“आयेसु काह कहिअ किन मोहि।” श्रीराम की इस बात को सुनकर परशुराम ने प्रतिक्रियास्वरूप क्या कहा?

1 minute read
आयेसु काह कहिअ किन मोहि। श्रीराम की इस बात को सुनकर परशुराम ने प्रतिक्रियास्वरूप क्या कहा
Answer
Verified

उत्तर: श्रीराम की विनययुक्त सेवकभाव वाली वाणी सुनकर परशुराम और अधिक क्रोधित हो उठे। उन्होंने कहा कि जिसने शिवजी के महान धनुष को तोड़ा है, वह मेरा शत्रु है और सहस्रबाहु के समान अपराधी है। उसे चाहिए कि वह स्वयं इस राजसभा से अलग हो जाए, अन्यथा उसके साथ-साथ यहाँ उपस्थित सभी राजा मेरे द्वारा मारे जाएंगें।

इस पाठ के अन्य प्रश्न

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*