Teachers Day Anchoring Script in Hindi : स्कूल में शिक्षक दिवस पर ऐसे करें मंच संचालन

1 minute read
Teachers Day Anchoring Script in Hindi

क्या आप इस बार अपने स्कूल में 5 सितंबर पर शिक्षक दिवस के आयोजन पर मंच का संचालन करने वाले हैं और आप अपनी शिक्षक दिवस मंच संचालन स्क्रिप्ट (Teachers Day Anchoring Script in Hindi) लिखने की तैयारी कर रहे हैं। तो यह ब्लॉग आपके लिए है जिसकी मदद से आप Teachers Day Anchoring Script in Hindi लिख सकते हैं और शिक्षक दिवस के आयोजन को और खास बना सकते हैं।

Teachers Day Anchoring Script in Hindi Sample 1 –शिक्षक दिवस पर मंच संचालन स्क्रिप्ट 

5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस पर स्कूल में होने वाले कार्यक्रम में शिक्षकों पर भाषण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि गतिविधियां शामिल है जिसमें मुख्य भूमिका निभाते हैं एंकर और उनकी Teachers Day Anchoring Script in Hindi जो विद्यार्थियों का ध्यान मंच की और खींचती है। इसी प्रकार की एक शिक्षक दिवस मंच संचालन स्क्रिप्ट यहां दी गई है : 

प्रारंभिक स्वागत : 

एंकर 1 : नमस्कार! आदरणीय मुख्य अतिथि महोदय, प्रधानाचार्य महोदय, सम्मानित शिक्षकगण, अभिभावकगण और मेरे प्रिय साथियों!

एंकर 2 : आज का दिन हर विद्यार्थी के लिए खास है क्योंकि यह दिन उन गुरुओं को समर्पित है, जिन्होंने हमें ज्ञान के मार्ग पर चलना सिखाया, हमारे जीवन में उजाला किया और हमें बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित किया।

शिक्षक दिवस का महत्व : 

एंकर 1 : 5 सितंबर का दिन हम सभी के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि आज हम शिक्षक दिवस मना रहे हैं। यह दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है, जो एक महान शिक्षक, दार्शनिक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति थे। उन्होंने अपने जीवन से यह संदेश दिया कि शिक्षा ही वह साधन है, जिससे हम समाज को सशक्त बना सकते हैं।

एंकर 2 :  शिक्षक, वह दीपक हैं जो अज्ञान के अंधकार को दूर कर ज्ञान की रोशनी फैलाते हैं। उनका मार्गदर्शन हमें जीवन के हर मोड़ पर सही दिशा दिखाता है। आज का यह कार्यक्रम उनके प्रति आभार प्रकट करने के लिए है।

कार्यक्रम की शुरुआत

एंकर 1 : तो आइए, अब हम अपने कार्यक्रम की शुरुआत करते हैं। सबसे पहले हम विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत के साथ इस कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करेंगे। 

एंकर 2 :  आइए तालियों के साथ स्वागत करें हमारे प्रतिभाशाली छात्रों का। 

(स्वागत गीत के बाद)

प्रथम प्रस्तुति :  

एंकर 1 :  वाह! क्या शानदार शुरुआत थी। धन्यवाद हमारे विद्यार्थियों को इस मधुर स्वागत गीत के लिए।

एंकर 2 : अब हम आगे बढ़ते हैं और देखते हैं हमारे विद्यार्थियों की अगली प्रस्तुति, जिसमें वे शिक्षक दिवस के महत्व को एक नाटक के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। तालियों के साथ स्वागत करें हमारे इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का। 

(नाटक के बाद)

एंकर 1 : यह नाटक वाकई दिल को छू लेने वाला था। इससे हमें यह समझने को मिला कि कैसे शिक्षक हमारे जीवन के हर पहलू को छूते हैं।

विशेष भाषण : 

एंकर 2 : अब मैं आमंत्रित करना चाहूंगा/चाहूंगी हमारे माननीय प्रधानाचार्य जी को, जो हमें शिक्षक दिवस के इस खास मौके पर अपने प्रेरणादायक विचारों से अवगत कराएंगे। कृपया जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत करें।

(प्रधानाचार्य जी का भाषण)

सांस्कृतिक कार्यक्रम : 

एंकर 1 :  अब समय आ गया है एक और शानदार प्रस्तुति का। हमारे विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र एक खूबसूरत नृत्य प्रस्तुति देने जा रहे हैं, जो इस दिन को और भी खास बना देगी। तालियों के साथ स्वागत करें…  

(नृत्य प्रस्तुति के बाद)

एंकर 2 : क्या अद्भुत प्रस्तुति थी! इस नृत्य ने वास्तव में शिक्षक दिवस की भावना को और भी गहरा कर दिया। धन्यवाद हमारे कलाकारों को।

सम्मान समारोह :  

एंकर 1 : अब हम उस क्षण की ओर बढ़ रहे हैं जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतजार था। आज के इस विशेष अवसर पर हम हमारे विद्यालय के सम्मानित शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित करने जा रहे हैं।

एंकर 2 : हमारे पहले सम्मानित शिक्षक हैं… (शिक्षक का नाम)। इन्हें शिक्षा के क्षेत्र में इनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है। कृपया मंच पर आएं और सम्मान प्राप्त करें।

(सम्मान समारोह के बाद)

एंकर 1 : हमारे सभी शिक्षकों को दिल से धन्यवाद। आप सबका मार्गदर्शन हमारे लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा।

(समापन)

एंकर 2 : आज का यह कार्यक्रम हमारे सभी शिक्षकों के सम्मान में था और हमें उम्मीद है कि हमने आपको वह सम्मान देने में सफल रहे हैं जो आप सभी के योग्य हैं। 

