MBBS Abroad Fees 2025: विदेश में एमबीबीएस की फीस कितनी है?

1 minute read
विदेश में एमबीबीएस की फीस कितनी है
Answer
Verified

भारत में MBBS कोर्स करने के लिए NEET एग्जाम देना अनिवार्य होता है। हालांकि उच्च प्रतिस्पर्धा और कम मार्क्स आने के कारण अभ्यर्थियों को सरकारी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाता और प्राइवेट कॉलेज की फीस बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में पैरेंट्स के पास अपने बच्चों को विदेश से MBBS कराने का विकल्प नजर आता है। इसका एक अहम कारण है क्वॉलिटी-किफायती एजुकेशन और पढ़ाई का कम खर्च आना। 

वहीं, दुनिया के कई देशों जैसे रूस, कजाकिस्तान, यूक्रेन, जॉर्जिया, जर्मनी और फिलीपींस में WHO, NMC, MCI जैसी इंटरनेशनल काउंसिल से मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट्स हैं। जहां भारत से कम पैसे में MBBS किया जा सकता है। आइए अब भारतीयों के लिए MBBS की पढ़ाई के लिए बेस्ट देशों और किफायती एजुकेशन फीस के बारे में जानते हैं। 

विदेश में एमबीबीएस की फीस कितनी है?

बताना चाहेंगे विदेश में MBBS की फीस में विभिन्न घटक शामिल होते हैं, जिनमें ट्यूशन फीस, आवास, रहने का खर्च, वीजा शुल्क, यात्रा लागत और अन्य विविध खर्च शामिल हैं। ट्यूशन फीस अक्सर विदेशी देशों में MBBS की फीस के कुल खर्च का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है, जो स्टडी कंट्री, कॉलेज और कोर्स की अवधि के आधार पर व्यापक रूप से भिन्न होती है। 

इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थियों को मेडिकल इंश्योरेंस, एग्जाम फीस और क्लिनिकल रोटेशन या इंटर्नशिप से संबंधित खचों जैसी अतिरिक्त लागतों को भी ध्यान में रखना चाहिए। 2025 में विदेश में MBBS की पढ़ाई के लिए औसत फीस इस प्रकार हैं:-

देश अनुमानित औसत फीस (INR)
रूस2 से 5 लाख रुपये सालाना
जॉर्जिया2 से 5 लाख रुपये सालाना
चीन15 से 25 लाख रुपये सालाना
यूक्रेन15 से 20 लाख रुपये सालाना
फिलीपींस 2 से 5 लाख रुपये सालाना
कनाडा 10 से 25 लाख रुपये सालाना
यूनाइटेड किंगडम 20 से 50 लाख रुपये सालाना 
ऑस्ट्रेलिया 25 से 40 लाख रुपये सालाना 

संबंधित प्रश्न

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*