ब्रिटिश काउंसिल की गोइंग ग्लोबल एशिया पैसेफिक की कांफ्रेंस को लेकर बड़ी खबर

1 minute read
61 views
ब्रिटिश काउंसिल की गोइंग ग्लोबल एशिया पैसेफिक की कांफ्रेंस को लेकर बड़ी खबर

Going Global Asia Pacific ब्रिटिश काउंसिल के प्रमुख Going Global कांफ्रेंस का पहला रीजनल एडिशन है। एशिया प्रशांत क्षेत्र पर ध्यान देने के साथ शिक्षा के क्षेत्र में लीडिंग लोगों के उद्देश्य से यह सम्मेलन 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक सिंगापुर में होगा।

स्थान

यह कांफ्रेंस मरीना बे सैंड्स (10 बायफ्रंट एवेन्यू, सिंगापुर 01895) के सैंड्स एक्सपो और कन्वेंशन सेंटर में लेवल 4 पर रोसेले-सिम्पोर बॉलरूम में होगा।

योग्यता

सम्मेलन के लिए खुला है-

  • टर्शियरी एजुकेशन संस्थानों के सीनियर लीडर्स (जैसे: वाइस चांसलर या अध्यक्ष) यूके और एशिया प्रशांत क्षेत्र के बीच अंतरराष्ट्रीय साझेदारी में लगे हुए हैं
  • राष्ट्रीय और मल्टीनेशनल दोनों अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के फाउंडर्स
  • अन्य सेक्टर बॉडीज़ के प्रमुख (क्वालिटी एश्योरेंस, लीडरशिप आदि)
  • विश्वविद्यालयों के मल्टीनेशनल एसोसिएशन के प्रमुख
  • सीनियर गवर्नमेंट ऑफिसर

ब्रिटिश काउंसिल की समानता, विविधता और समावेशन (EDI) सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए, हम प्रतिनिधियों और स्पॉक्सपर्सन्स के संदर्भ में पूरे क्षेत्र में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करेंगे। इसमें ज्योग्राफिकल डाइवर्सिटी के संदर्भ में संतुलित भागीदारी शामिल है। इसमें विशेष रूप से सेक्टर एक्सपर्टीज, संस्थान प्रोफाइल और जेंडर भी शामिल हैं।

इस तरह के और अपडेट के लिए, Leverage Edu News को फॉलो करें!

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

10,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert