Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare: 2025 बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनने के लिए ऐसे करें तैयारी

1 minute read
Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare (1)

Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare: 2025 की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। 10वीं और 12वीं के छात्र अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे होंगे। इसके लिए सभी अपनी पूरे मन से तैयारी कर रहे होंगे। ऐसे में क्या कोई ऐसी भी टिप्स है जिससे आप इन बोर्ड एग्जाम 2025 में टॉप कर सकते हैं। परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे जरूरी चीज है टाइम टेबल, जिसके बिना पूरी तैयारी करना बेहद मुश्किल है। एग्जाम शुरू होने से पहले और पढ़ाई के अंतिम समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें (Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare) की रणनीति इस ब्लॉग में बताई गई है।

बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी कैसे करें? (Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare)

बोर्ड एग्जाम शुरू होने से पहले छात्रों को परीक्षाओं के लिए सही तैयारी और रणनीति बनाने की जरूरत होती है। 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए निरंतर प्रयास, रणनीतिक योजना और अनुशासित दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है। पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से समझकर इसे छोटे, प्रबंधनीय खंडों में विभाजित करके शुरू करें। NCERT या बोर्ड द्वारा सुझाई गई पाठ्यपुस्तकों से अपनी तैयारी शुरू करें, सुनिश्चित करें कि आप रटने पर निर्भर रहने के बजाय अवधारणाओं को समझते हैं। संशोधन के लिए संक्षिप्त नोट्स बनाएं और जानकारी को बनाए रखने के लिए बार-बार संशोधन करें। कमजोर क्षेत्रों को मजबूत करने पर ध्यान दें और शिक्षकों या साथियों के साथ तुरंत संदेह स्पष्ट करें। यहां बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी कैसे करें? (Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare) के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

सबसे पहले टाइम टेबल बनाएं

बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए आपको अपनी पढ़ाई को समय के अनुसार तय करना होगा। इसलिए अध्ययन समय सारिणी बनाएं। प्रत्येक विषय के लिए रोजाना का टाइम स्लॉट खुद को आवंटित करें। बर्नआउट को रोकने के लिए ब्रेक शामिल करें। उन विषयों या टॉपिक को अधिक समय दें जो आपको कठिन लगते हैं। पाठ्यक्रम के विशिष्ट भागों को कवर करने के लिए मासिक लक्ष्य निर्धारित करें।

  • सभी सब्जेक्ट को समय देना बहुत ही जरूरी है।
  • टाइम टेबल बनाते समय पुराने क्वैश्चन पेपर को साॅल्व करना ना भूले।
  • टाइम टेबल का अच्छी तरीके से पालन करें।
  • टाइम टेबल बनाते समय ऊपर बताए गए बातों का भी ध्यान रखें।

परफॉर्मेंस एनालिसिस करें

बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय परफॉर्मेंस एनालिसिस करना बहुत ही जरूरी है। Performance Analysis करने से आपको पता चलता है कि आपको कौन से सब्जेक्ट में कितना समय लग रहा है और साथ ही कौन सा सब्जेक्ट आपको कठिन लग रहा है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के लिए पिछले साल के पेपर साॅल्व कर सकते हैं। कुछ सब्जेक्ट के चैप्टर्स बहुत ही आसान होते हैं जबकि कुछ चैप्टर्स थोड़े से कठिन होते हैं। जो चैप्टर्स आपको कठिन लगते हैं उसमें मेहनत थोड़ी ज्यादा करनी पड़ती है। यह करने से आपको सही टारगेट का पता चलता है।

पूरी नींद और ब्रेक लें

बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय बहुत सारे बच्चे क्या गलती करते हैं। बोर्ड परीक्षा के टेंशन के कारण वह पूरी नींद नहीं लेते। नींद पूरी ना होने के कारण वह शारीरिक रूप से बीमार पड़ जाते हैं और साथ ही उनका दिमाग अच्छी तरह के से काम नहीं करता। इसलिए यह सलाह दी जाएगी कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय 7 से 8 घंटे तक की अच्छी और पूरी नींद ले। नींद पूरी होने से आपका दिमाग तरोताजा रहता है और पढ़ा हुआ याद रहता है।

रिवीजन करें

Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare के लिए रिवीजन सबसे अहम होता है। अब तक तो बहुत सारे बच्चों का स्कूल और ट्यूशन में सिलेबस तो कंप्लीट हो चुका होगा। रिवीजन करने से आपने जो पढ़ा होता है वह अच्छी तरीके से माइंड में फिट हो जाता है। रिवीजन करते समय छोटे से छोटे पॉइंट का ध्यान रखें। क्योंकि कभी-कभी बोर्ड परीक्षा के अंदर MCQ  वाले क्वैश्चन पेपर बीच में से भी पूछे जाते हैं। इसलिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय रिवीजन अच्छे से करें ताकि आप MCQ के एक-एक अंक से भी अपने अंक बढ़ा सकते हैं।

बोर्ड परीक्षा की तैयारी सब्जेक्ट के हिसाब से करें

स्कूल में जो टॉपिक पढ़ाया जाता है बहुत सिलेबस एग्जाम में आता है। चैप्टर खत्म होते ही इसको अच्छे से पढ़े और उसके ऊपर से आने वाले सवालों की तैयारी करें। जो सवाल का उत्तर ना मिले उसे अपने शिक्षक से पूछें। हर एक सवाल को अच्छे से पढ़े और उत्तर को याद रखें। क्योंकि बोर्ड एग्जाम में कभी-कभी कुछ सवाल ट्विस्ट (Twist) करके भी पूछे जाते हैं। अगर आपको हर एक चैप्टरअच्छे से समझ आया होगा तो आप उस सवाल का उत्तर दे पाएंगे।

शॉर्ट आंसर को पहले तैयार करें

बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते समय सबसे पहले शाॅर्ट आंसर को तैयार करें। छोटे प्रश्न तैयार करने से आप बेसिक कांसेप्ट को अच्छे से समझ सकते हैं और धीरे-धीरे करके अपने सिलेबस को कवर कर सकते हैं। साथ ही पिछले साल के प्रश्न पेपर भी साॅल्व करें। बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते समय लांग आंसर को छोटे-छोटे प्वाइंट्स में डिवाइड करें।

बोर्ड एग्जाम में प्रश्नों के उत्तर अच्छे से लिखें

सबसे पहले अपने लिखने का तरीका बदलें। अपनी हैंडराइटिंग पर ध्यान दें और अच्छी हैंडराइटिंग में लिखें। बोर्ड का पेपर साफ रखें। पेपर में किसी भी प्रकार का चिह्न ना लिखें। उत्तर को अलग-अलग हेडिंग में बांट दें। सबसे पहले हेडिंग लिखें। सब हेडिंग लिखें। उत्तर को पॉइंट्स में लिखें।

बोर्ड परीक्षा की तैयारी (1)

बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी के लिए टिप्स (Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare)

बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी (Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare) के लिए टिप्स इस प्रकार हैं-

  • बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते समय अपने नोट्स खुद ही बनाएं।
  • बनाए गए टाइम टेबल को अच्छे से फॉलो करें।
  • बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते समय खुद को बेहतर बनाने पर ज्यादा फोकस करें।
  • समय का अच्छी तरह से उपयोग करें।
  • किसी भी मदद लेने से ना डरें।
  • बेड पर सोते-सोते पढ़ाई ना करें।
  • अपने स्वास्थ्य का अच्छे से ध्यान रखें।
  • रोज व्यायाम करें।
  • मन को हमेशा स्थिर रखें।
  • पौष्टिक भोजन करें।
  • हार्ड नहीं हमेशा स्मार्ट वर्क करें।
  • जो सवाल कठिन लगते हैं वह प्रश्नों को बार-बार अभ्यास करें।
  • बोर्ड परीक्षा में जो प्रश्न आते हो वह पहले सॉल्व करें।
  • बोर्ड परीक्षा में हमेशा अच्छे हैंडराइटिंग में लिखें।
  • कम रोशनी में पढ़ाई कभी ना करें।
  • मॉडल पेपर्स से ज्यादातर प्रैक्टिस करें।

बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने के साथ-साथ बोर्ड एग्जाम में क्या क्या लेकर जाए इसकी भी जानकारी रखें-

  • अपने सारे डाक्यूमेंट्स और आईडी साथ में लें।
  • बॉक्स में पेन पेंसिल रबड़ स्केल और बाकी जरूर बंद कीजिए ध्यान से लें।
  • 30 मिनट पहले ही एग्जाम सेंटर में पहुंच जाएं।
  • बैंग ,जेब, पर्स को अच्छे से जांच करें उसके अंदर किसी भी प्रकार की पर्ची ना रह गई हो।
  • एग्जाम हॉल में अपने रोल नंबर पर 10 मिनट पहले हैं बैठ जाए।
  • पेंसिल रबर पेंट बॉक्स में से निकाल कर रखें।
  • बोर्ड एग्जाम में साथ में अपनी हॉल टिकट भी लेकर जाएं।
  • हाल टिकट पर अपना फोटो अच्छे से लगाए।
  • प्रश्न पेपर मिलते हैं उसको ध्यान से पढ़ें।
  • जो भी प्रश्न आते हैं उसे सबसे पहले हल करें।
  • प्रश्न नंबर को अच्छे से लिखें।
  • कितने मार्क्स का सवाल पूछा गया है उतने ही मार्क्स का उत्तर लिखें।
Source – Delhi Knowledge Track

बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी के लिए सुपर टिप्स

Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare करते हुए यह सुपर टिप्स आपको इसमें बढ़िया अंक दिलाने में कामयाब रहेंगी, जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • इफेक्टिव तैयारी की स्ट्रेटेजी: बोर्ड की परीक्षा की कैसे पढ़ाई करनी चाहिए इसके लिए छात्रों को रोडमैप बनाने की ज़रूरत होती है। एक स्टडी प्लान न केवल प्रभावी तैयारी सुनिश्चित करता है बल्कि छात्रों को उनके टारगेट स्कोर तक पहुंचने के लिए भी प्रोत्साहित करता है।
  • महत्वपूर्ण विषयों को प्राथमिकता दें: छात्र तैयारी करते समय यह ध्यान में रखें कि जो विषय महत्वपूर्ण हैं और जिन विषयों से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं उनकी तैयारी को प्राथमिकता दी जाए यानी सबसे पहले उन विषयों की तैयारी की जाए। अन्य विषयों पर ध्यान उसके बाद में दिया जाए।
  • NCERT पुस्तकों का गहन विश्लेषण: किसी भी परीक्षा के लिए NCERT पुस्तकें प्राथमिक सोर्स के रूप में कार्य करती हैं फिर चाहे वो UPSC परीक्षा हो या बोर्ड परीक्षा। छात्रों को सबसे पहले NCERT की किताबें बेहतर ढंग से पढ़नी चाहिए और उसके बाद ही संदर्भ पुस्तकों की तरफ ध्यान देना चाहिए।
  • रफ़्तार और एक्युरेसी में करें सुधार: बोर्ड की परीक्षा में सबसे जरूरी है रफ़्तार और एक्युरेसी को बनाए रखना। अगर रफ़्तार नहीं रहेगी तो प्रश्न छूट जाएंगे और इससे फाइनल अंक पर असर पड़ेगा। रफ़्तार और एक्युरेसी को सुधारने के लिए छात्र ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट देने का प्रयास करें। मॉक टेस्ट रफ़्तार तो सुधारता ही है साथ ही परीक्षा हॉल जैसा माहौल बनाने का कार्य भी करता है।
  • सिलेबस का रिवीजन बार-बार करें: किसी भी परीक्षा में सफलता का मूल मंत्र है कई बार रिवीजन करना। जी हां, परीक्षा की तैयारी के दौरान पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद पूरे सिलेबस का बार-बार रिवीजन करें। ऐसा करने से ना सिर्फ बेहतर तैयारी होगी बल्कि सारे कॉन्सेप्ट अच्छे से याद हो जाएंगे। इस कारण हर छात्र को रिवीजन का मंत्र याद रखना चाहिए।

FAQs

मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

मेट्रिक की परीक्षा की तैयारी ऐसे कीजिए-
1. शुरुआत में अपनी पूरी सिलेबस को समाप्त करें।
2. अपनी हैंडराइटिंग को सुधारने का प्रयास करें।
3. सभी विषय का खुद का नोट्स तैयार करें।
4. पढ़ाई करने का एक रूटीन तैयार करें।
5. पिछले साल का प्रश्न पत्र जरूर हल करें।
6. मॉडल पेपर से तैयारी जरूर करें।


10 वीं की पढ़ाई कैसे करें?

10वीं की पढ़ाई कैसे करें-
1. रहें शुरूआत से सतर्क
2. टाइम मैनेजमेंट
3. सिलेबस के हिसाब से करें तैयारी
4. समझें रिवीज़न का महत्व
5. लिखकर करें परीक्षा की तैयारी
6. दैनिक आहार एवं योग
7. भरपूर नींद लें
8. अनसॉल्व्ड पेपर करें सॉल्व

पढ़ाई कितने टाइम करना चाहिए?

अच्छा जॉब, अच्छी सैलरी, अच्छी फैमिली, सोसाइटी में रुबाब, इज्जत इन सभी चीजों की गारंटी कोई दे सकता है तो वह है study, तो सबसे पहले अपने आप को मानसिक तौर पर तैयार कर लें, अधिक से अधिक स्टडी करने के लिए। अगर आप 12 से 13 घंटे प्रतिदिन पढ़ना चाहते हो तो सबसे जरूरी है कि आपकी सुबह की स्टार्टिंग अच्छी हो।

पढ़ाई करने का सही टाइम टेबल कैसे बनाएं?

