नीट में जनरल केटेगरी से पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

1 minute read
नीट में जनरल केटेगरी से पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए
Answer
Verified

NEET में General वर्ग (Unreserved Category) के उम्मीदवारों को पास होने के लिए कुल अंकों का 50 प्रतिशत स्कोर करना जरूरी होता है। सामान्यत: 720 में से लगभग 137 से ऊपर अंक लाने पर General श्रेणी के छात्र परीक्षा क्वालिफाई कर सकते हैं, लेकिन यह कटऑफ हर साल बदलती रहती है।

Long Answer:

NEET परीक्षा में General (Unreserved) श्रेणी के छात्रों के लिए पास होने का न्यूनतम मानदंड अन्य वर्गों की तुलना में थोड़ा अधिक कठिन होता है। General वर्ग के उम्मीदवारों को कुल अंकों का 50% स्कोर करना अनिवार्य है। यानी 720 अंकों के हिसाब से न्यूनतम लगभग 360 अंक का लक्ष्य होता है।

हालांकि, नीट में पास होने के लिए केवल प्रतिशत के आधार पर नहीं बल्कि कटऑफ स्कोर के आधार पर योग्यता तय की जाती है, जो हर साल परीक्षा की कठिनाई और छात्रों के प्रदर्शन के अनुसार थोड़ी बदलती रहती है।

उदाहरण के लिए:

  • NEET 2023 में General वर्ग के लिए कटऑफ स्कोर 137 से अधिक था।
  • NEET 2022 में यह 117 से ऊपर था।

इसका मतलब यह है कि अगर किसी General श्रेणी के छात्र ने लगभग 137 या उससे अधिक अंक प्राप्त किए, तो वह NEET परीक्षा में पास (क्वालिफाई) माना गया।

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि नीट क्वालिफाई करना और किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज में सीट पाना अलग बात है। यदि आप सरकारी MBBS/BDS कॉलेज में दाखिला चाहते हैं, तो केवल पास होना पर्याप्त नहीं है — आपको अच्छा स्कोर (400-600 अंक या उससे भी ज्यादा) लाना पड़ता है, ताकि आपकी रैंक मजबूत हो सके।

इसलिए General वर्ग के छात्रों को परीक्षा में क्वालिफाई करने के साथ-साथ ऊंची रैंक पाने के लिए भी मेहनत करनी चाहिए।

संबंधित प्रश्न

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*