Kerala Ki Rajdhani Kya Hai? केरल की राजधानी क्या है?

1 minute read
Kerala Ki Rajdhani Kya Hai
(A) तिरुवनंतपुरम
(B) कोट्टायम
(C) पालक्काड़
(D) वायनाड
Answer
Verified

इस प्रश्न का सही उत्तर ऑप्शन A है। केरल की राजधानी का नाम तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) है जिसे त्रिवेंद्रम (Trivandrum) के नाम से भी जाना जाता है। तिरुवनंतपुरम भारत के पश्चिमी तट पर मुख्य भूमि के सुदूर दक्षिण में स्थित है। इस शहर को भारत सरकार द्वारा टियर-II शहर के रूप में वर्गीकृत किया गया है। केरल राज्य की आधिकारिक भाषा मलयालम (Malayalam) है। 

केरल की राजधानी के बारे में 

तिरुवनंतपुरम जिसे त्रिवेंद्रम के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय राज्य केरल की राजधानी और सबसे बड़ा शहर है। बता दें कि तिरुवनंतपुरम जिला उत्तरी अक्षांश 8º 17′ और 8º 54′ तथा पूर्वी देशांतर 76º 41′ और 77º 17′ के बीच स्थित है। सबसे दक्षिणी छोर, ‘परसाला’ कन्याकुमारी से 56 किलोमीटर दूर है, जिसे “भारत का अंतिम छोर” कहा जाता है। यह जिला अरब सागर के तट पर 78 किलोमीटर की दूरी तक फैला हुआ है।

यह भी पढ़ें 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*