Vishwa Jal Divas Kab Manaya Jata Hai: विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है?

1 minute read
Vishwa Jal Divas Kab Manaya Jata Hai
(A) 22 मार्च
(B) 23 मार्च
(C) 24 मार्च
(D) 25 मार्च
Answer
Verified

सही उत्तर है (A) 22 मार्च, विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है। 

विस्तृत उत्तर:

विश्व जल दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को जल के महत्व और इसके संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जागरूक करना है। इस दिन की शुरुआत 1992 में ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो में हुए संयुक्त राष्ट्र के एक सम्मेलन में हुई थी, जहाँ यह तय किया गया कि जल संकट की गंभीरता को समझते हुए लोगों को जागरूक किया जाए। इसके बाद 1993 से यह दिवस हर साल मनाया जाने लगा, ताकि हर देश में लोग पीने योग्य पानी की अहमियत को समझें और इसे बचाने की दिशा में कार्य करें।

आज भी दुनिया में करोड़ों लोग ऐसे हैं जिन्हें स्वच्छ और सुरक्षित जल की नियमित उपलब्धता नहीं है। कुछ क्षेत्रों में तो लोग साल में एक या एक से अधिक महीनों तक पानी की गंभीर कमी का सामना करते हैं। इसलिए विश्व जल दिवस हम सबको यह याद दिलाता है कि पानी केवल एक संसाधन नहीं, बल्कि जीवन की नींव है। अगर हम अभी से पानी को सहेजने की कोशिश नहीं करेंगे, तो भविष्य में जल संकट और भी बड़ा रूप ले सकता है। यह दिन हमें “पानी बचाओ, जीवन बचाओ” का स्पष्ट संदेश देता है।

सम्बंधित आर्टिकल 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*