Teachers Day Wishes : शिक्षक दिवस पर अपने गुरु के साथ साझा करें दिल छू जाने वाले ये खास शुभकामना संदेश

1 minute read
Teachers Day Wishes in Hindi

शिक्षकों के कठिन परिश्रम, समर्पण और ज्ञान को सम्मानित करने के लिए हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य शिक्षकों के प्रति आदरपूर्वक भाव व्यक्त करना होता है, जो कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक प्रसिद्ध शिक्षक और दार्शनिक थे, जिन्होंने समाज को शिक्षा का महत्व बताया। इस ब्लॉग में आपके लिए Teachers Day Wishes in Hindi में दी गई हैं, जिन्हें आप शिक्षक दिवस पर अपने गुरु के साथ साझा कर सकते हैं।

शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं – Teachers Day Wishes in Hindi

शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं (Teachers Day Wishes in Hindi) पढ़ने के बाद आप इन्हें अपने गुरुओं के साथ साझा कर पाएंगे। शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं कुछ इस प्रकार हैं;

गुरु जी आप मेरे जीवन के आदर्श हैं, जो हमें सही मार्ग दिखाते हैं!
आपको शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु जी आपके ज्ञान ने मेरे जीवन को उन्नति का सुपथ दिखाया है, आप स्वस्थ रहें ऐसी मेरी कामना है।
आपको शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाने वाले परम आदरणीय गुरुवर आप सदा स्वस्थ रहें, ऐसी मेरी कामना है।आपको शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु जी आपने हमें केवल ज्ञान नहीं दिया, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाई है।
आपको शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जीवनभर मुझे ज्ञान का महत्व बताने वाले आदरणीय गुरु जी आपका ज्ञान ही मेरे लिए प्रेरणा का स्त्रोत है, आप सदा निरोगी रहें ऐसी मेरी कामना है।
आपको शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आदरणीय गुरु जी, आपके दिखाए मार्ग पर चलकर ही मैं सफलता के शीर्ष पर पहुंचा हूँ।
आपको शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं

शिक्षक उस दीपक के समान होते हैं, जो हमें अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं।
आपको शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु के बिना, हम जीवन की दिशा को निर्धारित नहीं कर सकते हैं। शिक्षक दिवस पर आदरणीय गुरुवर आपको प्रणाम!
आपको शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जिंदगी के हर मोड़ पर आपके ज्ञान ने ही मुझे सत्य का मार्ग दिखाया है, जिसके लिए मैं आभारी हूँ।
आपको शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

शिक्षा का मतलब केवल किताबों का ज्ञान पाना नहीं, बल्कि ज्ञान का आदान-प्रदान करना भी होता है और ये बात मुझे आपसे सीखने को मिली है।
आपको शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें : जानिए कब मनाया जाता है शिक्षक दिवस और क्या है इसका इतिहास?

शिक्षक दिवस पर आधारित विशेष संदेश – Teachers Day SMS in Hindi

शिक्षक दिवस पर आधारित विशेष संदेश (Teachers Day SMS in Hindi) आपके और आपके गुरुजनों के बीच के मजबूत रिश्ते को दर्शाने का काम करेंगे, ये विचार कुछ इस प्रकार हैं-

शिक्षक दिवस के इस खास मौके पर, आप जैसे महान शिक्षकों को दिल से धन्यवाद क्योंकि आपने ही हमारे जीवन को सही दिशा देने का काम किया है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु जी आपका ज्ञान और समर्पण हमें हमेशा सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मानव को सफलता की ऊँचाइयों तक पहुंचाने वाला एक गुरु ही होता है। मुझे गर्व है कि आप मेरे गुरुवर हैं, आप मेरी प्रेरणा हैं।शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

आदरणीय गुरु जी आपसे मिला स्नेह और मार्गदर्शन ही हमारे जीवन में खुशियों की सौगात लाया है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

आदरणीय गुरु जी मेरे जीवन को सही दिशा देने के लिए आपका आभार, मैं आपसे प्राप्त ज्ञान के आधार पर ही समाज में खूब यश कमाऊंगा ऐसा मुझे विश्वास है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु की डाट फटकार में भी शिष्यों की सफलता का ही राज छिपा होता है, गुरु जी मुझे हमेशा अपना स्नेह देने के लिए आपका आभार।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें : कैसे लिखें शिक्षक दिवस पर निबंध 100, 200 और 500 शब्दों में

संस्कृत में शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं – Happy Teachers Day Wishes in Sanskrit

इस शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर आप अपने आदरणीय गुरुजनों के साथ संस्कृत में लिखित विशेष शुभकामना संदेशों को साझा कर सकते हैं। संस्कृत में शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं (Happy Teachers Day wishes in Sanskrit) कुछ इस प्रकार हैं:

आचार्यदेवो भवः। आचार्याणां कृपया वयं सर्वे उन्नतिं प्राप्नुयाम।।
शिक्षक दिवसस्य शुभाशयाः।
आचार्य देवता के समान होते हैं। आचार्यों की कृपा से हम सभी उन्नति प्राप्त करें।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ!

विद्यया अमृतमश्नुते। आचार्याणां आशीर्वादेन जीवनस्य सर्वाणि अङ्गानि समृद्धिं प्राप्नुवन्ति।।
शिक्षक दिवसस्य शुभकामनाः।।
विद्या से अमृत प्राप्त होता है। आचार्यों के आशीर्वाद से जीवन के सभी अंग समृद्धि प्राप्त करते हैं।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ!

ज्ञानं दीप्यते यः आचार्येण, स एव भवति जीवनस्य प्रकाशः।
शिक्षक दिवसस्य शुभाशयाः।।
जिसे आचार्य से ज्ञान प्राप्त होता है, वही जीवन का प्रकाश बनता है। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ!
गुरुणां ज्ञानदीप्तिः सदा जीवने प्रकाशयतु।

शिक्षक दिवसस्य मंगलमयाः शुभकामनाः।।
गुरुओं की ज्ञान की ज्योति सदा जीवन में प्रकाशमान रहे। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ!
आचार्यस्य कृपया सर्वे जीवनं सुखमयम् अस्तु।
शिक्षक दिवसस्य शुभाशयाः।।
आचार्य की कृपा से सभी का जीवन सुखमय हो। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ!


गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः।।
शिक्षक दिवसस्य मंगलमयाः शुभकामनाः।
गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु और गुरु महेश्वर के समान हैं। गुरु साक्षात् परब्रह्म है, उन्हें प्रणाम करता हूँ।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ!

Happy Teachers Day Wishes in Sanskrit

विद्यां ददाति विनयं, विनयाद् याति पात्रताम्। शिक्षक दिवसस्य हार्दिकाः शुभाशयाः।।
ज्ञान विनय देता है, और विनय से पात्रता प्राप्त होती है। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ!

विद्या ददाति विनयं विनयाद् याति पात्रताम्। शिक्षक दिवसस्य हर्षपूर्णाः शुभकामनाः।।
विद्या विनय प्रदान करती है, और विनय से पात्रता मिलती है। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ!

विद्या विनयेन शोभते। शिक्षक दिवसस्य शुभकामनाः।।
ज्ञान विनय के साथ शोभा देता है। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ!

यह भी पढ़ें : शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर गुरु को समर्पित अनमोल विचार

हैप्पी टीचर्स डे विशेज – Happy Teachers Day Wishes in Hindi

हैप्पी टीचर्स डे विशेज (Happy Teachers Day Wishes in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं, जिन्हें आप अपने शिक्षकों के साथ साझा कर सकते हैं –

गुरु जी आपने मेरे जीवन के अंधकार को दूर करके इसमें ज्ञान का प्रकाश फैलाया है, इसके लिए आपका आभार।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ!

शिक्षक ही सही मायनों में हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं, इसके लिए हमें सदैव उनकी छत्रछाया में रहना चाहिए।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ!

गुरु जी आपकी शिक्षाएँ और मार्गदर्शन ही हमारे जीवन को सही दिशा दिखाती हैं, ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ!

आपके ज्ञान और शिक्षाओं ने हमें जीवन की हर चुनौती का सामना करना सिखाया है।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ!

आदरणीय गुरु जी पीड़ाओं में पलकर भी साहस के साथ काम करने का हुनर मुझे आप से मिला है।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ!

यह भी पढ़ें : शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर गुरु को परिभाषित करती कुछ पंक्तियाँ एवं अनमोल विचार

ट्रेंडिंग इवेंट से संबंधित आर्टिकल

गुरु गोबिंद सिंह जयंती के अवसर ऐसे दें बधाईयां!नए साल के अवसर पर भेजें ये बधाई संदेश
भारतीय सेना दिवस के शुभ अवसर पर शुभकामना संदेश!मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुभकामना संदेश!
लोहड़ी पर्व के शुभ अवसर पर शुभकामना संदेश!विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर शुभकामना संदेश!
बसंत पंचमी पर ऐसे दें अपने दोस्तों को बधाईयां!वैलेंटाइन डे पर प्रेम को परिभाषित करती बधाईयां!
भारतीय तटरक्षक दिवस पर ऐसे दें राष्ट्र को बधाईयां!Shaheed Diwas Wishes in Hindi 
Holika Dahan Wishes in HindiHappy Holi Wishes in Hindi
Vishwakarma Jayanti Wishes in HindiBasant Panchami Wishes in Hindi
Mahashivratri Wishes in HindiEid Mubarak Wishes in Hindi
Baisakhi Wishes in HindiChaitra Navratri Wishes in Hindi

आशा है कि आपको Teachers Day Wishes in Hindi पसंद आई होंगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*