आपके सवाल: मैं बीएससी वोकेशनल कर रहा हूँ, तो मैं आगे क्या करूँ?

1 minute read
आपके सवाल

हैलो, नितिन। 

बीएससी वोकेशनल कोर्स करने के बाद आपके पास दो विकल्प मौजूद है एक तो आगे मास्टर डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करने का और दूसरा जॉब करके अनुभव हासिल करने का।  मैं यहाँ आपको कुछ जॉब ओरिएंटेड वोकेशनल कोर्स की लिस्ट दे रही हूँ, जिन्हें आप बीएससी वोकेशनल के बाद चुन सकते हैं:

  • Retail Management 
  • Fashion Technology and Apparel Designing 
  • Printing and Publication 
  • Hospitality and Tourism 
  • Tea Husbandry & Technology 
  • Animation Automobile 
  • Food Processing and Quality Management
  •  Applied Computer Technology 
  • Data Analytics 
  • Health Care 
  • Food Science 
  • Software Development 
  • Green House Technology 
  • Refrigeration & Air-Conditioning 
  • Theater and Acting 
  • Web Technologies 
  • Medical Lab Technology 
  • Soil and Water Conservation 
  • Beauty & Wellness 
  • Interior Design
  • Paramedical Sciences

 इन कोर्सेज के लिए आप दुनिया की इन टॉप यूनिवर्सिटीज़ का चयन कर सकते हैं:

अगर बात करूँ जॉब कि, तो आप फॉरेंसिक साइंटिस्ट, टेस्टिंग इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डिजाईन डेवलपमेंट, मार्केटिंग और रिसर्च, ऑडियो इंजीनियर आदि के रूप में अपना करियर शुरू कर सकते हैं। 

अब अगर बात करें कि इन कोर्स के लिए विदेश में एडमिशन कौनसी यूनिवर्सिटी में ले या कैसे लें? क्या विदेश में पढ़ाई  स्कॉलरशिप या लोन उपलब्ध है? तो आपको बता दें कि आपके इस तरह के हर सवाल का जवाब Leverage Edu के पास मिलेगा। 

विदेश में पढ़ाई करने के लिए आपको  IELTS या TOEFL स्कोर की आवश्यकता होती है। विदेश में एडमिशन लेने के लिए आप इस नंबर 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ बात सकते हैं। यह आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस के साथ स्कॉलरशिप, लोन और वीज़ा प्रोसेस में भी मदद करेंगे।

ऐसे ही अन्य सवालों के जवाब पाने के लिए हमें कमेंट सेक्शन में बताइए!

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*