जम्मू और कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट

1 minute read
78 views
जम्मू और कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट

जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन, जम्मू और कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (JKCET) के परिणाम घोषित करने के लिए रिस्पॉन्सिबल अथॉरिटी है। जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन द्वारा इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्स जैसे प्रोफेशनल कोर्सेज प्रदान किए जाते हैं। वे कैंडिडेट जो जेकेबीओपीईई में प्रवेश पाने के लिए खोज कर रहे हैं, जेकेसीईटी ऑनलाइन मोड के एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकते हैं। जम्मू एंड कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के रिजल्ट्स परीक्षा के पूरा होने के तुरंत बाद घोषित कर दिए जाते हैं। यदि आप जम्मू और कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो आगे पढ़ते रहिए।

एग्जाम का नाम जम्मू एंड कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 
फ्रीक्वेंसी  साल में एक बार
कंडक्टिंग अथॉरिटी जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन
अवधि 3 घंटे
टोटल सीट्स 2346
एग्जाम लेवल स्टेट लेवल
कोर्स लेवल  अंडर ग्रेजुएट 
एग्जाम का मोड ऑफलाइन

जम्मू और कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट क्या है?

जम्मू और कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। जम्मू और कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट या जेकेसीईटी जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन द्वारा उन कैंडिडेट्स को प्रवेश देने के लिए आयोजित किया जाता है जो जम्मू और कश्मीर में विभिन्न स्पेशलाइजेशन में बीई / बीटेक करना चाहते हैं।  उम्मीदवार जेकेसीईटी के लिए बीई/बीटेक कोर्स करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह प्रवेश परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाती है जो जम्मू और कश्मीर में सरकारी और निजी कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं।

महत्वपूर्ण डेट्स

जम्मू और कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2023 इंपोर्टेंट डेट्स निम्न प्रकार से हो सकती है-

इवेंट्स डेट्स
एप्लीकेशन फॉर्म रिलीज डेट  17 मार्च, 2023
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट  अप्रैल, 2023
अपूर्ण दस्तावेज जमा करने की लास्ट डेट  मई, 2023
2023 की एग्जाम डेट
एडमिट कार्ड की रिलीज डेट 
काउंसलिंग की डेट

सिलेबस

JKCET 2023 को क्लियर करने के लिए आपको मुख्यत: तीन सब्जेक्ट्स की तैयारी करनी होगी, फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स। जम्मू और कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का सिलेबस नीचे दिया गया है-

फिजिक्स सिलेबस केमिस्ट्री सिलेबस मैथ्स सिलेबस
फिजिकल वर्ल्ड एंड मेजरमेंट केमिकल आरिथेमेटिक एंड एटॉमिक स्ट्रक्चर सेट्स रिलेशंस एंड फंक्शंस
काईनेमेटिक्स केमिकल इक्वलीबिरियम  कांप्लेक्स नंबर लीनियर नेक्वेशन, लीनियर प्रोग्रामिंग
लॉज ऑफ मोशन केमिकल काइनेटिक्स सीक्वेंस एंड सीरीज, परम्युटेशन  एंड कॉम्बिनेशन एंड बायनोमियल थियोरेम
वर्क, एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस ट्रिग्नोमैट्रिक एंड इनवर्स ट्रिग्नोमेट्री फंक्शंस
मोशन ऑफ सिस्टम ऑफ पार्टिकल्स एंड रिजिड बॉडी केमिकल थर्मो डायनामिक्स  मैट्रिक्स एंड डिटरमिनेंट्स
ग्रेविटेशन रिडॉक्स रिएक्शंस एंड इलेक्ट्रो केमिस्ट्री कंटिन्यूटी, लिमिट एंड डिफरेंशीऐशन 
प्रॉपर्टीज ऑफ बल्क मैटर पीरियोडिक प्रॉपर्टीज  इंटीग्रेशन एंड डिफरेंशियल इक्वेशंस
थर्मो डायनामिक्स  केमिकल बॉन्डिंग एंड मॉलिक्युलर स्ट्रक्चर  स्ट्रेट लाइंस एंड कॉनिक सेक्शंस
बिहेवियर ऑफ परफेक्ट गैस एंड काइनेटिक थ्योरी केमिस्ट्री ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव एलिमेंट्स स्टेटिस्टिक्स एंड प्रोबेबिलिटी
ऑसिलेशंस एंड वेव्स  ट्रांजिशन एलिमेंट्स इंक्लूडिंग लैंथनॉइड वेक्टर्स एंड थ्री डाइमेंशनल ज्योमेट्री
इलेक्ट्रोस्टेटिक्स  को ऑर्डिनेशन केमिस्ट्री
करेंट इलेक्ट्रिसिटी नोमेंक्लेचर एंड बेसिक कॉन्सेप्ट्स ऑफ ऑर्गेनिक केमिस्ट्री 
मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ करेंट मैग्नेटिज्म  हाइड्रोकार्बन
इलेक्ट्रो मैग्नेटिक इंडक्शन एंड अल्टरनेट करेंट्स ऑर्गेनिक केमिस्ट्री बेस्ड ऑन फंक्शनल ग्रुप 1
इलेक्ट्रो मैग्नेटिक वेव्स ऑर्गेनिक केमिस्ट्री बेस्ड ऑन फंक्शनल ग्रुप 2
ऑप्टिक्स ऑर्गेनिक केमिस्ट्री बेस्ड ऑन फंक्शनल ग्रुप 3
डुअल नेचर ऑफ मैटर एंड रेडिएशन  मॉलिक्यूल्स ऑफ लाइफ
एटम्स एंड न्यूक्लेई  पॉलिमर्स 
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज सर्फेस केमिस्ट्री
कम्युनिकेशन सिस्टम सॉलिड स्टेट एंड स्टेट ऑफ मैटर

योग्यता

जेकेसीईटी के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए योग्य माने जाने के लिए योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा। JKCET के लिए योग्यता निम्न है-

एजुकेशनल 

  • विद्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा को पूर्ण करना होगा।
  • विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स के स्ट्रीम से पूर्ण करनी होगी।
  • बारहवीं में 50% से अधिक अंक होने चाहिए।

रेजिडेंटल 

  • विद्यार्थी को इस टेस्ट में उपस्थित होने के लिए जम्मू और कश्मीर का परमानेंट रेजिडेंट होना चाहिए।

एज लिमिट 

  • आवेदन करने वाले किसी भी विद्यार्थी की उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।

कैसे अप्लाई करें?

नीचे एक विस्तृत प्रक्रिया दी गई है जिसका कैंडिडेट्स को जेकेसीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए पालन करना चाहिए-

  • छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने के लिए उन्हें एक स्पेशल आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए आवश्यक इनफॉर्मेशन भरनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, छात्रों को आवेदन पत्र भरना होगा और ऑनलाइन / ऑफलाइन मोड के माध्यम से पेमेंट करना होगा।
  • छात्रों को आवेदन पत्र को सही ढंग से भरना होगा और आवश्यक स्कैन किए गए दस्तावेज़ इमेजेज को अपलोड करना होगा।

जेकेसीइटी की रिजर्वेशन कैटेगरी

JKCET की रिजर्वेशन कैटेगरी नीचे दी गई है-

कैटेगरी सीट्स
ओपन मेरिट 50%
एससी  8%
एसटी  11%
सोशली और एजुकेशनली बैकवर्ड क्लास 36%

काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

JKCET 2023 में काउंसलिंग के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी वे नीचे दिए गए हैं-

  • जम्मू और कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड 2023 
  • बर्थ सर्टिफिकेट 
  • रिजर्व्ड कैटेगरी सर्टिफिकेट
  • स्टेट सब्जेक्ट सर्टिफिकेट
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का कंफर्मेशन पेज
  • परमानेंट रेजिडेंट सर्टिफिकेट
  • कैरेक्टर सर्टिफिकेट
  • इलेक्ट्रॉनिक रिजल्ट कार्ड
  • फोटो आईडी प्रूफ

ई बुक्स और स्टडी मटीरियल

JKCET के लिए नीचे दी गई बुक्स आप पढ़ सकते हैं-

आवश्यक पुस्तकें  लेखक का नाम यहां से खरीदें 
जम्मू एंड कश्मीर सीईटी एक्सप्लोरर सॉल्व्ड पेपर्स  जीकेपी यहां से खरीदें 
जम्मू एंड कश्मीर सीईटी एक्सप्लोरर सॉल्व्ड पेपर्स जीकेपी  यहां से खरीदें 
एनसीईआरटी सॉल्यूशंस फॉर फिजिक्स, केमिस्ट्री एंड मैथ्स  एनसीईआरटी यहां से खरीदें 
एनसीईआरटी टेक्स्ट बुक फॉर 12th: केमिस्ट्री  एनसीईआरटी यहां से खरीदें 
फिजिक्स पार्ट 1 एंड पार्ट 2 फॉर क्लास 12th एनसीईआरटी  यहां से खरीदें 

एप्लीकेशन फीस

जम्मू और कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए एप्लीकेशन फीस आपको ऑनलाइन मोड में जमा करवानी होगी। सभी कैटेगरी के छात्रों के लिए एप्लीकेशन फीस INR 1,200 है।  

एडमिट कार्ड

वर्ष 2022 में परीक्षा देने वाले उम्मीदवार जुलाई 2022 में वेबसाइट से जेकेसीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। मेरिट सूची 9 सितंबर 2022 को ऑनलाइन मोड के माध्यम से घोषित की गई है। योग्य उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा जो सितंबर 2022 से आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को संस्थान में प्रवेश तक एडमिट कार्ड को आपने पास  सुरक्षित रखना होगा।

एग्जाम सेंटर्स

JKCET को जम्मू कश्मीर में केवल दो शहरों में कंडक्ट करवाया जाता है, जैसे कि-

  • श्रीनगर
  • जम्मू

परीक्षा के दिन के लिए गाइडलाइंस

कैंडिडेट्स को JKCET एडमिट कार्ड पर प्रिंटेड इंस्ट्रक्शंस को पढ़ना चाहिए और उसका पालन करना चाहिए। विद्यार्थियों परीक्षा के दिन कुछ आवश्यक दस्तावेज ले जाने का अनुरोध किया जाता है, जिनका उल्लेख नीचे किया गया है-

  • एडमिट कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • फोटो आईडी प्रूफ 

परिणाम और कट ऑफ

टेस्ट भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में योग्य अंक प्राप्त करने होंगे। प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों के अंक न्यूनतम कट ऑफ अंकों के बराबर होने चाहिए। एसटी/एससी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 50% के स्थान पर 40% अंक मिलेंगे। TFW या P&B श्रेणी के उम्मीदवारों को ओपन मेरिट लिस्ट के उम्मीदवारों के रूप में माना जाएगा। ओपन मेरिट लिस्ट वाले छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री , मैथ्स और इंग्लिश में अलग-अलग और न्यूनतम अंक 50% होने चाहिए।

जम्मू और कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट को एक्सेप्ट करने वाले कॉलेज 

JKCET को एक्सेप्ट करने वाले टॉप कॉलेजेज के नाम निम्न है-

  • एमआईईटी, जम्मू
  • एसएसएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, श्रीनगर
  • जीसीईटी, जम्मू
  • एमबीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जम्मू
  • योगानंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, सुपवाल सुंबा 

काउंसलिंग

टेस्ट के परिणाम डिक्लेयर होने के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम वाली एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। उसके बाद में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाता है।  काउंसलिंग राउंड में, छात्रों को अपनी प्रिफरेंस सूचीबद्ध करनी होती हैं। छात्रों को निम्न आधार पर काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाता है-

  • मेरिट
  • वेकेंट सीट्स की संख्या
  • रिजर्वेशन कैटेगरी 
  • टोटल सीटों की संख्या

प्रिवियस ईयर क्वेश्चन पेपर

जम्मू और कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर नीचे दिए गए हैं-

एग्जाम ईयर यहां से डाउनलोड 
2011 फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी
2012 फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी
2013 फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी
2014 फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी
2015 फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी
2017 इंजीनियरिंग कंपाईल्ड
2018 इंजीनियरिंग कंपाईल्ड

FAQs

JKCET की एप्लीकेशन प्रक्रिया कब से शुरू होती है?

JKCET की प्रक्रिया प्रति वर्ष मार्च के महीने से शुरू हो जाती है।

जम्मू और कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी के लिए कौनसी बुक्स पढ़नी चाहिए?

जम्मू और कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आप 11वीं तथा 12वीं कक्षा की एनसीईआरटी की बुक्स पढ़ सकते हैं।

JKCET के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु कितनी है?

JKCET के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष है तथा विद्यार्थी जम्मू और कश्मीर का निवासी होना चाहिए।

उम्मीद है जम्मू और कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

10,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert