यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 10th 12th : 55 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। परीक्षा के बाद सबसे अधिक इंतजार होता है तो स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का। तो अब यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 10th 12th आने की प्रतीक्षा खत्म होने वाली है आज बोर्ड द्वारा 2 बजे एग्जाम रिजल्ट को जारी कर दिया जायेगा।
निजी या सरकारी कौन से स्कूल रहे आगे
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, पिछले वर्ष UP Board की 12वीं परीक्षा के रिजल्ट में राजकीय स्कूलों के सबसे ज्यादा छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी और वहीं 10वीं में प्राइवेट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सफलता अपने नाम की थी। बता दें की प्रदेश के 20737 विथाउट फाइनेंस या प्राइवेट स्कूलों के कुल 20,31,752 स्टूडेंट्स 10वीं एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड थे। जिसमें 18,15,386 एग्जाम में शामिल हुए और 16,59,659 को पास हुए। तो वहीं 2355 राजकीय हाईस्कूलों के 87.65 फीसदी और एडेड कॉलेजों के 87 % स्टूडेंट्स ने सफल प्राप्त की थी।
क्या इस बार भी मिलेगा एग्रीगेट स्कोर
2023 में लैंग्वेज सब्जेक्ट के साथ ही मैथ, साइंस और सोशल साइंस में भी स्टूडेंट्स को बेहतर नम्बर मिले थे। पिछले वर्ष मेरिट लिस्ट में भले कुछ छात्र न आ पाएं हो लेकिन मैथ और साइंस में अच्छे अंक मिलने से स्टूडेंट्स बेहद खुश थे। इस बार देखना है की कौन से सब्जेक्ट में स्टूडेंट्स का एग्रीगेट स्कोर बढ़ाएगा।
क्या है बोर्ड का ग्रीवांस सेल
बता दें की UP Board Result जारी होने के बाद बोर्ड का ग्रीवांस सेल स्टूडेंट्स की समस्याओं को हल करेगा। इस की प्रक्रिया कब से शुरू होगी इसकी जानकारी आज 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया जाएगा। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से जुड़ी कोई समस्या का हल प्राप्त कर सकेंगे।
उम्मीद है आप सभी को यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 10th 12th से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।