Maharana Pratap Books : महाराणा प्रताप पर लिखीं किताबें कौन सी हैं? यहां देखें पूरी लिस्ट

1 minute read
Maharana Pratap Books in Hindi (1)

महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 में राजस्थान में हुआ था। वह एक शाही परिवार से थे और दुश्मनों से लड़ने और अपने राज्य की रक्षा करने में अपने कौशल के लिए जाने जाते थे। हालात कठिन होने पर भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और हमेशा अपने लोगों और अपने गौरव की रक्षा के लिए संघर्ष किया। इसीलिए उन्हें इतिहास के सबसे बहादुर योद्धाओं में से एक के रूप में याद किया जाता है। महाराणा प्रताप की बहादुरी के कारण उनपर कई किताबें भी लिखीं गई, जिसे इस ब्लॉग Maharana Pratap Books in Hindi में बताया गया है। 

महाराणा प्रताप के बारे में 

प्रताप सिंह, जिन्हें लोकप्रिय रूप से महाराणा प्रताप के नाम से जाना जाता है। महाराणा प्रताप सिंह मेवाड़ के 13वें महाराणा थे, जो मुगल साम्राज्य के खिलाफ अपनी बहादुरी और उत्साही रक्षा के लिए जाने जाते थे। वह भारत के सबसे बहादुर राजपूत शासकों में से एक थे, जिन्होंने 35 वर्षों तक राजस्थान के मेवाड़ पर शासन किया। जबकि अन्य राजपूत शासकों ने अकबर की सर्वोच्चता को स्वीकार कर लिया था। 

यह भी पढ़ें : Facts About Maharana Pratap in Hindi : जानें महाराणा प्रताप से जुड़े रोचक तथ्य 

Maharana Pratap Books in Hindi

महाराणा प्रताप पर लिखीं गई पुस्तकें यहाँ दी गयी हैं :  

संख्या पुस्तकेंलिंक
1MAHARANA PRATAP यहाँ से खरीदें
2Bharat Ka Veer Yoddha Maharana Pratap (The Immortal Maharana Pratap Mewar’s Rebel King) यहाँ से खरीदें
3MAHARANA PRATAP By RIMA HOOJA यहाँ से खरीदें
4The Immortal Maharanaयहाँ से खरीदें
5Aravali Ka Martand (Maharana Pratap ki Atmakatha)यहाँ से खरीदें
6MAHARANA : Thousand Years Crusadeयहाँ से खरीदें

  सम्बंधित ब्लोग्स 

Books of Khushwant Singh in Hindiराममनोहर लोहिया की किताबें कौन सी हैं?
फणीश्वर नाथ रेणु की किताबेंAmbedkar Books in Hindi 
महावीर प्रसाद द्विवेदी की किताबेंरविंद्र नाथ टैगोर की प्रमुख रचनाएं कौन सी हैं?

FAQs 

महाराणा प्रताप कहाँ के राजा थे?

उदयपुर, मेवाड़ में भिल्ल सिसोदिया राजवंश के राजा थे। 

महाराणा प्रताप का जन्म कब हुआ था?

9 मई 1540 

महाराणा प्रताप की मृत्यु कब हुई थी?

19 जनवरी 1597 

महाराणा प्रताप की पत्नी कितनी थी?

14 पत्नियां

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको Maharana Pratap Books in Hindi पता चली होंगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*