UPTET CDP Syllabus : यूपीटीइटी सीडीपी का सिलेबस, फुल फॉर्म, योग्यता, पैटर्न

1 minute read
UPTET CDP Syllabus in Hindi

UPTET CDP की परीक्षा अप्रैल या मई 2024 में होने की सम्भावना है इसलिए पहले से अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए इसके सिलेबस को पूरा जान लेना आवश्यक है। UPSSSC ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPTET सिलेबस 2024 पब्लिश किया है। इस परीक्षा में दो पेपर शामिल हैं: पेपर- I और पेपर- II। पेपर- I उन लोगों के लिए है जो कक्षा I-V को पढ़ाना चाहते हैं, जबकि पेपर- II उन लोगों के लिए है जो कक्षा VI-VIII को पढ़ाना चाहते हैं, दोनों पेपर का यूपीटीइटी सीडीपी का सिलेबस (UPTET CDP Syllabus in Hindi) ऑफिशियल पीडीएफ के साथ इस ब्लॉग में दिया है साथ ही फुल फॉर्म, योग्यता, पैटर्न आदि जानकारी भी इसमें वर्णित है।

यूपीटीइटी सीडीपी क्या है?

UPTET एग्जाम उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एक प्रतियोगी परीक्षा है। इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश, भारत में प्राथमिक कक्षा एक से पांचवीं और उच्च प्राथमिक छः से आठवीं तक विद्यालयों में शिक्षण पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करना है।

UPTET का चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी सेक्शन बाल मनोविज्ञान, सीखने के सिद्धांतों, शिक्षण विधियों और मूल्यांकन तकनीकों के बारे में उम्मीदवारों की समझ का आकलन करता है। इसमें बाल विकास के चरण, सीखने की शैलियाँ, समावेशी शिक्षा, शैक्षिक मनोविज्ञान के सिद्धांत और मूल्यांकन विधियाँ जैसे विषय शामिल हैं। यह सेक्शन विभिन्न डेवलपमेंटल स्टेजेस में बच्चों की विविध शैक्षिक आवश्यकताओं को समझने की उम्मीदवारों की क्षमता का मूल्यांकन करता है।

यह भी पढ़ें – प्राइमरी टीचर कैसे बनें?

UPTET CDP फुल फॉर्म

UPTET CDP एग्जाम का पूरा नाम उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी है।

यूपीटीइटी सीडीपी का सिलेबस

यूपीटीइटी सीडीपी का पेपर 1 और पेपर 2 का सिलेबस नीचे दिया गया है:

UPTET पेपर 1 सिलेबस : चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी

  • चाइल्ड डेवलपमेंट कॉन्सेप्ट
  • लर्निंग एंड पेडागॉजी
  • टीचिंग एंड लर्निंग डिसिप्लिंस 
  • इन्क्लूसिव एजुकेशन गाइडेंस एंड काउंसलिंग

UPTET पेपर 2 सिलेबस : चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी

  • चाइल्ड डेवलपमेंट कॉन्सेप्ट
  • लर्निंग एंड पेडागॉजी
  • कॉन्सेप्ट ऑफ इन्क्लूसिव एजुकेशन एंड अंडरस्टैंडिंग चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स 
  • फैक्टर्स अफेक्टिंग चाइल्ड डेवलपमेंट 
  • लैंग्वेज 1 हिंदी
  • अनसीन पैसेज
  • ग्रामर
  • लैंग्वेज पेडागॉजी 
  • एजेक्टिव्स एंड डिस्टिंक्शंस 
  • फिगर्स ऑफ स्पीच
  • सिनोनिम्स एंड एंटोनिम्स 
  • सेंटेंस फॉर्मेशन
  • वर्ड कॉम्बिनेशन
  • आईडियम्स एंड प्रोवर्ब्स
  • ऑर्नामेंटेशन

यूपीटीइटी सीडीपी एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न

यूपीटीइटी एग्जाम के पेपर 1 और पेपर 2 का एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है:

अनुभाग प्रश्नों की संख्याकुल अंकअवधि
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड मेथोडोलॉजी एंड डेवलपमेंट3030


2 घंटे 30 मिनट
लैंग्वेज 1 (हिंदी)3030
लैंग्वेज 2 (इंग्लिश, उर्दू, संस्कृत)  3030
ऑप्शनल विषय3030
एनवायरनमेंटल स्टडीज3030
कुल150150

यूपीटीइटी मैथ पेपर 2 एग्जाम पैटर्न:

अनुभाग प्रश्नों की संख्याकुल अंकअवधि
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड मेथोडोलॉजी एंड डेवलपमेंट (कंपल्सरी)3030


2 घंटे 30 मिनट
लैंग्वेज 1 (हिंदी)3030
लैंग्वेज 2 (इंग्लिश, उर्दू, संस्कृत)3030
मैथमेटिक्स एंड साइंस या सोशल साइंसयाकोई भी अन्य विषय6060
कुल150150

यूपीटीइटी सीडीपी एग्जाम के लिए योग्यता

यूपीटीइटी सीडीपी एग्जाम के लिए योग्यता नीचे दी गई है:

पेपर 1

UPTET पेपर 1 (प्राथमिक शिक्षकों के लिए) के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यताओं में से एक को पूरा करना होगा:

  • कम से कम 50% अंकों के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण करना और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष में या तो पूरा किया हुआ हो या वर्तमान में नामांकित हो।
  • कम से कम 50% अंकों के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण करना और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (बीईएलएड) कार्यक्रम के अंतिम वर्ष में या तो पूरा किया हुआ हो या वर्तमान में नामांकित हो।
  • कम से कम 50% अंकों के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण करना और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में या तो पूरा किया हुआ हो या वर्तमान में नामांकित हो।
  • किसी भी विषय से बैचलर और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष में या तो पूरा किया हुआ हो या वर्तमान में नामांकित हो।
  • बीएड कार्यक्रम के अंतिम वर्ष में या तो पूरा किया हुआ हो या वर्तमान में नामांकित हो।

पेपर 2

UPTET पेपर 2 (उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए) के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यताओं में से एक को पूरा करना होगा:

  • प्राथमिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा के साथ बैचलर डिग्री।
  • कम से कम 50% अंकों के साथ बैचलर और एक वर्षीय बीएड कार्यक्रम में या तो पूरा किया हुआ या वर्तमान में नामांकित।
  • कम से कम 45% अंकों के साथ बैचलर और एक वर्षीय बीएड कार्यक्रम में या तो पूरा किया हुआ या वर्तमान में नामांकित।
  • कम से कम 50% अंकों के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण और चार वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (बीईएलईडी) कार्यक्रम में नामांकित।
  • कम से कम 50% अंकों के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण और चार वर्षीय एकीकृत बीए/बीएससीएड या बीएएड/बीएससीएड कार्यक्रम में नामांकित।

यह भी पढ़ें : सरकारी टीचर कैसे बनें?

यूपीटीइटी सीडीपी में भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

UPTET शिक्षकों के लिए सिलेक्शन प्रोसेस में दो पेपर, पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आयोजित एक सिंगल-स्टेज रिटन एग्जाम शामिल है। एग्जाम को सफलतापूर्वक पास करने पर, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को UPTET प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। वह प्रमाणपत्र उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षण पदों के लिए उनकी पात्रता को मान्य करता है। 

यूपीटीइटी सीडीपी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

यूपीटीइटी सीडीपी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स नीचे दी गई है:

बुकराइटरयहां से खरीदें
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी दीपक हिमांशुयहां से खरीदें
पेडागॉजी एंड चाइल्ड डेवलपमेंट प्रतीक शिवालिकयहां से खरीदें
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी फॉर सीटीईटी/एसटीइटी दिशा एक्सपर्ट्स यहां से खरीदें
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी फॉर यूपीटीईटी/सीटीईटी आनंद महाजन, अमन कुमार यहां से खरीदें

यूपीटीइटी सीडीपी एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

यूपीटीइटी सीडीपी एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स नीचे दी गई:

  • सिलेबस को जानें: यूपीटीइटी सीडीपी के सिलेबस को समझें। इससे आपको परीक्षा के लिए कवर किए जाने वाले विषयों के बारे में स्पष्ट जानकारी मिलेगी।
  • नियमित रूप से रिवीजन करें: मुख्य अवधारणाओं और विषयों की अपनी समझ को मजबूत करने के लिए नियमित रिवीजन के लिए समय निकालें। रिवीजन में सहायता के लिए संक्षिप्त नोट्स बनाएं।
  • सीडीपी के बेसिक्स समझें: सीडीपी एक ऐसा विषय है जो प्रत्येक टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में पूछा जाता है। चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी के बेसिक को समझकर आप अपनी सफलता को मजबूत कर सकते हैं। 
  • टीचिंग: सीडीपी जैसे विषय में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आप कुछ समय के लिए बच्चों को पढ़ाकर इस विषय की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं। 
  • गाइडेंस लें: यदि आवश्यक हो, तो यूपीटीइटी सीडीपी की तैयारी में विशेषज्ञता रखने वाले अनुभवी शिक्षकों, सलाहकारों या कोचिंग संस्थानों से मार्गदर्शन लें।
  • एक स्टडी प्लान बनाएं: एक स्टडी प्लान डेवलप करें जो प्रत्येक विषय को अच्छी तरह से कवर करने के लिए पर्याप्त समय आवंटित करता है। सिलेबस के सभी सेक्शंस के लिए अपने अध्ययन के समय को संतुलित करना सुनिश्चित करें।
  • रिकमेंडेड बुक्स और स्टडी मैटेरियल प्राप्त करें: प्रत्येक विषय का गहराई से अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा रिकमेंडेड बुक्स, रिफ्रेंस बुक और स्टडी मैटेरियल का उपयोग करें।
  • मॉक टेस्ट लें: अपनी तैयारी के स्तर का आकलन करने और कमजोर क्षेत्रों की पहचान करने के लिए नियमित रूप से मॉक टेस्ट लें। अपने प्रदर्शन का एनालिसिस करें और अपनी गति और सटीकता में सुधार करने पर काम करें।
  • स्वस्थ और सकारात्मक रहें: नियमित व्यायाम, उचित पोषण और पर्याप्त आराम के साथ एक स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखें। अपनी तैयारी की यात्रा के दौरान सकारात्मक, आत्मविश्वासी और प्रेरित रहें।

FAQs

यूपीटीइटी मैथ 2024 एग्जाम के लिए कौन योग्य है?

UPTET एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता नीचे दी गई है। उम्मीदवार न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना चाहिए।

UPTET पेपर 1 के लिए कुल कितने प्रश्न और अंक हैं?

UPTET पेपर 1 में 150 प्रश्न हैं, जिनमें से प्रत्येक 1 अंक का है।

क्या UPTET 2024 परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग है?

नहीं, UPTET 2024 परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

क्या पेपर-I और II दोनों के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है?

नहीं, जो उम्मीदवार कक्षा I-V को पढ़ाने की योजना बनाते हैं, उन्हें पेपर-I देना होगा। दूसरी ओर, जो उम्मीदवार कक्षा VI-VIII को पढ़ाने की योजना बनाते हैं, उन्हें पेपर II देना होगा। जो उम्मीदवार कक्षा I-VIII को पढ़ाने की योजना बनाते हैं, उन्हें दोनों पेपर देने होंगे।

यूपीटेट प्राइमरी का सिलेबस क्या है?

इसमें पाँच विषयों के टॉपिक्स शामिल हैं जो इस प्रकार हैं बाल विकास एवं अध्‍यापन, भाषा – 1 (हिन्‍दी), भाषा – 2 (उर्दू या इंग्लिश या संस्कृत), गणित, और पर्यावरण अध्‍ययन। छात्रों को सिलेबस के साथ-साथ यूपीटीईटी परीक्षा पैटर्न की भी पूरी समझ होनी चाहिए।

यूपी टेट के पेपर में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं?

पेपर 2 का सिलेबस पेपर 1 से अलग है। जबकि पेपर 1 में 5 विषय होते हैं और वहीं पेपर 2 में सिर्फ चार विषय हैं, जिनमें बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा- I शामिल हैं। भाषा- II, गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 

UPTET एग्जाम Super TET सिलेबस
UPTET पेपर 1 सिलेबस UPTET पेपर 2 सिलेबस
UPPSC PRE सिलेबस TET इतिहास का सिलेबस

उम्मीद है आपको UPTET CDP Syllabus In Hindi के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। कोर्स से जुड़ें ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*