UP Board : इस दिन से शुरू होगी यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा, जानें क्या है नई डेट

1 minute read
UP Board 2023

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड (UP Board) कक्षा 10 और कक्षा 12 की इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट परीक्षा 2023 की तारीखों में संशोधन किया है। यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 अब 22 जुलाई को आयोजित की जाएगी। UPMSP सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने संशोधित परीक्षा तिथि का अनाउंसमेंट किया है।

10वीं की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा 22 जुलाई 2023 को सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक होगी और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 22 जुलाई को दोपहर 2:00 से शाम 5:15 तक आयोजित होगी। 

UP Board 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 18,400 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है और 12वीं के लिए 26,269 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए हैं। 10वीं और 12वीं में कुल 44,669 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हुए हैं। 

कैंडिडेट्स कंपार्टमेंट एग्जाम से जुड़ी जानकारी यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से भी ले सकते हैं।

96 एग्जाम सेंटर्स पर होगी परीक्षा

इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कुल 96 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। UP Board ने 25 अप्रैल, 2023 को कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऑनलाइन घोषित किया था। इस बार UP Board हाईस्कूल की परीक्षाएं 16 फरवरी से 3 मार्च तक हुई थीं और 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुईं थी।

परीक्षा को लेकर ये हैं जरूरी गाइडलाइंस

UP Board की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया कि परीक्षा हॉल में कोई गैजेट्स या मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकते हैं। एग्जाम हॉल में चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। स्टूडेंट्स को अपने एग्जाम से 45 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचना है।

UP Board Compartment 2023 Exam के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फाॅलो कर सकते हैंः

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट यानी upmsp.edu.in पर जाएं।
  • लॉगिन टैब पर क्लिक करें और फिर कक्षा 10, 12 रजिस्ट्रेशन लिंक का चयन करें।
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें और लॉग इन करें।
  • अब आवेदन फॉर्म कंप्लीट करें व दस्तावेज अपलोड करें और फीस सबमिट करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और कंप्लीट होने के बाद हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*