भाव स्पष्ट कीजिए: (i) छोड़कर तालाब मेरी झोपड़ी में खिल रहे जलजात। (ii) छू गया तुमसे कि झरने लग पड़े शेफालिका के फूल बाँस था कि बबूल?

1 minute read
भाव स्पष्ट कीजिए
Answer
Verified

(i) छोड़कर तालाब मेरी झोपड़ी में खिल रहे जलजात।

उत्तर: इस पंक्ति में कवि यह कहना चाहता है कि धूल में खेलते बच्चों का शरीर यानि खेलते हुए बच्चे और उनकी निश्छल मुस्कान कवि को बहुत प्रभावित करती है। कवि इसे ऐसा समझते हैं जैसे कोई कमल का फूल तालाब में न खिलकर उनकी झोपडी के अंदर खिल गया हो।

(ii) छू गया तुमसे कि झरने लग पड़े शेफालिका के फूल बाँस था कि बबूल?

उत्तर: इस पंक्ति के माध्यम से कवि कहना चाहते हैं कि शिशु का स्पर्श ऐसा कोमल होता है, जो कठोर से कठोर व्यक्ति को हृदय पिघालकर उसमें आनंद का संचार करने योग्य होता है। कवि शिशुओं के स्पर्श को उस जादू के रूप में देखते हैं, जो हर प्रकार के व्यक्ति में आनंद का संचार कर सकता है।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*