परशुराम ने अपने विषय में सभा में क्या-क्या कहा निम्न पद्यांश के आधार पर लिखिए-

1 minute read
परशुराम ने अपने विषय में सभा में क्या-क्या कहा, निम्न पद्यांश के आधार पर लिखिए
Answer
Verified

बाल ब्रह्मचारी अति कोही। बिस्वबिदित क्षत्रियकुल द्रोही ॥
भुजबल भूमि भूप बिनु कीन्ही। बिपुल बार महिदेवन्ह दीन्ही ॥
सहसबाहुभुज छेदनिहारा। परसु बिलोकु महीपकुमारा ॥
मातु पितहि जनि सोचबस करसि महीसकिसोर।
गर्भन्ह के अर्भक दलन परसु मोर अति घोर ॥

उत्तर – परशुराम ने सभा में कहा कि मैं बाल-ब्रह्मचारी हूँ। सारा संसार यह जानता है कि मैं क्षत्रिय कुलों का शत्रु हूँ। मैंने अपनी भुजाओं के बल पर कई बार इस धरती से राजाओं अर्थात क्षत्रियों का नाश किया है। मेरे इस भयंकर फरसे ने सहस्त्रबाहु के हजारों भुजाओं को काट डाला है। इस दृश्य को देखकर गर्भवती महिलाएँ अपने गर्भ को भी गिर जाते हैं।

इस पाठ के अन्य प्रश्न

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*