उद्धव के व्यवहार की तुलना किस-किस से की गई है?

1 minute read
उद्धव के व्यवहार की तुलना किस-किस से की गई है
Answer
Verified

गोपियों ने उद्धव के व्यवहार की तुलना दो विशेष प्रतीकों—कमल के पत्ते और जल में पड़ी तेल की बूंद से की है। ये दोनों प्रतीक यह दर्शाते हैं कि उद्धव कृष्ण के अत्यंत समीप रहकर भी उनके प्रेम की भावनात्मक गहराई से अछूते रह गए।

Detailed Solution

पहले प्रतीक में, कमल का पत्ता जल में रहकर भी न तो भीगता है और न ही उससे प्रभावित होता है। ठीक उसी प्रकार, उद्धव कृष्ण के सान्निध्य में रहकर भी उनके प्रेम में लीन नहीं हो पाए। उन्होंने प्रेम को एक मानसिक भ्रम या मनोविकार समझा और भावनाओं की जगह तर्क व ज्ञान की शिक्षा देने लगे। इसके विपरीत, गोपियाँ कृष्ण के प्रेम में पूरी तरह समर्पित थीं; उनके लिए यह प्रेम केवल भावना नहीं, बल्कि जीने की एकमात्र दिशा और साधना था।

दूसरे प्रतीक के रूप में, जल में पड़ी तेल की बूंद का उल्लेख किया गया है, जो जल के संपर्क में रहकर भी उसमें विलीन नहीं होती। उसी प्रकार, उद्धव कृष्ण के प्रेम रूपी सागर में होकर भी उसमें घुल न सके। गोपियों का मानना था कि भक्ति केवल बौद्धिक ज्ञान से नहीं, बल्कि पूर्ण आत्मसमर्पण और भाव से उपजती है।

इन प्रतीकों के माध्यम से गोपियाँ उद्धव के तटस्थ और भावहीन व्यवहार पर व्यंग्य करती हैं। वे यह स्पष्ट करना चाहती हैं कि यदि कृष्ण के साथ रहकर भी कोई प्रेम का अनुभव न कर सके, तो वह जीवन केवल एक सूखा ज्ञान बनकर रह जाता है। गोपियों की यह व्यंग्यात्मक तुलना प्रेम की शक्ति, भक्ति की गहराई और आत्मीय जुड़ाव की महत्ता को रेखांकित करती है। उनके अनुसार, बिना भावनात्मक अनुराग के केवल बौद्धिक ज्ञान अधूरा और अर्थहीन होता है।

संबंधित आर्टिकल

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*