बीए भूगोल कोर्स कैसे करें?

1 minute read
बीए भूगोल

यदि आप स्थानों और लोगों और उनके वातावरण के बीच संबंधों के अध्ययन में रुचि रखते हैं, पृथ्वी की सतह के भौतिक गुणों और उसके पार फैले मानव समाज दोनों की खोज में रुचि रखते हैं, तो भूगोल में बीए आपके लिए सही विकल्प है। यह ब्लॉग आपको BA Geography के विषयों, योग्यता, करियर, BA Bhugol के कार्यक्षेत्र के साथ-साथ भारत और विदेशों में कॉलेजों के बारे में सभी जानकारी देगा। इस ब्लॉग में बीए भूगोल के बारे में विस्तार से बताया गया है।

कोर्स स्तरबैचलर
फ़ुल फॉर्मबैचलर ऑफ आर्ट्स इन ज्योग्राफी
अवधि3 साल
योग्यताकिसी भी स्ट्रीम में 10+2 उत्तीर्ण
कोर्स फ़ीसINR 3,000-1.50 लाख

बीए भूगोल क्या है?

BA Geography 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जो 6 सेमेस्टर में पूरा होता है। यह पृथ्वी और इसकी विभिन्न घटनाओं, विशेषताओं और निवासियों जैसे विषयों से संबंधित है। इसमें ग्रह पर विभिन्न वनस्पतियों और वृक्षारोपण के साथ-साथ जलवायु और मिट्टी का गहन अध्ययन किया जाता है। मानचित्र प्रक्षेपण, आर्थिक भूगोल, मानव भूगोल, भौतिकी भूगोल आदि विषयों के बारे में भी इस कोर्स में पढ़ाया जाता है। 

बीए भूगोल क्यों चुनें? 

BA Geography एक ऐसा कोर्स है जो आपको एक अच्छा करियर बनाने में मदद करेगा। नीचे कुछ कारण दिए गए हैं जो आपको इस कोर्स को चुनने में मदद करेंगें-

  • बीए भूगोल में आपको ग्रह की विभिन्न भौगोलिक विशेषताओं के बारे में जानने को मिलेगा। इसी के साथ आपके एनालिटिकल स्किल्स में भी विकास होगा। 
  • इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार विभिन्न सरकारी और निजी क्षेत्रों में काम कर सकते हैं। 
  • इस कोर्स में ऐसे कई विषय शामिल हैं जो आपको अन्य सरकारी परीक्षाओं में भी मदद करेंगे। 
  • बीए भूगोल के छात्र सिविल सेवा परीक्षाओं में भी शामिल हो सकते हैं।
  • इस कोर्स को करने के बाद छात्र को INR 1-10 लाख तक हर वर्ष मिल सकता है। यह आपकी स्किल पर आधारित हो सकता है। 

बीए भूगोल के लिए स्किल्स

कुछ स्किल हैं जिन्हें BA Bhugol कोर्स के साथ अपनाना जरूरी है जो इस प्रकार है:

  • एनालिटिकल स्किल
  • रिसर्च स्किल
  • कंप्यूटर स्किल
  • क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स
  • डेटा विज़ुअलाइज़ेशन स्किल
  • कम्युनिकेशन स्किल

BA Geography सिलेबस

भारत में अध्ययन के लिए BA Bhugol के सिलेबस को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। आमतौर पर तीन साल की डिग्री में शामिल किए जाने वाले विषय हैं:

सेमेस्टर 1सेमेस्टर 2
मैप और स्केलभौतिक विशेषताओं का प्रतिनिधित्व
भारत का भूगोलभौतिक भूगोल । 
सेमेस्टर 3सेमेस्टर 4
जलवायु डेटा का प्रतिनिधित्वमैप प्रोजेक्शन
भौतिक भूगोल ।।मानव भूगोल
सेमेस्टर 5सेमेस्टर 6
वितरण मानचित्र और आरेखरिमोट सेंसिंग/क्षेत्र सर्वेक्षण रिपोर्ट
आर्थिक भूगोलरिमोट सेंसिंग का परिचय, घंटे GIS और मात्रात्मक तरीके

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

विश्व में टॉप बीए भूगोल कॉलेज

विदेशों में ऐसे कई कॉलेज हैं जो बीए भूगोल कोर्स प्रदान करते हैं। कुछ कॉलेज इस प्रकार हैं:

भारत में टॉप बीए भूगोल कॉलेज

यहां भारत के शीर्ष बीए भूगोल कॉलेज हैं जिनमें आप पढ़ सकते हैं: 

  • मिरांडा हाउस, यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली
  • इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली
  • पटना महिला कॉलेज, पटना
  • शिवाजी कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली
  • वेंकटेश्वर ओपन यूनिवर्सिटी
  • सीतलकुची कॉलेज, कूच बिहारी
  • बेल्दा कॉलेज, मिदनापुर

BA Geography के लिए फीस स्ट्रक्चर

बीए भूगोल कोर्स का शुल्क INR 5,000-1.2 लाख के बीच हो सकता है। यह कोर्स सरकारी और निजी दोनों संस्थानों में उपलब्ध है। कोर्स पूरा करने के बाद छात्र उच्च शिक्षा के लिए भी जा सकते हैं।

BA Bhugol में प्रवेश के लिए योग्यता

हर कॉलेज के अलग-अलग पात्रता मानदंड होते हैं, कुछ बेसिक आवश्यकताएं इस प्रकार हैं:

  • छात्र को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी 10+2 परीक्षा पूरी करनी होगी और न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने होंगे।
  • छात्र ने अपनी 10+2 या समकक्ष परीक्षा में मानविकी के सभी महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन किया होगा।
  • प्रवेश प्रक्रिया के लिए नामांकित होने के लिए उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ व्यक्तिगत साक्षात्कार में भी उत्तीर्ण होना होगा।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL अंक अनिवार्य हैं।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं  की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

बीए भूगोल के लिए आवेदन प्रकिया

बीए भूगोल में आवेदन करने के लिए कुछ स्टेप नीचे दी गई है:

भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

विदेश में आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की पात्रता मानदंड के बारे में रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और दस्तावेज एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
  • ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

बीए भूगोल में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा

भारत के कुछ प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है जिसमें से कुछ इस प्रकार है:

  • JNUEE: जेएनयू छात्रों को प्रवेश परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर स्नातक कार्यक्रम के लिए प्रवेश देता है। 
  • BHU UET: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित, BHU UET वार्षिक आधार पर आयोजित किया जाता है। 
  • NIMCET: ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से, छात्र NIMS विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए खुद को नामांकित कर सकता है।
  • CUCET: यह एक परीक्षा है जो भारत के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने में मदद करती है।
  • CUET: यह प्रवेश परीक्षा कॉलेज में प्रवेश के लिए क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर द्वारा आयोजित की जाती है। 

BA Geography के लिए महत्वपूर्ण बुक्स

बीए भूगोल के लिए महत्वपूर्ण बुक्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

बुक्स लिंक
भारत का भूगोल यहाँ से खरीदें
भूगोल एक समग्र अध्ययन यहाँ से खरीदें
भौतिक भूगोल यहाँ से खरीदें
भूगोल व पर्यावरण यहाँ से खरीदें
कृषि भूगोल यहाँ से खरीदें
मानव भूगोल यहाँ से खरीदें
प्रायोगिक भूगोल के मूल तत्व यहाँ से खरीदें

करियर स्कोप

हमारे ग्रह पर विविध भूमियों और वातावरणों के साथ-साथ मनुष्यों के बीच के संबंधों का अध्ययन, जिस भूमि में वे रहते हैं, भूगोल वास्तव में एक विशाल धारा है जो सामाजिक विज्ञान की विभिन्न शाखाओं के साथ प्रतिच्छेद करती है। भूगोल में डिग्री हासिल करने के बाद, आप सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में व्यापक अवसरों का पता लगा सकते हैं। भूगोल के विशाल दायरे के कारण, यहां प्रमुख रोजगार क्षेत्र हैं जिनका आप पता लगा सकते हैं:

  • अर्बन एंड रूरल प्लानिंग
  • कार्टोग्राफी
  • क्लाइमेट एनालिसिस
  • पॉपुलेशन एनालिसिस
  • एनवायर्नमेंटल साइंस
  • नेचर कंज़र्वेशन सैंक्चुअरी
  • ट्रेवल एंड टूरिज्म
  • एजुकेशन
  • एनवायर्नमेंटल लॉ

बीए भूगोल के बाद नौकरियां

3 साल के कोर्स के बाद छात्र निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां BA Bhugol के छात्रों की भर्ती की जाती है। छात्र विभिन्न क्षेत्रों जैसे मानचित्रकार, जनसांख्यिकी आदि में नौकरी करते हैं। कुछ अन्य उपलब्ध नौकरियां हैं:

जॉब प्रोफाइल सैलरी
एमएसपी कंसलटेंट 5-7 लाख
जियोग्राफी टीचर 5-10 लाख
टेक्निकल लैब रिसर्चर 5-7 लाख
कंटेंट डेवलपमेंट-जियोग्रफिकल्ली बेस्ड स्टडी 5-7 लाख
सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट-जियोग्राफी 7-10 लाख
अर्बन प्लैनर 7-15 लाख
क्लाइमटोलॉजीस्ट 7-15 लाख
डेमोग्राफिक 5-7 लाख
जियोग्राफिक 5-7 लाख
रिपोर्टिंग 3-5 लाख

FAQs

BA Bhugol क्या है?

BA Bhugol 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जो 6 सेमेस्टर में पूरा होता है। यह पृथ्वी और इसकी विभिन्न घटनाओं, विशेषताओं और निवासियों जैसे विषयों से संबंधित है।

BA Bhugol कोर्स की फीस कितनी होती है?

BA Bhugol कोर्स का शुल्क INR 5,000-1.2 लाख के बीच हो सकता है।

मानव भूगोल का जनक कौन है?

कार्ल रिटर को मानव भूगोल का जनक माना जाता है।

BA Geography में कितने सेमेस्टर होते हैं?

भारत में BA Geography कोर्स सिलेबस को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है।

भौतिक भूगोल की परिभाषा क्या है?

भौतिक भूगोल (Physical geography) भूगोल की एक प्रमुख शाखा है जिसमें पृथ्वी के भौतिक स्वरूप का अध्ययन किया जाता हैं। यह धरातल पर अलग अलग जगह पायी जाने वाली भौतिक परिघटनाओं के वितरण की व्याख्या व अध्ययन करता है, साथ ही यह भूविज्ञान, मौसम विज्ञान, जन्तु विज्ञान और रसायनशास्त्र से भी जुड़ा हुआ है।

भूगोल की शाखाएं कौन कौन सी है?

अध्ययन क्षेत्र के आधार पर भौतिक भूगोल की चार प्रमुख शाखाएं हैं- भू-आकृति विज्ञान (स्थलमंडल), जलवायु विज्ञान (वायुमंडल), समुद्र विज्ञान (जलमंडल), और जीव भूगोल (जीव मंडल)।

उम्मीद है आपको बीए भूगोल कोर्स के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश में इस कोर्स को करना चाहते हैं तो Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*