इस प्रश्न का सही उत्तर ऑप्शन D (29 जुलाई) है। प्रतिवर्ष 29 जुलाई को दुनियाभर में अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day) मनाया जाता है। यह दिन पहली बार वर्ष 2010 में सेंट पीटर्सबर्ग टाइगर समिट में स्थापित किया गया था।
अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस के बारे में
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day) हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है, जिसे विश्व बाघ दिवस या वैश्विक बाघ दिवस के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में बाघों की लगातार घटती जनसंख्या के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना और उनके संरक्षण के प्रयासों को मज़बूत करना है।
अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस का इतिहास
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस वर्ष 2010 में रूस में 13 टाइगर रेंज देशों द्वारा सेंट पीटर्सबर्ग घोषणा पर हस्ताक्षर के दौरान अस्तित्व में आया था। इस सम्मेलन में, बाघों की आबादी वाले 13 देशों ने 2022 तक जंगली बाघों की संख्या को दोगुना करने का वैश्विक लक्ष्य (TX2 लक्ष्य) निर्धारित किया था।
वहीं सेंट पीटर्सबर्ग टाइगर समिट में ही 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया। यह फैसला बाघों की घटती संख्या के बारे में गंभीर चिंता को देखते हुए लिया गया था, ताकि उनके संरक्षण के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयास किए जा सकें। बता दें कि IUCN की नवीतम रिपोर्ट के अनुसार, लाओस, कंबोडिया और वियतनाम में बाघ विलुप्त हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:
60,000+ students trusted us with their dreams. Take the first step today!

One app for all your study abroad needs
