अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस एक ऐसा दिन है, जो समाज में चाय के वैश्विक महत्व के बारे में जागरूक तो करता है ही, साथ ही इस दिन चाय उद्योग के सतत विकास को बढ़ावा देने का काम किया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस का इतिहास बड़ा दिलचस्प है कि वर्ष 2015 में भारत सरकार द्वारा संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन के समक्ष आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद पहली बार 21 मई 2020 को आधिकारिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मनाया गया, जिसके बाद से हर साल 21 मई को अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप को International Tea Day Quotes in Hindi पढ़ने का अवसर मिलेगा, जो चाय उद्योग के विकास की पैरवी करेंगे।
This Blog Includes:
अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस पर प्रेरक कथन – International Tea Day Quotes in Hindi
अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस पर प्रेरक कथन पढ़कर आप चाय प्रेमियों को ये स्वलिखित प्रेरक कथन साझा कर सकते हैं। International Tea Day Quotes in Hindi में नीचे दिए गए हैं-
- मुसीबतों में मुस्कुराना है, एक कप चाय पीकर चुस्ती को अपनाना है।
- ज़िंदगी चाय की तरह है, जिसके हर घूँट का एक अलग ही स्वाद है।
- चाय की हर चुस्की की एक अलग कहानी होती है, यही कहानियां संसार को सकारात्मकता से भर देते हैं।
- चाय की महक से आँगन महकता है, चाय की चुस्की ही सपनों को नया आयाम देती है।
- चाय का स्वाद खुशियों के ख्वाबों को जन्म देता है, चाय का स्वाद चर्चाओं को नया आकार देता है।
- चाय की प्याली के आगे दुखों को दरकिनार करके तो देखिए, इससे बड़ा सुख कहाँ ही कहीं होगा।
- चाय विचारों को नया स्वरुप देकर मानव को रचनात्मक बनाती है।
यह भी पढ़ें : नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरी
चाय प्रेमियों पर आधारित विचार – Tea Lover Quotes in Hindi
चाय प्रेमियों पर आधारित विचार चाय प्रेमियों का सम्मान बढ़ाने का प्रयास करेंगे, ये सुविचार स्वलिखित हैं। Tea Lover Quotes in Hindi में नीचे दिए गए हैं-
- ढलती शाम का खूबसूरत नज़ारा हो, मैं और तुम साथ हों और हाथों में चाय का प्याला हो।
- चाय से हुई मोहब्बत एक खूबसूरत मोहब्बत है, जिसने मेरी मुलाकात हर दफा मुझसे करवाई।
- एक चाय का प्याला मानव के मध्य पनपे मतभेदों का अंत करने में सक्षम होता है।
- एक कप चाय कई अनकहे और अनोखे जज़्बातों का बेहतरीन संगम है।
- चाय प्रेमी होना अपने आप में एक अलग एहसास, यही एहसास हमारी एक अलग पहचान बनाता है।
- चाय की हर चुस्की से हम ऐसी अनुभूति करते हैं, जो हमारे सुखद अनुभव को बढ़ाने का प्रयास करती है।
- चाय की हर एक चुस्की में सारी समस्याओं का समाधान छुपा होता है।
यह भी पढ़ें : सफलता पर आधारित प्रेरक विचार, जो आपको प्रेरणा से भर देंगे!
चाय पर कुछ बेहतरीन कोट्स – Chai Quotes in Hindi
चाय कोट्स इन हिंदी के माध्यम से हम चाय के महत्व के बारे में जान पाएंगे, International Tea Day Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:
- चाय की हर चुस्की में एक सुकून छिपा है, एक बार इस ख़ुशी को महसूस तो करें।
- चाय के बागानों में कई किस्से और कहानियां आज भी जीवंत हैं।
- चाय में उबाल और रिश्तों में बबाल न हो, तो जीवन जीने में आनंद नहीं आता है।
- चाय पर जन्मी चर्चाओं का सार बेहद ही गहरा होता है, जो किसी आत्ममंथन के समान है।
- एक कप चाय कई विवादों को मिटाने में सक्षम होती है।
यह भी पढ़ें : पढ़िए बिपिन चंद्र पाल के प्रेरक कथन, जो आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे!
महान हस्तियों द्वारा चाय पर प्रेरक कथन
महान हस्तियों द्वारा चाय पर प्रेरक कथन पढ़कर आपको चाय का महत्व जानने को मिलेगा। International Tea Day Quotes in Hindi में कुछ इस प्रकार हैं:
- चाय एक पेय नहीं है, बल्कि एक समारोह है, दिन की उथल-पुथल में शांति का एक क्षण – अज्ञात
- जहां चाय है, वहीं आशा है। – आर्थर विंग पिनेरो
- एक कप चाय शांति का कप है। – शोशित्सु सेन
- दुनिया का शोर-शराबा भूलने के लिए चाय पी जाती है। – टीएन यिहेंग
- चाय उस तिजोरी की जादुई चाबी है, जहां मेरा दिलो दिमाग रखा हुआ है। – फ्रांसिस हार्डिंग
- मुझे किसी भी तरह से अमरता में दिलचस्पी नहीं है, बल्कि केवल चाय के स्वाद में दिलवस्पी है। -तू तुंग
- चाय का समय धीमा होने, पीछे हटने और अपने परिवेश की सराहना करने का एक मौका है। – लेटिटिया बाल्ड्रिगे
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस के अवसर पर International Tea Day Quotes in Hindi in Hindi को पढ़ने का अवसर मिला होगा, ये विचार स्वलिखित हैं जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों को चाय के महत्व के बारे में समझाना है। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।