अनुगमन वेग किसे कहते हैं? 

1 minute read
अनुगमन वेग किसे कहते हैं
Answer
Verified

अनुगमन वेग (Drift Velocity) वह नियत औसत वेग होता है जिससे मुक्त इलेक्ट्रॉन बाह्य विधुत क्षेत्र के प्रभाव में किसी चालक में प्रवाहित होते हैं। इसे Vd से प्रदर्शित किया जाता है इसका मान 10-4 मीटर/सेकंड होता है। 

अनुगमन वेग क्या है?

बाह्य विधुत क्षेत्र के प्रभाव में मुक्त इलेक्ट्रॉन जिस नियत औसत वेग से चालक में प्रवाहित होते है उस नियत औसत वेग को अनुगमन वेग कहते है। इसे Vd से प्रदर्शित करते हैं। वहीं चालक में विधुत धारा का प्रवाह मुक्त इलेक्ट्रॉनों के अनुगमन वेग के कारण ही होता है। 

यह भी पढ़ें: 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*