True Lines About Life in Hindi : जीवन के बारे में कुछ सच्ची पंक्तियाँ

1 minute read
True Lines About Life in Hindi

हर व्यक्ति के जीवन में एक न एक बार ऐसा मोड़ जरूर आता है, जहाँ वह इस सवाल पर विशेष ध्यान देता है कि आखिर ज़िंदगी है क्या? आधुनिकता की अंधी दौड़ में भागता मानव कई बार खुद के अस्तित्व को नकारता है, परिणामस्वरूप उसके सवालों के जवाब न मिलने पर वह अवसाद में घिर जाता है। ज़िंदगी भर खुश रहने तथा ज़िंदगी को लेकर मन में उठते सवालों के जवाबों लिए True Lines About Life in Hindi का ब्लॉग आपको अवश्य पढ़ना चाहिए। इस पोस्ट के माध्यम से आप उचित शब्दों में जीवन को परिभाषित करने वाले प्रेरक विचारों को पढ़ पाएंगे, जो आपको प्रेरणा से भर देंगे!

जीवन के बारे भावुक करने वाली कुछ सच्ची पंक्तियाँ

कुछ True Emotional Lines About Life in Hindi नीचे दिए गए हैं –

जीवन एक ऐसा सफर है, जिसको जीने के लिए आपको इसे खुले मन से अपनाना पड़ता है।

True Lines About Life in Hindi

जीवन एक ऐसी यात्रा है, जिसमें आपको प्रतियोगिता से अधिक सीखने को बहुत कुछ मिलता है।

जीवन को अच्छे से जीने के लिए खुश रहना ही सबसे आसान और सरल तरीका है।

जीवन भर दुखों का रोना रोने वाले कभी भी सुख से नहीं रहते हैं।

जीवन में एक लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना ही आपको सफल बनाता है।

True Lines About Life in Hindi

Unique True Lines About Life in Hindi – जीवन पर अद्वितीय सच्ची पंक्तियाँ

खुश रहने के लिए आवश्यक है कि आप अपने जीवन में सादगी को अपनाएं।

जीवन में नकारात्मकता का चयन, आपसे आपके अस्तित्व को छीन सकता है।

जीवन को सफल बनाने के लिए सबसे पहले अपने दृष्टिकोण को बदलें।

संगत का गहरा असर जीवन पर भी पड़ता है, इसलिए अपनी संगत का चयन सोच समझकर करें।

कामयाबी और नाकामयाबी दोनों ही जीवन के सिक्के के दो पहलूं हैं, इन दोनों को सम्मान के साथ स्वीकार करें।

विद्यार्थियों के लिए जीवन पर अनमोल विचार

विद्यार्थियों के लिए जीवन पर अनमोल विचार विद्यार्थियों को हमेशा ही एक नई दिशा दिखाने का कार्य तो करते ही है, साथ ही सफलता के शीर्ष तक छात्रों को पहुंचाने में सहायता करते हैं। विद्यार्थियों के लिए True Lines About Life in Hindi for Students कुछ इस प्रकार हैं-

कर्मों का त्याग कर हार को स्वीकार कर लेने से जीवन की जीत नहीं होती।

चुनौतियों का सामना करने वाला व्यक्ति ही जीवन को सफलता तक ले जाता है।

जीवन में सफलता पाने के लिए एक विद्यार्थी में समर्पण भाव होना आवश्यक है।

असफलताओं पर रोये नहीं बल्कि सफलताओं के लिए अपने जीवन को तैयार करें।

जीवन में समय से कीमती कुछ भी नहीं होता, इसका सम्मान करना सीखें।

ज्ञान ही आपको जीवन भर सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है।

जीवन की सफलताओं में इतना चूर न हो जाएं कि आप अपने अस्तित्व को ही ठुकरा दें।

अपने सपनों को पूरा करने के लिए कई बार इच्छाओं को त्यागना पड़ता है, इसी से जीवन सफलता की ओर अग्रसर होता है।

एक विद्यार्थी का कर्तव्य ज्ञान अर्जित करना होता है, इसी से उनके जीवन में समृद्धि आती है।

जीवन में दयालु और करुणामय बने रहने से आपके यश का विस्तार होता है।

जीवन के बारे में छोटी पक्तियाँ

Short Lines About Life in Hindi के प्रेरक विचार निम्नलिखित हैं-

आशाओं के पहाड़ों से ही उभरकर ही, जीवन में सकारात्मकता का सूर्य उदय होता है।

संघर्ष के दौर में सत्य की खोज में निकलना ही जीवन को सार्थक बनाता है।

ठोकर खाने पर भी ठहाके लगाना, हँसते हुए चेहरे के साथ ही जीवन को गले लगाना।

गिर-गिरकर उठने वाले के क़दमों में दुनियाभर की खुशियां नतमस्तक होती हैं।

जीवन में सच का सामना साहस से क्या हुआ, ज़माने ने ज़िंदगी का सरेआम सज़दा किया।

जीवन की परिभाषा में सपनों का बड़े अदब के साथ सम्मान होना चाहिए।

बसंत की बहारों सा है जीवन अपना, देखने का दृष्टिकोण बदलकर तो देखो।

सच और झूठ से परे हैं, ज़िंदगी का भी अपना एक अलग ही मिजाज़ है।

जीवन कलाकरी का वो मंच है, जहाँ मैं और तुम बस किरदार बदलते हैं।

जीवन को सरल और सहज ही रहने दो, कठिन परिस्थितियों में ये बहुत चमकेगा।

जीवन पर आधारित महान हस्तियों के विशेष विचार

महान हस्तियों द्वारा जीवन की वास्तविकता पर आधारित विशेष तथा प्रेरित करने वाले विचार नीचे दिए गए हैं –

“जीवन का उद्देश्य दूसरों की सेवा करना है।”

-महात्मा गांधी

“जीवन का रहस्य इस बात को जानने में नहीं है कि आपके पास क्या है, बल्कि इस बात को जानने में है कि आपके पास क्या नहीं है और आप इसके लिए आभारी हैं।”

-अल्बर्ट आइंस्टीन

“जीवन एक खेल है, इसे गंभीरता से मत लो।”

-ओशो

“जीवन एक नाटक है, और हम सभी इसमें अभिनेता हैं।”

-विलियम शेक्सपियर

“क्षमा वह शक्ति है जो आपको अतीत की कड़वी यादों से मुक्त करती है और आपको भविष्य की ओर बढ़ने की अनुमति देती है।”

-नेल्सन मंडेला

“दूसरों की सेवा करना ही जीवन का सबसे बड़ा धर्म है।”

-स्वामी विवेकानंद

“संसार में सबसे शक्तिशाली हथियार प्रेम है।”

-स्वामी विवेकानंद

“जीवन एक यात्रा है, मंजिल नहीं।”

-स्वामी विवेकानंद

अंग्रेजी में जीवन पर सच्ची पंक्तियाँ

True Lines About Life in English नीचे दिए गए हैं –

Believe in yourself, you can do anything.

Life is precious, live it to the fullest.

Learn to live in small joys.

Love makes life meaningful.

Learn every day, grow every day.

Falling is not a failure, getting up is the real victory.

Life is a journey, not a destination.

Know yourself, live by yourself.

Challenge yourself, push your limits.

Forgive and move on.

आशा है कि True Lines About Life in Hindi के माध्यम से आपको संघर्षों के दौरान सफलता के लिए अनमोल और प्रेरक विचारों को पढ़ने का अवसर मिला होगा, जो कि आपको सदा प्रेरित करेगी। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*