ऑफ़ गोथेनबर्ग को 180वें स्थान पर रखा गया है।
  • क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के अनुसार स्वीडेन में यूनिवर्सिटी ऑफ़ गोथेनबर्ग को 6वें स्थान पर रखा गया है।

यूनिवर्सिटी ऑफ गोथेनबर्ग आवश्यक तिथियां

यूनिवर्सिटी ऑफ गोथेनबर्ग आवश्यक तिथियां नीचे दी गई है-

प्रोग्राम एप्लीकेशन समाप्त होनी की तिथि सालाना शुल्क 
M.Sc Applied Data Science-राउंड 1: 15 जनवरी 2022
-राउंड 2: 15 अप्रैल 2022
SEK 110,000/Yr(₹8.8L/Yr)
M.S Strategic Human Resource Management and Labour Relations-राउंड 1: 15 जनवरी 2022
-राउंड 2: 15 अप्रैल 2022
SEK 99,000/Yr(₹7.9 L/Yr)
B.Sc Software Engineering and Management-राउंड 1: 15 जनवरी 2022
-राउंड 2: 15 अप्रैल 2022
SEK 165,000/Yr(₹13.2 L/Yr)
B.A Music-राउंड 1: 15 जनवरी 2022
-राउंड 2: 15 अप्रैल 2022
SEK 3,200,000/Yr(₹25.2 L/Yr)

यूनिवर्सिटी ऑफ गोथेनबर्ग के टॉप कोर्सेज

यूनिवर्सिटी ऑफ गोथेनबर्ग के टॉप कोर्सेज निम्नलिखित हैं-

कोर्सेज पहले साल का शुल्क (SEK)
Bachelor of Science [B.Sc] Software Engineering and Management1.65 लाख (INR 13-14 लाख)
Bachelor of Arts [B.A.] Music32 लाख (INR 25-27 लाख)
Bachelor of Fine Arts [B.F.A.] Metal Art32 लाख (INR 25-27 लाख)
Master of Science [M.Sc] Environmental Sciences99.10 हजार (INR 7-8 लाख)
Master of Fine Arts [M.F.A]2.2 लाख (INR 16-17 लाख)
Master of Arts [M.A.] Investigative Journalism1.40 लाख (INR 11-13 लाख)

यूनिवर्सिटी ऑफ गोथेनबर्ग के लिए योग्यता

गोथेनबर्ग विश्वविद्यालय में आवेदन करने के लिए छात्रों के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए:

बैचलर्स कोर्स के लिए 

  • छात्र को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं की पढ़ाई पूरी करनी चाहिए।
  • 12वीं में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए। 
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, PTE के अंक होने चाहिए।

मास्टर्स कोर्स के लिए

  • बैचलर्स की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, PTE के अंक होने चाहिए।

यूनिवर्सिटी ऑफ गोथेनबर्ग के लिए आवेदन प्रक्रिया

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में आवेदन करने के लिए छात्र Leverage Edu के विशेषज्ञों की सहायता ले सकते हैं और उनसे संपर्क कर आवेदन की सभी प्रक्रिया के साथ आवेदन संपन्न कर विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। अपना आवेदन भरने के लिए आप इन चरणों का पालन कर सकते हैं: 

  • आवेदन करने के लिए छात्र पहले खुद को यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर रजिस्टर्ड कराएं।
  • रजिस्टर कराने के बाद आपको यूनिवर्सिटी के तरफ से एक्सेस प्राप्त होता है जिसके बाद आप आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर सकते हैं।
  • अब आप अपने लिए अपनी रुचि के अनुसार उचित कोर्स का चयन करें। आप कोर्स का चयन करने के लिए AI Course Finder की सहायता भी ले सकते हैं। 
  • कोर्स और टाइम के अनुसार आवेदन फॉर्म भरे, साथ में मांगे गए आवश्यक दस्तावेज भी जमा करें।
  • अंत में शुल्क के साथ फॉर्म जमा करें।

आवश्यक दस्तावेज

गोथेनबर्ग विश्वविद्यालय में आवेदन करने के लिए जो दस्तावेज आवश्यक हैं उसकी सूची यहां दी गई है-

रहने की लागत

आपके यहाँ रहने का खर्च आपके रहन सहन व आवश्यकता के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकता है। यहां सामान्य औसत खर्च दिया गया है:

खर्च के प्रकार खर्च 
एकोमोडेशन SEK 4,000-7,000 (INR 31-55 हजार)
फूड SEK 3,000-4,000 (INR 23-31 हजार)
ट्रांसपोर्टेशन SEK 580 (INR 4.5-5 हजार)
मोबाइल और इंटरनेट SEK 300 (INR 2-2.5 हजार)

स्कॉलरशिप

विश्वविद्यालय अपने शुल्क देने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को उनकी राष्ट्रीयता और कार्यक्रम के अधीन 5 प्रकार की छात्रवृत्ति प्रदान करता है। 

  • University of Gothenburg Study Scholarship
  • Volvo Group Scholarship
  • The Richard C. Malmsten Memorial Foundation Scholarship
  • Swedish Institute’s Scholarships
  • UGGS Syria

जॉब प्रोफाइल्स और सैलेरी

यूनिवर्सिटी ऑफ गोथेनबर्ग से शिक्षा प्राप्त करने के बाद छात्र कुछ निम्नलिखित प्रकार की नौकरियां कर सकते हैं और इन नौकरियों के अनुसार दिए गए वेतन के लगभग कमा सकते हैं। ये वेतन Glassdoor.co.in के अनुसार है।

जॉबऔसत आय 
रिसर्चर SEK 38-40 हजार (INR 3-3.5 लाख)
एसोसिएट प्रोफेसरSEK 43-53 हजार (INR 3.4-4.2 लाख)
सीनियर लेक्चररSEK 48-51 हजार (INR 3.8-4 लाख)
सॉफ्टवेयर डेवलपरSEK 88-92 हजार (INR 6.9-7.3 लाख)

उल्लेखनीय पूर्व-छात्र

गोथेनबर्ग विश्वविद्यालय से संबद्ध 1 व्यक्ति ने फिजियोलॉजी या मेडिसिन में नोबेल पुरस्कार जीता। इस विश्वविद्यालय के ऐसे ही कुछ उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • कैमिला लैकबर्ग – क्राइम राइटर
  • जोस गोंजालेज़ू – गीतकार, गीत लिखने वाला
  • निक Bostrom – फिलॉस्फर
  • हकन हेलस्ट्रॉमी – म्यूजिशियंस
  • जोनास जोनासन – ऑथर

FAQs

सेमेस्टर की शुरुआत और समाप्ति की तारीखें क्या हैं? 

उत्तर – एक फॉल सेमेस्टर और एक वसंत सेमेस्टर है। फॉल सेमेस्टर 1 सितंबर के आसपास शुरू होता है और 20 सप्ताह तक चलता है। वसंत सेमेस्टर सोमवार को सीधे फॉल सेमेस्टर (लगभग 20 जनवरी) के अंत के बाद शुरू होता है और यह भी 20 सप्ताह लंबा होता है। सेमेस्टर के दौरान कोई अवकाश अवधि नहीं होती है। 

मैं किसी कोर्स या अध्ययन के कार्यक्रम की प्रतीक्षा सूची में हूँ। मुझे कैसे पता चलेगा कि मुझे कोर्स में प्रवेश दिया गया है? 

उत्तर – यदि किसी कोर्स या कार्यक्रम में प्रवेश लेने वाले पर्याप्त छात्र अपने स्थान से इनकार करते हैं, तो विश्वविद्यालय उन आवेदकों से संपर्क करना शुरू कर देगा जो प्रतीक्षा सूची में हैं। 

क्या अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए कोई वित्तीय सहायता है? 

उत्तर – अंतरराष्ट्रीय छात्रों को अपने पाठ्यक्रम की लागत वहन करनी होगी। हालांकि छात्र पात्रता मानदंडों को पूरा करने पर छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं। छात्रवृत्ति के लिए  छात्र Leverage Edu Scholarship की सहायता ले सकते हैं।

उम्मीद करते हैं कि यूनिवर्सिटी ऑफ गोथेनबर्ग के बारे में आपको पर्याप्त ज्ञान प्राप्त हो गया होगा। इस विश्वविद्यालय में आवेदन करने की इच्छा रखते हैं और अपना करियर इस विश्वविद्यालय से पढ़ाई करके बनाना चाहते हैं, तो आज ही Leverage Edu के विशेषज्ञों से 1800 572 000 पर संपर्क कर 30 मिनट का मुफ्त सेशन बुक करें और अपने सपने को पंख दे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*