एंकर 1 : हम आशा करते हैं कि आप सभी को यह कार्यक्रम पसंद आया होगा। धन्यवाद हमारे सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, और दर्शकों का, जिन्होंने इसे सफल बनाने में योगदान दिया। शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

Teachers Day Anchoring Script in Hindi Sample 2 – शिक्षक दिवस पर मंच संचालन स्क्रिप्ट

शिक्षक दिवस पर मंच संचालन स्क्रिप्ट आप इस तरह से भी तैयार कर सकते हैं और शिक्षक दिवस के रंगारंग कार्यक्रम में चार चाँद लगा सकते हैं : 

प्रारंभिक स्वागत

एंकर 1 : नमस्कार और शुभ प्रभात! आदरणीय प्रधानाचार्य जी, सम्मानित शिक्षकगण, और मेरे प्यारे साथियों! आज का यह दिन बेहद खास है क्योंकि आज हम उस व्यक्ति का सम्मान करने के लिए एकत्र हुए हैं जो हमारे जीवन को सही दिशा दिखाते हैं, हमारे सपनों को पंख देते हैं – हमारे प्रिय शिक्षक!

एंकर 2 : सही कहा! आज का यह दिन हमें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के रूप में मनाने का सौभाग्य प्राप्त होता है, जिन्होंने शिक्षा के माध्यम से समाज को बदलने का सपना देखा और उसे साकार करने का मार्ग दिखाया। 

एंकर 1 : अब हमारे विद्यालय के छात्र/छात्राएँ एक गीत प्रस्तुत करेंगे, जो हमारे शिक्षकों को समर्पित है।

प्रथम प्रस्तुति: स्वागत गीत

(स्वागत गीत के बाद)

एंकर 2 : धन्यवाद हमारे प्यारे छात्रों को इस दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति के लिए। अब हम अपने अगले कार्यक्रम की ओर बढ़ते हैं।

दूसरी प्रस्तुति : प्रेरणादायक नाटक

एंकर 1 : अब हमारे छात्र एक प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत करेंगे, जिसमें शिक्षक के जीवन में महत्व को दिखाया जाएगा।

एंकर 2 : तो आइए, जोरदार तालियों से स्वागत करें। 

(नाटक के बाद)

एंकर 1 : वाह! यह नाटक वाकई दिल को छू लेने वाला था। 

एंकर 2 : सच में, इस नाटक ने हमें यह सिखाया कि एक शिक्षक का हमारे जीवन में क्या महत्व होता है। 

प्रधानाचार्य का संबोधन

एंकर 1 : अब हम अपने सम्माननीय प्रधानाचार्य जी को आमंत्रित करना चाहेंगे, जो आज के इस विशेष अवसर पर अपने प्रेरणादायक विचारों से हमें संबोधित करेंगे। 

(प्रधानाचार्य जी का भाषण)

एंकर 2 : धन्यवाद प्रधानाचार्य जी, आपके प्रेरणादायक शब्दों के लिए। अब हम आगे बढ़ते हैं एक और शानदार प्रस्तुति की ओर। 

(नृत्य/संगीत कार्यक्रम प्रस्तुति) 

एंकर 1 : तो आइए, तालियों के साथ स्वागत करें छत्रों का।

(नृत्य/संगीत कार्यक्रम के बाद)

एंकर 2 : तो ये थी हमारे छात्रों द्वारा एक शानदार प्रस्तुति। 

सम्मान समारोह (शिक्षकों को सम्मानित करना)

एंकर 1 : अब समय आ गया है उन विशेष शिक्षकों को सम्मानित करने का, जिन्होंने अपने समर्पण और प्रयास से हमारे जीवन को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

(सम्मान समारोह के बाद)

एंकर 2 : हमारे सभी शिक्षकों का तहे दिल से धन्यवाद। आपका मार्गदर्शन हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा।

(अंतिम धन्यवाद और समापन)

शिक्षक दिवस पर मंच संचालन हेतु शायरी

शिक्षक दिवस मंच संचालन स्क्रिप्ट (Teachers Day Anchoring Script in Hindi) में आप कुछ लोकप्रिय शायरियों को शामिल कर सकते हैं जिनमें से कुछ हैं  : 

1. ज्ञान का संग्रह, बुद्धि का विकास,

आपके मार्गदर्शन से हुआ है विकास।

शिक्षक आप हमारे जीवन का प्रकाश,

आपके आशीर्वाद से मिलेगा सफलता का आकाश।


2. शिक्षक का प्यार अनमोल होता है,

हमेशा हमारे साथ रहता है।

शिक्षक के बिना कोई भी सफल नहीं होता,

उनके योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए।


3. शिक्षक का जीवन पवित्र होता है,

हमारे भविष्य का निर्माण करता है।

आपके त्याग और समर्पण के लिए,

हम सदा आपके आभारी रहेंगे।


4. आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना

आप ही को हमने गुरु है माना,

सीखा है सब कुछ आपसे हमने,

कलम का मतलब आपसे है जाना।

सम्बंधित आर्टिकल्स

शिक्षक दिवसगुरु को परिभाषित करती कुछ पंक्तियाँ
शिक्षक दिवस पर निबंधकैसे बनाएँ अपने टीचर के लिए प्यारा सा कार्ड
शिक्षक दिवस पर आधारित अनमोल विचारअपने ‘पसंदीदा शिक्षक’ पर स्टूडेंट्स ऐसे लिखें निबंध

उम्मीद है, Teachers Day Anchoring Script in Hindi आपके लिए मददगार रही होगी। ट्रेंडिंग इवेंट के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*