पश्चिम बंगाल में कितने जिले हैं?

1 minute read
पश्चिम बंगाल में कितने जिले हैं
A. 28
B. 24
C. 23
D. 30
Answer
Verified

उत्तर: इस प्रश्न का सही उत्तर C है। वर्तमान में, पश्चिम बंगाल राज्य में कुल 23 आधिकारिक जिले हैं, जो प्रशासनिक और भौगोलिक दृष्टि से राज्य को विभाजित करते हैं। इन जिलों का गठन समय-समय पर प्रशासनिक आवश्यकताओं और जनसंख्या के आधार पर किया गया है।​ बता दें कि पश्चिम बंगाल भारत का एक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से समृद्ध राज्य है, जिसकी राजधानी कोलकाता है।

इस प्रश्न का विस्तृत उत्तर:
​पश्चिम बंगाल, भारत के पूर्वी हिस्से में स्थित एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध राज्य है, जो वर्ष 1947 में भारत की स्वतंत्रता के बाद बंगाल प्रांत से विभाजित होकर अस्तित्व में आया था। बता दें कि यह राज्य स्थापना के समय 14 जिलों में विभाजित था, जिनमें बैंकुरा, बीरभूम, बर्दवान, कोलकाता, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, हुगली, हावड़ा, मालदा, मिदनापुर, मुर्शिदाबाद, नदिया, पश्चिम दिनाजपुर और 24 परगना आदि जिले शामिल थे।

प्रशासनिक आवश्यकताओं और जनसंख्या वृद्धि के कारण समय के साथ इस राज्य में कई नए जिलों का गठन हुआ। बता दें कि वर्ष 1954 में फ्रांसीसी उपनिवेश चंदननगर को हुगली जिले में शामिल किया गया। इसके बाद वर्ष 1956 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम के तहत पुरुलिया जिले को बिहार से अलग करके पश्चिम बंगाल में शामिल किया गया।

राज्य के जिलों के इतिहास पर नज़र डालें तो आप जानेंगे कि वर्ष 1986 में 24 परगना को उत्तर और दक्षिण 24 परगना में विभाजित किया गया। इसके बाद वर्ष 1992 में पश्चिम दिनाजपुर को उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में विभाजित किया गया। फिर बदलते समय के साथ-साथ वर्ष 2002 में मिदनापुर को पूर्व और पश्चिम मिदनापुर में विभाजित किया गया।

इसके बाद वर्ष 2014 में अलीपुरद्वार, वर्ष 2017 में कालिम्पोंग, झाड़ग्राम, पूर्व और पश्चिम बर्दवान जिलों का गठन हुआ। बताते चलें कि वर्तमान में, पश्चिम बंगाल में 23 जिले हैं, जो पांच प्रशासनिक मंडलों में “प्रेसिडेंसी, बर्दवान, जलपाईगुड़ी, मालदा और मिदनापुर में विभाजित हैं। इसके साथ ही वर्ष 2022 में, राज्य सरकार ने सात नए जिलों के गठन की घोषणा की है, जिस फैसले के बाद जिलों की संख्या 30 हो जाएगी। इन नए जिलों में सुंदरबन, इछामती, बसीरहाट, रानाघाट, विष्णुपुर, जंगीपुर और बहरामपुर शामिल होंगे।

पश्चिम बंगाल के सभी 23 जिलों के नाम और उनके मुख्यालय की सूची
पश्चिम बंगाल के सभी 23 जिलों के नाम और उनके मुख्यालय की सूची इस प्रकार हैं –

क्र.सं.जिले का नामउप-जिलाएँ (सब-डिविज़न)
1अलीपुरद्वारअलीपुरद्वार सब-डिविज़न
2बांकुराबांकुरा सदर, विष्णुपुर, खातरा
3बर्दवान (पश्चिम)आसनसोल सदर, दुर्गापुर
4बर्दवान (पूर्व)बर्दवान सदर उत्तर, बर्दवान सदर दक्षिण, कलना, कटवा
5बीरभूमसिउरी सदर, रामपुरहाट, बोलपुर
6कूचबिहारकूचबिहार सदर, दिनहाटा, माथाभांगा, मेखलीगंज, तूफानगंज
7दार्जिलिंगदार्जिलिंग सदर, कर्सियांग, मिरिक, सिलीगुड़ी
8दार्जिलिंग (कालिम्पोंग)कालिम्पोंग सब-डिविज़न
9दक्षिण 24 परगनाअलीपुर सदर, बारुईपुर, कैनिंग, डायमंड हार्बर, काकद्वीप
10दक्षिण दिनाजपुरबालुरघाट, गंगारामपुर
11हावड़ाहावड़ा सदर, उलुबेरिया
12हुगलीचंदननगर, चूचूड़ा सदर, श्रीरामपुर, आरामबाग
13जलपाईगुड़ीजलपाईगुड़ी सदर, मालबाजार, धुपगुड़ी
14झाड़ग्रामझाड़ग्राम सब-डिविज़न
15कोलकाता
16मालदामालदा सदर, चांचल
17मुर्शिदाबादबेहरमपुर, डोमकल, कांदी, लालबाग
18नदियाकृष्णनगर सदर, कल्याणी, तेहट्टा, राणाघाट
19उत्तर 24 परगनाबारासात सदर, बैरकपुर, बसीरहाट, बिधाननगर, बोंगांव
20उत्तर दिनाजपुररायगंज, इस्लामपुर
21पश्चिम मेदिनीपुरमेदिनीपुर सदर, खड़गपुर, घाटाल
22पूर्व मेदिनीपुरतमलुक, कांथी, एगरा, हल्दिया
23पुरुलियापुरुलिया सदर, रघुनाथपुर, मानबाजार, झालदा

संबंधित आर्टिकल्स

तमिलनाडु में कितने जिले हैं?असम में कितने जिले हैं?
आंध्र प्रदेश में कितने जिले हैं?कर्नाटक में कितने जिले हैं?
केरल में कितने जिले हैं?हिमाचल प्रदेश में कितने जिले हैं?
तेलंगाना में कितने जिले हैं?अरुणाचल प्रदेश में कितने जिले हैं?
Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*