आप इस तरह से टाइम टेबल बनाएं-
1. सभी विषयों की उनकी प्राथमिकता के अनुसार लिस्ट बनाएं
2. प्रत्येक विषय में आपको क्या पढ़ना है यह जान लें
3. अपने स्टडी टाइम टेबल को खण्डों में विभाजित कर लें
4. हर रोज़ एक ही समय पढ़ने के लिए बैठने की कोशिश करें
5. गैर-अकादमिक गतिविधियों को अपने टाइम टेबल में करें शामिल

पढ़ाई में तेज कैसे बने?

हर रोज थोड़ा-थोड़ा पढ़े और जो पढ़ रहे है उसे अच्छी तरह समझे, और जब भी पढ़ते वक्त बोर होने लगे या आलाश आने लगे तो थोड़ा देर रिलॅक्स कर ले। जब तैयारी अच्छी होगी तो एग्ज़ॅम के दौरान आप तनाव में नहीं रहेंगे। परीक्षा के वक्त तब आपको नये टॉपिक्स पढने की जरूरत नहीं होगी।

1 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

1. सही टाइम टेबल तैयार करना
2. पढ़ने के लिए शांत स्थान चुनें
3. नोट्स काे रिविजन करें
4. पिछले सालों के पेपर हल करें
5. रटने से बचें

मैं बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक प्रभावी अध्ययन योजना कैसे बनाऊं?

पाठ्यक्रम का विश्लेषण करके और महत्वपूर्ण विषयों की पहचान करके शुरू करें। प्रत्येक विषय के लिए प्रतिदिन विशिष्ट समय स्लॉट आवंटित करें। कठिन विषयों को प्राथमिकता दें और पाठ्यक्रम के कुछ हिस्सों को पूरा करने के लिए साप्ताहिक और मासिक लक्ष्य निर्धारित करें। अपने शेड्यूल में रिवीजन और मॉक टेस्ट सेशन शामिल करें।

मैं परीक्षा के दौरान अपने समय प्रबंधन को कैसे बेहतर बना सकता हूँ?

समयबद्ध परिस्थितियों में सैंपल पेपर और पिछले परीक्षा के पेपर हल करने का अभ्यास करें। प्रत्येक सेक्शन के लिए आवंटित अंकों के अनुसार अपना समय विभाजित करें, और अंत में अपने उत्तरों को संशोधित करने के लिए 5-10 मिनट छोड़ दें।

मैं परीक्षा के तनाव से कैसे निपटूँ और प्रेरित रहूँ?

कार्यों को छोटे-छोटे, प्रबंधनीय लक्ष्यों में बाँटें ताकि आप अभिभूत महसूस न करें। तनाव दूर करने के लिए नियमित ब्रेक लें, ध्यान करें या व्यायाम करें। छोटी-छोटी उपलब्धियों का जश्न मनाएँ और प्रेरित रहने के लिए अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों को याद रखें।

उत्तर लिखने का अभ्यास करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

पिछले पेपर और सैंपल प्रश्नों के विस्तृत उत्तर लिखें। अपने उत्तरों को साफ-सुथरे ढंग से प्रस्तुत करने पर ध्यान दें, जहाँ लागू हो वहाँ बुलेट पॉइंट, हेडिंग और आरेख का उपयोग करें। अपने बोर्ड द्वारा आवश्यक शब्द सीमा और प्रारूप का पालन करें।

क्या मुझे कोचिंग क्लास जॉइन करनी चाहिए या सेल्फ-स्टडी पर निर्भर रहना चाहिए?

कोचिंग कठिन अवधारणाओं को स्पष्ट करने या संरचित मार्गदर्शन प्रदान करने में सहायक हो सकती है, लेकिन अगर आप अनुशासित और संसाधन संपन्न हैं तो सेल्फ-स्टडी भी उतनी ही प्रभावी है। अपनी ज़रूरतों का आकलन करें और उसके अनुसार चुनें।

आशा है कि इस ब्लॉग से आपको Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare (बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

8 comments
  1. Unbelievable… But mujhe ye chahiye koi bta de Ki konse subjects me sbse phle kya yaad krein kahan se start krein learn karna bhut confusion h please give me answer Ki khn se kya padhna shuruykruny

    1. आरिफा जी, आपकी क्वेरी इस ब्लॉग में दी गयी है।

        1. आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।

        1. आपका धन्यवाद, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहिए।